'मेक इन इंडिया' के तहत रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना को 409 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 10,00,000 मल्टी मोड हैंड ग्रेनेड्स की आपूर्ति के लिए मैसर्स इकोनॉमिक एक्सप्लोजिव लिमिटेड (ईईएल), (सोलर ग्रुप) नागपुर के साथ करार किए. ये ग्रेनेड भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे विश्व युद्ध-2 विंटेज डिजाइन वाले हैंड ग्रेनेड की जगह लेंगे.
अबूधाबी का सरकारी फंड मुबादला इनवेस्टमेंट कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल यूनिट में 6247.5 करोड़ रुपए निवेश करके 1.4 फीसदी हिस्सेदारी ली है. इसी के साथ रिलायंस रिटेल को पिछले तीन हफ्तों में पांचवां निवेश हासिल हो गया है.
पहली बार वित्त-वर्ष 2020-21 के दौरान जीएसटी के मोर्चे पर सरकार के लिए राहत भरी खबर आई है. सितंबर में गुड्स एंड सर्विसेज (GST) कलेक्शन 95,480 करोड़ रुपये रहा. अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 86,449 करोड़ रुपये रहा था.
विद्युत मंत्रालय के तहत NTPC समूह की कंपनियों ने जुलाई से सितंबर 2020 तक की दूसरी तिमाही में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में विद्युत उत्पादन में 13.3% की दोहरे अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की है. वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में अप्रैल से सितंबर, 2020 के दौरान 145.87 बीयू विद्युत उत्पादन किया, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 0.4% अधिक है.
देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI बैंक ने MCLR में 5 बेसिस अंक यानी 0.05 फीसदी की कटौती कर दी है. इससे पहले ICICI बैंक 1 सितंबर 2020 को MCLR घटाया था. रेट घटने से जल्द ही ग्राहकों के लिए भी इंटरेस्ट रेट कम हो सकता है.
गुरुवार को रुपया 63 पैसे की बड़ी बढ़त के साथ 73.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान रुपया 73.07 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक गया. इसने 73.60 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ. बुधवार को रुपया 73.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री सितंबर में 30.8 प्रतिशत बढ़कर 1,60,442 इकाई पर पहुंच गई है. कंपनी ने सितंबर, 2019 में 1,22,640 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बयान में कहा कि सितंबर में बिक्री प्रदर्शन को पिछले साल के निचले आधार प्रभाव के लिहाज से देखा जाए. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 32.2 प्रतिशत बढ़कर 1,52,608 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,15,452 इकाई रही थी.
हाल ही में आरबीआई ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत रिटेल में ऑफलाइन पेमेंट को सक्षम बनाने की घोषणा की. इस भुगतान प्रणाली के तहत बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के भी भुगतान किया जा सकता है. सिटी कैश के सीईओ विनीत तोशनीवाल के मुताबिक आरबीआई का ये फैसला गेमचेंजर साबित होगा. उन्होंने कहा कि ऑफलाइन पेमेंट- ट्रांज़िट भुगतान, पैराट्रांज़िट और छोटे मूल्य के रिटेल के लिए अपार अवसर उत्पन्न करेगा. एक ही परिवार से कई उपभोक्ता अपने कार्ड को एक ही बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं और हर कार्ड के लिए मौजूदा नियमों और सीमाओं के आधार पर भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए उपभोक्ता को तकनीक के बारे में ज़्यादा समझने की ज़रूरत नहीं होती और साथ ही नेटवर्क की ज़रूरत भी नहीं रहती.
बजाज ऑटो की कुल वाहन बिक्री सितंबर में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,41,306 इकाई पर पहुंच गई. पुणे की कंपनी ने सितंबर, 2019 में 4,02,035 वाहन बेचे थे. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि सितंबर में उसकी दोपहिया बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 4,04,851 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल समान महीने में 3,36,730 इकाई रही थी.
एलईडी/एलसीडी टीवी के मैन्युफैक्चरिंग में उपयोग होने वाले कलपुर्जे पर 5 प्रतिशत सीमा शुल्क अमल में आ गया है. इससे आने वाले दिनों में टीवी के दाम बढ़ सकते हैं. सरकार ने पिछले साल ओपन सेल के आयात पर सीमा शुल्क से 30 सितंबर 2020 तक छूट दी थी. घरेलू उद्योग ने मैन्युफैक्चरिंग क्षमता तैयार करने के लिए यह समय मांगा था. वित्त मंत्रालय ने कहा कि एलईडी/एलसीडी टीवी पैनल के लिए ओपन सेल पर 5 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने का प्रावधान लागू किया. पिछले साल तक 7,000 करोड़ रुपये मूल्य के टेलीविजन आयात किए गये थे. इस साल जुलाई अंत से टेलीविजन आयात को प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है.
केमकॉन स्पेशियल्टी केमिकल्स की शानदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर कारोबार के पहले दिन 115 प्रतिशत चढ़ गया. बीएसई में कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 114.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 730.95 रुपये पर पहुंच गया.इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 731 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ.
अक्टूबर महीने में भी रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह लगातार तीसरा महीना है जब इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आपको बता दें कि आखिरी बार जुलाई के महीन में एलपीजी के दाम बढ़े थे. बता दें कि अक्टूबर के महीने में दिल्ली में 14 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी LPG गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये है.
सुप्रीम कोर्ट ने डीजीसीए द्वारा क्रेडिट शेल के माध्यम से एयरलाइंस द्वारा लॉकडाउन के दौरान रद्द की गई उड़ानों पर यात्रियों के टिकटों के रिफंड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार का प्रस्ताव है कि टिकट अगर एजेंट ने बेचा है तो एयर टिकट के लिए रिफंड शेल भी एजेंट के माध्यम से ही इस्तेमाल होना चाहिए.
सरकार ने पीपीएफ और राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) समेत विभिन्न छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए कोई बदलाव नहीं किया है. पीपीएफ और एनएससी पर सालाना ब्याज दर क्रमश: 7.1 प्रतिशत और 6.8 प्रतिशत पर बनी रहेगी.
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक मजबूत होकर 38,500 अंक के स्तर पर रहा. निफ्टी की बात करें तो 350 अंक से ज्यादा बढ़त के साथ 11,350 अंक पर रहा.
बीते नौ दिन से पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, डीजल की बात करें तो एक बार फिर से राहत मिली है. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 70.53 रुपये प्रति लीटर तक घट गया. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 70.53 रुपये, 74.05 रुपये, 76.93 रुपये और 76.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है.