scorecardresearch
 

राकेश झुनझुनवाला ने यहां लगाए थे हजारों करोड़, जोरदार उछला कंपनी का शेयर

तिमाही के रिजल्ट के बाद आज टाइटन के शेयर 6 फीसदी तक उछले. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में टाइटन के शेयरों में और भी तेजी नजर आ सकती है. सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाइटन कंपनी की बिक्री में 18 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है.

Advertisement
X
राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटो)
राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटो)

दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन कंपनी (Titan) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी पर अपनी सबसे बड़ी रकम निवेश की थी. तिमाही के रिजल्ट के बाद आज टाइटन के शेयर 6 फीसदी तक उछले. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में टाइटन के शेयरों में और भी तेजी नजर आ सकती है. सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाइटन कंपनी की बिक्री में 18 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. इसके बाद आज इसके शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. घड़ी और वियरेबल्स सेगमेंट में साल-दर-साल के आधार 20 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

Advertisement

टाइटन में बड़ा निवेश

62 वर्ष की आयु में 14 अगस्त 2022 को राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया था. उन्हें  'बिग बुल' और 'इंडियाज वारेन बफेट' के नाम से भी शेयर मार्केट की दुनिया में जाना जाता था.  जून तिमाही के अंत में झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा के पास टाइटन में 5.10 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. शुक्रवार को टाइटन का मार्केट कैप 2.42 लाख करोड़ रुपये है. इस तरह कंपनी में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की शेयरों की वैल्यू 12,200 करोड़ रुपये के आसपास है. 

एक हजार करोड़ से अधिक की बढ़त

30 जून तक टाइटन में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की शेयरों की वैल्यू 11,086.9 करोड़ रुपये के आसपास थी. तीन महीने भीतर ही शेयरों की वैल्यू में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की ग्रोथ दर्ज की गई है. जून की तिमाही में कंपनी का मार्केट कैप 2.19 लाख करोड़ रुपये रहा था

Advertisement

आज ये है शेयर का हाल

शुक्रवार को टाइटन का शेयर 2,690 रुपये पर ओपन हुआ और 2,745 रुपये तक पहुंचा. इस तरह आज इसके शेयरों में 6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है. फिलहाल इसके शेयर पांच फीसदी की बढ़त के साथ 2,721 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे हैं. 

टाइटन पर खेला था बड़ा दांव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2002-03 में राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन के शेयर सिर्फ 3 रुपये की औसत कीमत पर खरीदे थे. वर्तमान में टाइटन के शेयर (Titan Stocks) 2700 रुपये से अधिक पर ट्रेड कर रहे हैं. इस कंपनी के शेयरों से मिले जबर्दस्त मुनाफे के बाद ही झुनझुनवाला का नाम शेयर बाजार में बिग बुल के नाम से मशहूर हो गया. 


Advertisement
Advertisement