केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि एयर इंडिया के लिए बोली लगाने से जुड़ी शर्तों में भी बदलाव करने का फैसला किया गया है. पुरी ने कहा कि अब एंटरप्राइज रेट पर बोली आमंत्रित किया गया है. साथ ही 14 दिसंबर तक बोलियां आमंत्रित करने की समय सीमा भी बढ़ा दी गई है.
मिस्त्री परिवार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि टाटा में उनकी हिस्सेदारी का मूल्य 1.75 लाख करोड़ रुपये बैठता है. शापूरजी पालोनजी समूह ने कोर्ट में दावा किया है कि टाटा संस प्रभावी तरीके से दो-समूहों की कंपनी है, इनमें टाटा समूह में टाटा ट्रस्ट, टाटा परिवार के सदस्य और टाटा की कंपनियां शामिल हैं. इनकी टाटा संस में कुल इक्विटी शेयर पूंजी 81.6 फीसदी है. वहीं मिस्त्री परिवार के पास शेष 18.37 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
सैमसंग ने साल की तीसरी तिमाही में देश में काफी अच्छा कारोबार किया है. भारत सहित कंपनी ने अपने कुछ प्रमुख बाजारों में 8.8 करोड़ हैंडसेट बेचे हैं, इनमें से 90 फीसदी से अधिक स्मार्टफोन की बिक्री हुई है, जबकि 90 लाख टैबलेट बेचे गए हैं.
इंडिगो एयरलाइंस को दूसरी तिमाही में नेट 1,195 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जबकि पिछले साल समान तिमाही में इंडियो एयरलाइंस को नेट लॉस 1,062 करोड़ रुपये का रहा था.
अगर रेवेन्यू की बात करें तो (जुलाई-सितंबर) तिमाही में इंडिगो की आय में 64.5 फीसदी की गिरावट आई है.
कैबिनेट मीटिंग में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा इथेनॉल की खरीद के लिए नई व्यवस्था को मंजूरी दी गई है. साथ ही गन्ना किसानों और गन्ना मिलों को लाभ पहुंचाने के लिए चीनी और गुड़रस आधारित इथेनॉल की कीमत भी बढ़ा दी गई है.
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में बिकवाली बरकरार रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 173 अंक लुढ़क कर 39,750 अंक के स्तर पर आ गया तो वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 59 अंक लुढ़क कर 11,670 अंक के स्तर पर ठहरा.
आईटी क्षेत्र की कंपनी कॉग्निजेंट का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में करीब 30 प्रतिशत कम होकर 34.8 करोड़ डॉलर (करीब 2,578.30 करोड़ रुपये) पर आ गया. कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी. अमेरिका की इस कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 49.7 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी को इस साल राजस्व के पूर्वानुमान की ऊपरी सीमा 16.7 अरब डॉलर के आसपास रहने की उम्मीद है.
कोरोना वायरस महामारी से जुड़े व्यवधानों और ऊंची कीमतों के कारण सितंबर तिमाही में सोने की डिमांड कम हुई है. भारत में सोने की मांग साल भर पहले की तुलना में 30 प्रतिशत कम होकर 86.6 टन पर आ गई. विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने प्रोजेक्ट परिवर्तन की मदद के लिये टेक महिंद्रा के साथ 400 करोड़ रुपये का एक करार किया है. एचएएल ने बीएसई को बताया, ‘‘हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने प्रौद्योगिकी के विस्तार और उपक्रम संसाधन नियोजन (ईआरपी) के केंद्रीकरण के जरिये प्रोजेक्ट परिवर्तन के रूप में कारोबार में व्यापक बदलाव लाने की प्रक्रिया शुरू की है. टेक महिंद्रा प्रणाली को एकीकृत करने वाली कंपनी के रूप में 400 करोड़ रुपये की लागत में अगले नौ साल की अवधि में प्रोजेक्ट परिवर्तन का क्रियान्वयन करेगी.’’
ओरिएंट इलेक्ट्रिक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में छह गुना से अधिक बढ़कर 32.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसमें कम खर्च से मदद मिली है. कंपनी ने शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी. सीके बिड़ला समूह की इस कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की ओर से यस बैंक के निदेशक मंडल में मनोनीत निदेशक स्वामीनाथन जानकीरमन ने इस्तीफा दे दिया है.जानकीरमन ने 28 अक्टूबर, 2020 को बोर्ड से इस्तीफा दिया है. यस बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि जानकीरमन की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि एसबीआई जल्द उनके स्थान पर नए निदेशक को मनोनीत करेगा.
एयर इंडिया एक्सप्रेस को वित्त वर्ष 2019-20 में अब तक का सर्वाधिक 412.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है परिचालन आय और यात्रियों की संख्या बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 में 169 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 300 अंक लुढ़क कर 39,600 अंक के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली और यह 90 अंक नीचे आ गया. बता दें कि बुधवार को सेंसेक्स 600 अंक कमजोर हुआ था.
\हांगकांग ने कुछ यात्रियों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद मुंबई से आने वाली एयर इंडिया की उड़ानों पर 10 नवंबर तक के लिए बैन लगा दिया है. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में यात्रा करने वाले कुछ यात्री हांगकांग पहुंचने पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इसके बाद हांगकांग की सरकार ने 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक मुंबई-हांगकांग उड़ान को बैन कर दिया.