scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: शेयर बाजार में बिकवाली बरकरार, लगातार 27वें दिन तेल के भाव स्थिर

aajtak.in | 29 अक्टूबर 2020, 10:51 PM IST

गुरुवार को एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा लुढ़क गया. वहीं, पेट्रोल और डीजल के भाव में गुरुवार को लगातार 27वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है. पढ़ें, बिजनेस जगत की बड़ी खबरें..

तेल के भाव स्थिर तेल के भाव स्थिर
10:51 PM (4 वर्ष पहले)

एयर इंडिया को बेचने के लिए नियमों में बदलाव 

Posted by :- Amit kumar Dubey

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि एयर इंडिया के लिए बोली लगाने से जुड़ी शर्तों में भी बदलाव करने का फैसला किया गया है. पुरी ने कहा कि अब एंटरप्राइज रेट पर बोली आमंत्रित किया गया है. साथ ही 14 दिसंबर तक बोलियां आमंत्रित करने की समय सीमा भी बढ़ा दी गई है. 

govt decided to change bidding parameters
एयर इंडिया की नीलामी प्रक्रिया में बदलाव
10:14 PM (4 वर्ष पहले)

टाटा से अलग होने के लिए मिस्त्री परिवार तैयार, बताई हिस्सेदारी की कीमत 1.75 लाख करोड़

Posted by :- Amit kumar Dubey


मिस्त्री परिवार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि टाटा में उनकी हिस्सेदारी का मूल्य 1.75 लाख करोड़ रुपये बैठता है. शापूरजी पालोनजी समूह ने कोर्ट में दावा किया है कि टाटा संस प्रभावी तरीके से दो-समूहों की कंपनी है, इनमें टाटा समूह में टाटा ट्रस्ट, टाटा परिवार के सदस्य और टाटा की कंपनियां शामिल हैं. इनकी टाटा संस में कुल इक्विटी शेयर पूंजी 81.6 फीसदी है. वहीं मिस्त्री परिवार के पास शेष 18.37 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

8:08 PM (4 वर्ष पहले)

सैमसंग ने तीसरी तिमाही में बेचे 8.8 करोड़ हैंडसेट

Posted by :- Amit kumar Dubey

सैमसंग ने साल की तीसरी तिमाही में देश में काफी अच्छा कारोबार किया है. भारत सहित कंपनी ने अपने कुछ प्रमुख बाजारों में 8.8 करोड़ हैंडसेट बेचे हैं, इनमें से 90 फीसदी से अधिक स्मार्टफोन की बिक्री हुई है, जबकि 90 लाख टैबलेट बेचे गए हैं. 

5:59 PM (4 वर्ष पहले)

इंडिगो एयरलाइंस को दूसरी तिमाही में 1,195 करोड़ रुपये का नुकसान

Posted by :- Amit kumar Dubey


इंडिगो एयरलाइंस को दूसरी तिमाही में नेट 1,195 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जबकि पिछले साल समान तिमाही में इंडियो एयरलाइंस को नेट लॉस 1,062 करोड़ रुपये का रहा था.
अगर रेवेन्यू की बात करें तो (जुलाई-सितंबर) तिमाही में इंडिगो की आय में 64.5 फीसदी की गिरावट आई है.   

Advertisement
4:57 PM (4 वर्ष पहले)

 इथेनॉल की कीमत बढ़ाने पर कैबिनेट की मुहर 

Posted by :- Amit kumar Dubey


कैबिनेट मीटिंग में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा इथेनॉल की खरीद के लिए नई व्यवस्था को मंजूरी दी गई है. साथ ही गन्ना किसानों और गन्ना मिलों को लाभ पहुंचाने के लिए चीनी और गुड़रस आधारित इथेनॉल की कीमत भी बढ़ा दी गई है.
 

4:06 PM (4 वर्ष पहले)

सेंसेक्स 173 अंक लुढ़क कर बंद

Posted by :- deepak kumar

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में बिकवाली बरकरार रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 173 अंक लुढ़क कर 39,750 अंक के स्तर पर आ गया तो वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 59 अंक लुढ़क कर 11,670 अंक के स्तर पर ठहरा.

