scorecardresearch
 
Advertisement

Top Business News: चीन भारत से खूब मंगा रहा है सामान, पढ़ें बिजनेस जगत की बड़ी खबरें

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 सितंबर 2020, 6:28 PM IST

चालू वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल-जुलाई में भारत के कुल निर्यात में 30 फीसद की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन चीन होने वाले निर्यात में इस अवधि में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 30.70 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की है. वहीं इस साल अप्रैल-जुलाई में चीन से होने वाले आयात में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 29.20 फीसद की गिरावट रही.

भारत-चीन व्यापार (Photo: File) भारत-चीन व्यापार (Photo: File)

हाइलाइट्स

  • अप्रैल-जुलाई के बीच चीन निर्यात में बढ़ोतरी
  • इस दौरान भारत आयात में 29.20 फीसदी की गिरावट
  • गलवान घाटी में हिंसा के बाद भारत-चीन में तनाव
  • आरबीआई ने कहा- आर्थिक चुनौतियों में धीरे-धीरे सुधार
6:28 PM (4 वर्ष पहले)

31 दिसंबर तक GST रिटर्न भरने की समयसीमा बढ़ाने की मांग

Posted by :- Amit kumar Dubey

आईसीएआई ने जीएसटी काउंसिल को पत्र लिखकर वित्त वर्ष 2018-19 के लिए जीएसटी का सालाना रिटर्न भरने की समसीमा तीन महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर करने का आग्रह किया है. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए सालाना जीएसटी रिटर्न भरने की समयसीमा 30 सितंबर है.
 

5:35 PM (4 वर्ष पहले)

एसबीआई ने ब्याज दरों पर चलाई कैंची

Posted by :- Amit kumar Dubey

एसबीआई ने एक साल से लेकर दो साल से कम की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर में 0.20 फीसदी की कटौती की है. अब 1 साल से अधिक और 2 साल से कम की FD पर इस बैंक में 4.90 फीसद का ब्याज मिलेगा. जबकि इससे पहले बैंक 5.10 फीसद ब्याज दे रहा था. नई ब्याज दरें 10 सितंबर से लागू हो गई हैं.

4:05 PM (4 वर्ष पहले)

सब्जियों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी, टमाटर 100 रुपये के करीब

Posted by :- Amit kumar Dubey

दिल्ली और एनसीआर में रहने वालों पर इन दिनों महंगाई की मार पड़ रही है. सबसे ज्यादा परेशानी हर रोज किचन में इस्तेमाल होने वाले आलू, प्याज और टमाटर ने बढ़ाई है. थोक से लेकर खुदरा बाजारों में पिछले कुछ हफ्तों में इन तीनों की कीमतों में 30 से लेकर 50 फीसदी तक उछाल आया है.

Photo: File

 

3:19 PM (4 वर्ष पहले)

लॉकडाउन में छूट से अब घटेगी खुदरा महंगाई दर: CEA

Posted by :- Amit kumar Dubey

मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) केवी सुब्रमण्यम ने भरोसा जताया है कि लॉकडाउन में ढील के बाद अब आने वाले दिनों में खुदरा महंगाई दर में गिरावट आएगी. उन्होंने कहा कि सप्लाई चेन बाधित होने से मुद्रास्फीति बढ़ी है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 6.93 प्रतिशत हो गई है. 

Advertisement
12:40 PM (4 वर्ष पहले)

6 कंपनियों का मार्केट कैप घटा, रिलायंस को सबसे ज्यादा फायदा

Posted by :- Amit kumar Dubey

शेयर बाजार की टॉप-10 में से 4 कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते  3,01,847.99 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सबसे ज्यादा रिलायंस इंडस्ट्रीज का फायदा हुआ. जबकि HDFC बैंक, HDFC, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक और ITC का मार्केट कैप घटा है.
 

10:54 AM (4 वर्ष पहले)

रविवार को तेल की कीमतों में बदलाव नहीं 

Posted by :- Amit kumar Dubey

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. रविवार को तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 81.86 रुपये और डीजल 72.93 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है.

Photo: File
10:21 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी आज बांका में स्थापित गैस बॉटलिग प्लांट का करेंगे उद्घाटन

Posted by :- Amit kumar Dubey

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के बांका में स्थापित गैस बॉटलिग प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसके चालू होने से बिहार में बॉटलिग प्लांट की वार्षिक क्षमता 390 से बढ़कर 510 टीएमटी हो जाएगी. यहां से प्रतिदिन 40 हजार गैस सिलेंडरों की आपूर्ति होगी.

9:52 AM (4 वर्ष पहले)

ईरान की मुद्रा में ऐतिहासिक गिरावट

Posted by :- Amit kumar Dubey

ईरान की मुद्रा में गिरावट का दौर जारी है. शनिवार को डॉलर के मुकाबले ईरानी रियाल ने ऐतिहासिक निचला स्तर छू लिया. जून के बाद से डॉलर के मुकाबले ईरान की मुद्रा में 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. एक डॉलर 2,62,000 ईरानी रियाल के बराबर हो चुका है.

9:43 AM (4 वर्ष पहले)

अप्रैल से जुलाई के बीच चीन को निर्यात में 30.70% की बढ़ोतरी

Posted by :- Amit kumar Dubey

चालू वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल-जुलाई में भारत के कुल निर्यात में 30 फीसद की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन चीन होने वाले निर्यात में इस अवधि में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 30.70 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की है. वहीं इस साल अप्रैल-जुलाई में चीन से होने वाले आयात में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 29.20 फीसद की गिरावट रही.

तनाव के बीच चीन मंगा रहा है सामान
Photo: File
Advertisement
Advertisement