scorecardresearch
 
Advertisement

Business News: रिलायंस रिटेल में सिल्वरलेक का नया निवेश, शेयर बाजार में लौटी रौनक

aajtak.in | 01 अक्टूबर 2020, 11:17 PM IST

रिलायंस रिटेल में अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वरलेक पार्टनर्स 1,875 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी. इस नये निवेश के लिए रिलायंस रिटेल का मूल्यांकन 4.285 लाख करोड़ रुपये किया गया है. इस बीच, भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर रौनक लौट आई है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 630 अंक मजबूत होकर 38,697 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह, निफ्टी में भी रौनक रही. निफ्टी 170 अंक मजबूत होकर 11,416 अंक के स्तर पर ठहरा. पढ़ें, बिजनेस जगत की बड़ी खबरें...

रिलायंस रिटेल में बढ़ा निवेश रिलायंस रिटेल में बढ़ा निवेश

हाइलाइट्स

  • रिलायंस रिटेल में सिल्वरलेक की बढ़ी हिस्सेदारी
  • 1,875 करोड़ के अतिरिक्त निवेश का ऐलान
  • शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत
  • सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा हुआ मजबूत
11:17 PM (4 वर्ष पहले)

मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड्स के लिए भारतीय कंपनी के साथ 409 करोड़ का करार

Posted by :- Amit kumar Dubey

 'मेक इन इंडिया' के तहत रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना को 409 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 10,00,000 मल्टी मोड हैंड ग्रेनेड्स की आपूर्ति के लिए मैसर्स इकोनॉमिक एक्सप्लोजिव लिमिटेड (ईईएल), (सोलर ग्रुप) नागपुर के साथ करार किए. ये ग्रेनेड भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे विश्व युद्ध-2 विंटेज डिजाइन वाले हैंड ग्रेनेड की जगह लेंगे.
 

8:35 PM (4 वर्ष पहले)

मुबादला इनवेस्टमेंट ने रिलायंस रिटेल में 6247.5 करोड़ रुपये का स्टेक लिया

Posted by :- Amit kumar Dubey

अबूधाबी का सरकारी फंड मुबादला इनवेस्टमेंट कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल यूनिट में 6247.5 करोड़ रुपए निवेश करके 1.4 फीसदी हिस्सेदारी ली है. इसी के साथ रिलायंस रिटेल को पिछले तीन हफ्तों में पांचवां निवेश हासिल हो गया है.

5:22 PM (4 वर्ष पहले)

सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 95,480 करोड़ रुपये रहा

Posted by :- Amit kumar Dubey


पहली बार वित्त-वर्ष 2020-21 के दौरान जीएसटी के मोर्चे पर सरकार के लिए राहत भरी खबर आई है. सितंबर में गुड्स एंड सर्विसेज (GST) कलेक्शन  95,480 करोड़ रुपये रहा. अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 86,449 करोड़ रुपये रहा था.

4:54 PM (4 वर्ष पहले)

NTPC समूह की कंपनियों ने बिजली उत्पादन में बढ़ोतरी दर्ज की

Posted by :- Amit kumar Dubey


विद्युत मंत्रालय के तहत NTPC समूह की कंपनियों ने जुलाई से सितंबर 2020 तक की दूसरी तिमाही में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में विद्युत उत्पादन में 13.3% की दोहरे अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की है. वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में अप्रैल से सितंबर, 2020 के दौरान 145.87 बीयू विद्युत उत्‍पादन किया, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 0.4% अधिक है.
 

Advertisement
4:35 PM (4 वर्ष पहले)

ICICI बैंक ने MCLR में 0.05 फीसदी की कटौती की 

Posted by :- Amit kumar Dubey

देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI बैंक ने MCLR में 5 बेसिस अंक यानी 0.05 फीसदी की कटौती कर दी है. इससे पहले ICICI बैंक 1 सितंबर 2020 को MCLR घटाया था. रेट घटने से जल्द ही ग्राहकों के लिए भी इंटरेस्ट रेट कम हो सकता है.

3:05 PM (4 वर्ष पहले)

रुपये में बड़ी बढ़त

Posted by :- deepak kumar

गुरुवार को रुपया 63 पैसे की बड़ी बढ़त के साथ 73.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान रुपया 73.07 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक गया. इसने 73.60 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ. बुधवार को रुपया 73.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. 
 

2:57 PM (4 वर्ष पहले)

मारुति की कार बिक्री में 30 फीसदी इजाफा

Posted by :- deepak kumar

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री सितंबर में 30.8 प्रतिशत बढ़कर 1,60,442 इकाई पर पहुंच गई है. कंपनी ने सितंबर, 2019 में 1,22,640 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बयान में कहा कि सितंबर में बिक्री प्रदर्शन को पिछले साल के निचले आधार प्रभाव के लिहाज से देखा जाए. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 32.2 प्रतिशत बढ़कर 1,52,608 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,15,452 इकाई रही थी.
 

