scorecardresearch
 

ऐसा गिरा बाजार, Reliance-TCS समेत देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों को तगड़ा झटका!

M-cap Top-10 Company: बीते हफ्ते शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई थी. जिसके आंकड़े अब सामने आए हैं. आंकड़ों को देखें तो सभी कंपनियों के मार्केट कैप घटे हैं. शेयर बाजार में लिस्टेड देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई है.

Advertisement
X
भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट
भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज की एम-कैप में 40,974.25 करोड़ रुपये की गिरावट

बीते हफ्ते शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई थी. जिसके आंकड़े अब सामने आए हैं. आंकड़ों को देखें तो सभी कंपनियों के मार्केट कैप घटे हैं. शेयर बाजार में लिस्टेड देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई है. मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी 10 कंपनियों के मार्केट कैप संयुक्त रूप से 2.53 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घटे हैं. 

Advertisement

M-cap Top-10 Company: पिछले हफ्ते बेंचमार्क इंडेक्स (Index) में लगभग 4 फीसदी की कमी देखी गई, क्योंकि FPI ने लार्ज-कैप (Large Cap) और चुनिंदा मिड-कैप I(Mid-Cap) में मुनाफावसूली की. इस दौरान सेंसेक्स 2,185.85 अंक या 3.57 प्रतिशत टूटा जबकि निफ्टी 638.60 अंक या 3.49 प्रतिशत लुढ़क गया. 

मार्केट कैप में भारी गिरावट 

बाजार में सुस्ती के रुझान को दर्शाते हुए देश की टॉप-10 फर्मों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) पिछले सप्ताह के दौरान 2,53,394.63 करोड़ रुपये कम हुआ. कॉरपोरेट जगत की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की एम-कैप 40,974.25 करोड़ रुपये गिरकर 16,76,291.69 करोड़ रुपये हो गई. 

वहीं, आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों- TCS और इंफोसिस टेक्नोलॉजीज को अपने संचयी बाजार पूंजीकरण से कुल मिलाकर 1,09,498.10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इसके साथ ही टीसीएस की एम-कैप 14,18,530.72 करोड़ रुपये हो गया जबकि इंफोसिस की 7,51,144.40 करोड़ रुपये हो गई.

Advertisement

बैंकों के शेयरों में भारी गिरावट

इनके अलावा, देश के बड़े बैंक Hdfc Bank, ICICI Bank और SBI ने अपने बाजार पूंजीकरण में 29,239.04 करोड़ रुपये का संचयी कमी देखी. HDFC बैंक का मूल्यांकन 13,563.15 करोड़ रुपये घटकर 8,42,876.13 करोड़ रुपये रहा. वहीं, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार पूंजीकरण 4,863.91 करोड़ रुपये घटकर 4,48,729.47 करोड़ रुपये और ICICI Bank का बाजार पूंजीकरण 10,811.98 करोड़ रुपये घटकर 5,58,699.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मूल्यांकन 9,938.77 करोड़ रुपये घटकर 5,45,622.08 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 27,653.67 करोड़ रुपये घटकर 4,45,033.13 करोड़ रुपये रह गया. इनके अलावा HDFC का मूल्यांकन 22,003.75 करोड़ रुपये घटकर 4,69,422.38 करोड़ रुपये रहा. 

वहीं, टेलीकॉम प्रमुख भारती एयरटेल (Airtel) ने भी अपने बाजार मूल्यांकन से 14,087.05 करोड़ रुपये की गिरावट देखी. इसके साथ ही, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण3,81,723.36 करोड़ रुपये रहा. 

टॉप-10 फर्मों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊपर है. इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा है.

 

Advertisement
Advertisement