आईसीएआई ने जीएसटी काउंसिल को पत्र लिखकर वित्त वर्ष 2018-19 के लिए जीएसटी का सालाना रिटर्न भरने की समसीमा तीन महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर करने का आग्रह किया है. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए सालाना जीएसटी रिटर्न भरने की समयसीमा 30 सितंबर है.
एसबीआई ने एक साल से लेकर दो साल से कम की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर में 0.20 फीसदी की कटौती की है. अब 1 साल से अधिक और 2 साल से कम की FD पर इस बैंक में 4.90 फीसद का ब्याज मिलेगा. जबकि इससे पहले बैंक 5.10 फीसद ब्याज दे रहा था. नई ब्याज दरें 10 सितंबर से लागू हो गई हैं.
दिल्ली और एनसीआर में रहने वालों पर इन दिनों महंगाई की मार पड़ रही है. सबसे ज्यादा परेशानी हर रोज किचन में इस्तेमाल होने वाले आलू, प्याज और टमाटर ने बढ़ाई है. थोक से लेकर खुदरा बाजारों में पिछले कुछ हफ्तों में इन तीनों की कीमतों में 30 से लेकर 50 फीसदी तक उछाल आया है.
मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) केवी सुब्रमण्यम ने भरोसा जताया है कि लॉकडाउन में ढील के बाद अब आने वाले दिनों में खुदरा महंगाई दर में गिरावट आएगी. उन्होंने कहा कि सप्लाई चेन बाधित होने से मुद्रास्फीति बढ़ी है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 6.93 प्रतिशत हो गई है.
शेयर बाजार की टॉप-10 में से 4 कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते 3,01,847.99 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सबसे ज्यादा रिलायंस इंडस्ट्रीज का फायदा हुआ. जबकि HDFC बैंक, HDFC, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक और ITC का मार्केट कैप घटा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. रविवार को तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 81.86 रुपये और डीजल 72.93 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के बांका में स्थापित गैस बॉटलिग प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसके चालू होने से बिहार में बॉटलिग प्लांट की वार्षिक क्षमता 390 से बढ़कर 510 टीएमटी हो जाएगी. यहां से प्रतिदिन 40 हजार गैस सिलेंडरों की आपूर्ति होगी.
ईरान की मुद्रा में गिरावट का दौर जारी है. शनिवार को डॉलर के मुकाबले ईरानी रियाल ने ऐतिहासिक निचला स्तर छू लिया. जून के बाद से डॉलर के मुकाबले ईरान की मुद्रा में 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. एक डॉलर 2,62,000 ईरानी रियाल के बराबर हो चुका है.
चालू वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल-जुलाई में भारत के कुल निर्यात में 30 फीसद की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन चीन होने वाले निर्यात में इस अवधि में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 30.70 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की है. वहीं इस साल अप्रैल-जुलाई में चीन से होने वाले आयात में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 29.20 फीसद की गिरावट रही.