2:56 PM (4 वर्ष पहले)

आरबीआई की ऑफलाइन पेमेंट की शुरुआत और फायदे

Posted by :- deepak kumar

हाल ही में आरबीआई ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत रिटेल में ऑफलाइन पेमेंट को सक्षम बनाने की घोषणा की. इस भुगतान प्रणाली के तहत बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के भी भुगतान किया जा सकता है. सिटी कैश के सीईओ विनीत तोशनीवाल के मुताबिक आरबीआई का ये फैसला गेमचेंजर साबित होगा. उन्होंने कहा कि ऑफलाइन पेमेंट- ट्रांज़िट भुगतान, पैराट्रांज़िट और छोटे मूल्य के रिटेल के लिए अपार अवसर उत्पन्न करेगा. एक ही परिवार से कई उपभोक्ता अपने कार्ड को एक ही बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं और हर कार्ड के लिए मौजूदा नियमों और सीमाओं के आधार पर भुगतान कर सकते हैं.  इसके लिए उपभोक्ता को तकनीक के बारे में ज़्यादा समझने की ज़रूरत नहीं होती और साथ ही नेटवर्क की ज़रूरत भी नहीं रहती. 
 

2:19 PM (4 वर्ष पहले)

बजाज ऑटो की वाहन बिक्री में इजाफा

Posted by :- deepak kumar

बजाज ऑटो की कुल वाहन बिक्री सितंबर में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,41,306 इकाई पर पहुंच गई. पुणे की कंपनी ने सितंबर, 2019 में 4,02,035 वाहन बेचे थे. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि सितंबर में उसकी दोपहिया बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 4,04,851 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल समान महीने में 3,36,730 इकाई रही थी.
 

Advertisement
1:26 PM (4 वर्ष पहले)

टीवी खरीदना होगा महंगा!

Posted by :- deepak kumar

एलईडी/एलसीडी टीवी के मैन्युफैक्चरिंग में उपयोग होने वाले कलपुर्जे पर 5 प्रतिशत सीमा शुल्क अमल में आ गया है. इससे आने वाले दिनों में टीवी के दाम बढ़ सकते हैं. सरकार ने पिछले साल ओपन सेल के आयात पर सीमा शुल्क से 30 सितंबर 2020 तक छूट दी थी. घरेलू उद्योग ने मैन्युफैक्चरिंग क्षमता तैयार करने के लिए यह समय मांगा था. वित्त मंत्रालय ने कहा कि एलईडी/एलसीडी टीवी पैनल के लिए ओपन सेल पर 5 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने का प्रावधान लागू किया. पिछले साल तक 7,000 करोड़ रुपये मूल्य के टेलीविजन आयात किए गये थे. इस साल जुलाई अंत से टेलीविजन आयात को प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है.
 

12:20 PM (4 वर्ष पहले)

केमकॉन स्पेशियल्टी केमिकल्स की शानदार लिस्टिंग 

Posted by :- deepak kumar

केमकॉन स्पेशियल्टी केमिकल्स की शानदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर कारोबार के पहले दिन 115 प्रतिशत चढ़ गया. बीएसई में कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 114.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 730.95 रुपये पर पहुंच गया.इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 731 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. 

11:50 AM (4 वर्ष पहले)

रसोई गैस की कीमत में बदलाव नहीं

Posted by :- deepak kumar

अक्टूबर महीने में भी रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह लगातार तीसरा महीना है जब इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आपको बता दें कि आखिरी बार जुलाई के महीन में एलपीजी के दाम बढ़े थे. बता दें कि अक्टूबर के महीने में दिल्ली में 14 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी LPG गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये है.

11:03 AM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट ने यात्रियों के टिकटों के रिफंड के DGCA के प्रस्ताव को मंजूरी दी 

Posted by :- Dinesh Agrahari

सुप्रीम कोर्ट ने डीजीसीए द्वारा क्रेडिट शेल के माध्यम से एयरलाइंस द्वारा लॉकडाउन के दौरान रद्द की गई उड़ानों पर यात्रियों के टिकटों के रिफंड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार का प्रस्ताव है कि टिकट अगर एजेंट ने बेचा है तो एयर टिकट के लिए रिफंड शेल भी एजेंट के माध्यम से ही इस्तेमाल होना चाहिए.  

10:40 AM (4 वर्ष पहले)

छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर स्थिर

Posted by :- deepak kumar

सरकार ने पीपीएफ और राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) समेत विभिन्न छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए कोई बदलाव नहीं किया है. पीपीएफ और एनएससी पर सालाना ब्याज दर क्रमश: 7.1 प्रतिशत और 6.8 प्रतिशत पर बनी रहेगी. 
 

Advertisement
10:26 AM (4 वर्ष पहले)

सेंसेक्स 500 अंक मजबूत

Posted by :- deepak kumar

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक मजबूत होकर 38,500 अंक के स्तर पर रहा. निफ्टी की बात करें तो 350 अंक से ज्यादा बढ़त के साथ 11,350 अंक पर रहा.
 

9:30 AM (4 वर्ष पहले)

डीजल पर फिर मिली राहत, पेट्रोल में बदलाव नहीं

Posted by :- deepak kumar

बीते नौ दिन से पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, डीजल की बात करें तो एक बार फिर से राहत मिली है. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 70.53 रुपये प्रति लीटर तक घट गया. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 70.53 रुपये, 74.05 रुपये, 76.93 रुपये और 76.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है.

Advertisement
Advertisement