3:12 PM (4 वर्ष पहले)

कॉग्निजेंट का लाभ 30 प्रतिशत कम

Posted by :- deepak kumar

आईटी क्षेत्र की कंपनी कॉग्निजेंट का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में करीब 30 प्रतिशत कम होकर 34.8 करोड़ डॉलर (करीब 2,578.30 करोड़ रुपये) पर आ गया. कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी. अमेरिका की इस कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 49.7 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी को इस साल राजस्व के पूर्वानुमान की ऊपरी सीमा 16.7 अरब डॉलर के आसपास रहने की उम्मीद है.

3:09 PM (4 वर्ष पहले)

सोने की मांग में 30 फीसदी गिरावट

Posted by :- deepak kumar

कोरोना वायरस महामारी से जुड़े व्यवधानों और ऊंची कीमतों के कारण सितंबर तिमाही में सोने की डिमांड कम हुई है. भारत में सोने की मांग साल भर पहले की तुलना में 30 प्रतिशत कम होकर 86.6 टन पर आ गई. विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. 
 

12:55 PM (4 वर्ष पहले)

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने टेक महिंद्रा के साथ 400 करोड़ का करार किया

Posted by :- deepak kumar

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने प्रोजेक्ट परिवर्तन की मदद के लिये टेक महिंद्रा के साथ 400 करोड़ रुपये का एक करार किया है. एचएएल ने बीएसई को बताया, ‘‘हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने प्रौद्योगिकी के विस्तार और उपक्रम संसाधन नियोजन (ईआरपी) के केंद्रीकरण के जरिये प्रोजेक्ट परिवर्तन के रूप में कारोबार में व्यापक बदलाव लाने की प्रक्रिया शुरू की है. टेक महिंद्रा प्रणाली को एकीकृत करने वाली कंपनी के रूप में 400 करोड़ रुपये की लागत में अगले नौ साल की अवधि में प्रोजेक्ट परिवर्तन का क्रियान्वयन करेगी.’’ 

Advertisement
12:08 PM (4 वर्ष पहले)

ओरिएंट इलेक्ट्रिक का लाभ छह गुना बढ़ा

Posted by :- deepak kumar

ओरिएंट इलेक्ट्रिक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में छह गुना से अधिक बढ़कर 32.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसमें कम खर्च से मदद मिली है. कंपनी ने शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी. सीके बिड़ला समूह की इस कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

11:12 AM (4 वर्ष पहले)

यस बैंक के बोर्ड से SBI के मनोनीत निदेशक का इस्तीफा

Posted by :- deepak kumar

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की ओर से यस बैंक के निदेशक मंडल में मनोनीत निदेशक स्वामीनाथन जानकीरमन ने इस्तीफा दे दिया है.जानकीरमन ने 28 अक्टूबर, 2020 को बोर्ड से इस्तीफा दिया है. यस बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि जानकीरमन की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि एसबीआई जल्द उनके स्थान पर नए निदेशक को मनोनीत करेगा.  
 

11:04 AM (4 वर्ष पहले)

एयर इंडिया एक्सप्रेस को 413 करोड़ रुपये का रिकार्ड लाभ

Posted by :- deepak kumar

एयर इंडिया एक्सप्रेस को वित्त वर्ष 2019-20 में अब तक का सर्वाधिक 412.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है परिचालन आय और यात्रियों की संख्या बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 में 169 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

9:25 AM (4 वर्ष पहले)

शेयर बाजार में बिकवाली बरकरार

Posted by :- deepak kumar

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 300 अंक लुढ़क कर 39,600 अंक के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली और यह 90 अंक नीचे आ गया. बता दें कि बुधवार को सेंसेक्स 600 अंक कमजोर हुआ था.

9:20 AM (4 वर्ष पहले)

हांगकांग ने एयर इंडिया की उड़ानों पर रोक लगाई

Posted by :- deepak kumar

\हांगकांग ने कुछ यात्रियों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद मुंबई से आने वाली एयर इंडिया की उड़ानों पर 10 नवंबर तक के लिए बैन लगा दिया है. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में यात्रा करने वाले कुछ यात्री हांगकांग पहुंचने पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इसके बाद हांगकांग की सरकार ने 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक मुंबई-हांगकांग उड़ान को बैन कर दिया.

Advertisement
Advertisement