scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: चांदी के कीमत में भारी उछाल, सोना भी हुआ महंगा, जानेें आज का भाव

Gold-Silver Rate Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक आज यानी 07 अक्टूबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 40 रुपये का इजाफा देखा गया. वहीं, चांदी का भाव भी 494 रुपये की बढ़त के साथ 61078 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Latest Updates Today 07 October 2021
Gold-Silver Price Latest Updates Today 07 October 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोना-चांदी की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
  • त्योहार के सीजन में सोना-चांदी हुआ महंगा

Gold-Silver Price Latest Updates Today 07 October 2021: शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही त्योहारी सीजन का आगमन हो गया है. दशहरा और दीपावली का पर्व भी आने वाला है. ऐसे में आने दिनों में भारतीय सर्राफा बाजार में ठीक-ठाक भीड़ देखने को मिल सकती है. जिसका असर सोना-चांदी के कीमतों पर भी पड़ सकता है. भारतीय सर्राफा बाजार में सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी आज गुरुवार को सोना-चांदी दोनों के कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.आपको बता दें इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत से ही सोना-चांदी (Gold-Silver Rate) की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक आज यानी 07 अक्टूबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट में 40 रुपये का इजाफा देखा गया. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट 46885 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, चांदी 494 रुपये उछाल के साथ 61078 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है.

  शुद्धता  गुरुवार सुबह का भाव गुरुवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 46885 46918
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  46697 46730
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  42947 42977
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  35164 35189
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27428 27447
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  61078 61385

बुधवार को क्या था रेट?

बुधवार सुबह सोना-चांदी के कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन शाम में सुबह के मुकाबले दोनों के कीमतों में मामूली उछाल देखने को मिला था. जहां 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट शाम में 46845 पर जाकर बंद हुआ था तो वहीं, चांदी का भाव बढ़कर 60584 रुपये प्रतिकिलो हो गई थी.

Advertisement
Gold-Silver Price Latest Updates Today 07 October 2021

जानिए शाम को क्या रहा सोना-चांदी का रेट

शाम के वक्त सोना-चांदी के कीमतों में सुबह के मुकाबले उछाल देखने को मिला. जहां 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट शाम में 46918 पर बंद हुआ, वहीं , 999 शुद्धता वाले चांदी का भाव 307 रुपये बढ़कर 61385 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गया.

आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी सोने-चांदी की मान्यता पूरे देश में हैं. हालांकि, बाजार में धातुओं पर जीएसटी लगने के बाद धातुओं के रेट ऊपर नीचे हो सकते हैं. यही वजह है कि बाजार का रेट कभी-कभी इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के द्वारा जारी कीमतों से अलग होता है. 

शनिवार-रविवार को नहीं जारी होते रेट

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?

वहीं, ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.  

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement