scorecardresearch
 
Advertisement

Business News: लोन मोरेटोरियम पर राहत, रिलायंस रिटेल में निवेश की भरमार

aajtak.in | 03 अक्टूबर 2020, 2:15 PM IST

केंद्र सरकार 6 महीने के लोन मोरेटोरियम समय में दो करोड़ रुपये तक के लोन पर ब्याज की छूट देगी. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि एमएसएमई लोन, शैक्षिक, आवास, उपभोक्ता, ऑटो, क्रेडिट कार्ड बकाया या अन्य लोन पर लागू चक्रवृद्धि ब्याज को माफ किया जाएगा. इस बीच, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म के बार रिटेल कारोबार में भी निवेश की भरमार लग गई है. दरअसल, केकेआर, सिल्वरलेक और मुबाडला के बाद अब दो और कंपनियों ने निवेश का ऐलान किया है. ये दो कंपनियां सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड GIC और ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म TPG कैपिटल हैं. पढ़ें बिजनेस जगत की बड़ी खबरें..

लोन मोरेटोरियम पर राहत लोन मोरेटोरियम पर राहत

हाइलाइट्स

  • केंद्र सरकार का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा
  • लोन पर चक्रवृद्धि ब्याज माफ किया जाएगा
  • 6 महीने के लोन मोरेटोरियम पर बड़ी राहत
  • कोरोना काल में मोरेटोरियम का लिया था फैसला
2:15 PM (4 वर्ष पहले)

अमेरिका में बेरोजगारी दर घटकर 7.9 प्रतिशत पर पहुंची

Posted by :- deepak kumar

अमेरिका में बेरोजगारी दर घटकर 7.9 प्रतिशत पर आ गयी है. राष्ट्रपति पद के होने वाले चुनाव से एक महीने पहले यह सरकारी आंकड़ा जारी किया गया है. हालांकि, यह देखा जा रहा है कि नियुक्ति की गति धीमी है जबकि लोगों ने काम की तलाश छोड़ दी है. श्रम विभाग ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच नियोक्ताओं ने सितंबर महीने में केवल 6,61,000 नये रोजगार जोड़े. इससे पहले अगस्त में 15 लाख और जुलाई में 18 लाख लोगों को रोजगार मिले थे.

11:59 AM (4 वर्ष पहले)

इंडियाज़ मोस्ट पावरफुल वुमेन अवॉर्ड्स के 17वें संस्करण का आगाज 

Posted by :- deepak kumar

कोरोना काल में बिजनेस टुडे इंडियाज़ मोस्ट पावरफुल वुमेन अवॉर्ड्स के 17वें संस्करण का आगाज हो चुका है. दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन बिजनेस जगत की कई हस्तियां शामिल हुई हैं. कार्यक्रम के पहले सेशन में Tiivra वेंचर्स की फाउंडर अल्पना परेदा और Way Beyond मीडिया की को—फाउंडर मीनाक्षी मेनन शामिल हुईं. 

11:12 AM (4 वर्ष पहले)

विदेशी मुद्रा भंडार 3.017 अरब डॉलर कम 

Posted by :- deepak kumar

\देश का विदेशी मुद्रा भंडार 25 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 3.017 अरब डॉलर घटकर 542.021 अरब डॉलर रह गया. इससे पूर्व के हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहु्ंच गया था. इससे पहले 18 सितंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.378 अरब डॉलर बढ़कर 545.038 अरब डॉलर रहा था.

9:22 AM (4 वर्ष पहले)

रिलायंस रिटेल में निवेश की भरमार

Posted by :- deepak kumar

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल कारोबार में निवेश की भरमार लग गई है. दरअसल, केकेआर, सिल्वरलेक और मुबाडला के बाद अब दो और कंपनियों ने निवेश का ऐलान किया है. ये दो कंपनियां सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड GIC और ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म TPG कैपिटल हैं. ये दोनों कंपनियां रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में 1 अरब डॉलर (7350 करोड़ रुपये) निवेश करने जा रही हैं. जीआईसी 5512.5 करोड़ रुपये निवेश करेगी और इसके बदले उसे रिटेल में 1.22 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी. वहीं, टीपीजी 1838.7 करोड़ रुपये निवेश कर 0.41 फीसदी हिस्सेदारी लेगी.

Advertisement
Advertisement