scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: लोन मोरेटोरियम पर केंद्र ने SC से कहा- नहीं दे सकते और ज्यादा राहत

aajtak.in | नई द‍िल्‍ली | 10 अक्टूबर 2020, 7:23 PM IST

लोन मोरेटोरियम मामले में केंद्र सरकार और ज्‍यादा राहत देने के मूड में नहीं है. दरअसल, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से स्‍पष्‍ट तौर पर कहा है कि अब हम नई राहत नहीं दे सकते हैं. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा कि पॉलिसी सरकार का डोमेन है और कोर्ट को इसमें दखल नहीं देना चाहिए. हलफनामे के मुताबिक पहले से ही सरकार ने वित्तीय पैकेजों के माध्यम से राहत की घोषणा की थी, और ज्यादा जोड़ना संभव नहीं है. बता दें कि पिछले सप्ताह ही केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि वो 2 करोड़ रुपये तक के लोन पर देय 'ब्याज पर ब्याज' को माफ करने के लिए तैयार है. पढ़ें, ब‍िजनेस जगत की बड़ी खबरें..

सुप्रीम कोर्ट में सरकार का हलफनामा  सुप्रीम कोर्ट में सरकार का हलफनामा

हाइलाइट्स

  • लोन मोरेटोरियम पर सरकार का हलफनामा
  • केंद्र ने कहा कि ज्‍यादा राहत अब संभव नहीं
  • 2 करोड़ तक के लोन पर राहत को तैयार
  • केंद्र ने कहा कि कोर्ट इस मामले में दखल न दे
7:23 PM (4 वर्ष पहले)

बुरा वक्त बीत गया, उम्मीद से ज्यादा तेजी से होगा आर्थिक सुधार

Posted by :- deepak kumar

आवास ऋण का कारोबार करने वाली वित्तीय कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के सीईओ केकी मिस्त्री ने शनिवार को कहा कि सबसे बुरा वक्त पीछे छूट चुका है और आर्थिक सुधार की गति उम्मीद से अधिक तेज है. उन्होंने कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान वृद्धि इससे पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले बेहतर रह सकती है. साथ ही उन्होंने जोड़ा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने अपना लचीलापन साबित किया है. 


 

4:06 PM (4 वर्ष पहले)

विदेश में रहते हुए भी ड्राइविंग लाइसेंस करा सकेंगे रिन्यू

Posted by :- deepak kumar

अब विदेश में रहने के दौरान भी आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का आसानी से रिन्‍यूल करा सकेंगे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने विदेश में रहने के दौरान ऐसे नागरिकों के अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (आईडीपी) की अवधि समाप्त होने पर रिन्‍यू (नवीनीकरण) की प्रक्रिया को और सरल बनाने की तैयारी की है. इसके लिए केन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम, 1989 में संशोधन का प्रस्ताव है. संशोधन के लिए मंत्रालय ने लोगों से सुझाव भी मांगे हैं. 

3:52 PM (4 वर्ष पहले)

सूचीबद्धता समाप्ति के करीब पहुंची वेदांता 

Posted by :- deepak kumar

वेदांता लिम‍िटेड भारतीय शेयर बाजारों से अपनी सूचीबद्धता समाप्त करने के करीब पहुंच गई है. प्रवर्तकों को बायबैक प्रोग्राम के अंतिम दिन कुल मिलाकर 137.74 करोड़ शेयर की पेशकश मिली है. उद्योगपति अनिल अग्रवाल की कंपनी की सूचीबद्धता समाप्त करने को लेकर सार्वजनिक शेयरधारकों के पास मौजूद कुल 169.73 करोड़ शेयरों में से 134 करोड़ शेयर की पेशकश होना जरूरी था लेकिन जो पेशकश आयी है, वह इस संख्या से अधिक है.

12:33 PM (4 वर्ष पहले)

रोजगार की स्थिति जानने के लिये श्रम ब्यूरो करेगा तीन सर्वेक्षण

Posted by :- deepak kumar

कोरोना वायरस महामारी के दौरान देश में रोजगार की स्थिति जानने के लिये श्रम ब्यूरो प्रवास, घरेलू सहायक और पेशेवर इकाइयों को लेकर तीन सर्वेक्षण करेगा. श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में  यह जानकारी दी.  श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि विशेषज्ञों के समूह की बृहस्पतिवार को पहली बैठक हुई. बैठक में श्रम ब्यूरो के तीन सर्वेक्षण किए जाने की जानकारी दी गयी. सरकार ने तीन वर्ष के लिए इस विशेषज्ञ समूह का गठन किया है.  यह समूह प्रवासन, पेशेवर इकाइयों और घरेलू सहायकों के साथ अन्य सर्वेक्षणों के लिए श्रम ब्यूरो को तकनीकी सलाह उपलब्ध कराएगा. 

Advertisement
11:19 AM (4 वर्ष पहले)

सेल्सफोर्स भारत में 5.48 लाख लोगों को देगी रोजगार

Posted by :- deepak kumar

अमेरिका की आईटी कंपनी सेल्सफोर्स की भारत में आने वाले दिनों में 5.48 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार देने की योजना है.  कंपनी के अनुसार भारत में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के मामले में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की क्षमता है.  सेल्सफोर्स के मुख्य डेटा अधिकारी वाला अफशर ने कहा कि परोक्ष रूप से कंपनी भारत में 13 लाख रोजगार सृजित करेगी.  उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी भारत की अर्थव्यवस्था में अरबों डॉलर का योगदान करने जा रहे हैं. 

10:45 AM (4 वर्ष पहले)

अडाणी गैस ने घटाए सीएनजी, पीएनजी के दाम

Posted by :- deepak kumar

अडाणी गैस ने विभिन्न क्षेत्रों में सीएनजी और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के दामों में कटौती की है. यह हाल में सरकार की ओर से प्राकृतिक गैस की कीमतों में की गई कटौती के अनुरूप है.  कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में गैस के दाम में कटौती की है.  बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के खुर्जा में सीएनजी की कीमत में 1.75 रुपये प्रति किलोग्राम कटौती की गयी है.  इस कटौती के बाद दाम 52.60 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है. वहीं पीएनजी की कीमत 26.83 रुपये मानक घन मीटर से घटकर 25.72 रुपये मानक घन मीटर रह गई. इसी तरह हरियाणा के महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद में सीएनजी की कीमत क्रमश: 1.70 रुपये और 1.60 रुपये कम की गयी है.  इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद और वडोदरा में इसकी कीमत 1.31 रुपये प्रति किलोग्राम कम की गयी है. 

10:04 AM (4 वर्ष पहले)

बैंकों ने 45 दिनों में 1.5 करोड़ ग्राहकों को जोड़ा 

Posted by :- deepak kumar

वित्त मंत्रालय ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने ‘डिजिटल अपनायें’ अभियान शुरू होने के केवल 45 दिनों के भीतर करीब 1.5 करोड़ ग्राहकों को डिजिटल भुगतान के विभिन्न तौर- तरीकों से जोड़ा है. इस अभियान का मकसद ग्राहकों को लेन-देन और अन्य जरूरी कार्यों के लिए बैंक के डिजिटल माध्यमों के उपयोग को लेकर प्रोत्साहित करना है. इसकी शुरुआत डिजिटल इंडिया अभियान के तहत 15 अगस्त को की गई थी.

9:37 AM (4 वर्ष पहले)

सालाना GST रिटर्न पर कारोबारियों को राहत

Posted by :- deepak kumar

वित्त मंत्रालय ने कहा कि करदाताओं को 2018-19 के सालाना जीएसटी रिटर्न में केवल उस वित्त वर्ष से संबंधित लेन-देन की ही जानकारी देने की आवश्यकता है. मंत्रालय के एक बयान के अनुसार उसे यह जानकारी दी गयी कि वर्ष 2018-19 के लिए स्वतः भरे हुए जीएसटीआर- 9 में वित्त वर्ष 2017-18 का आंकड़ा भी शामिल है.  हालांकि, करदाताओं ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए यह जानकारी पहले ही वित्त वर्ष 2017-18 के लिए भरे गए वार्षिक रिटर्न (जीएसटीआर 9) में उपलब्ध करा दी है. 

Advertisement
Advertisement