scorecardresearch
 

Top Picks: नवरात्रि पर खरीदें ये 9 स्टॉक्स, हो सकती है धनवर्षा!

फेस्टिव सीजन का असर शेयर बाजारों पर भी दिखता है. साफ बात है कि अगर किसी कंपनी की बिक्री बढ़ती है तो उसका फाइनेंशियल बेहतर होगा. अगर ऐसा होगा तो उसके शेयर चढ़ेंगे. यही कारण है कि फेस्टिव सीजन शेयर बाजारों में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स के लिए भी सुनहरा मौका लेकर आता है.

Advertisement
X
तगड़ी कमाई कराने वाले स्टॉक्स
तगड़ी कमाई कराने वाले स्टॉक्स

नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही देश में फेस्टिव सीजन जोर पकड़ने लगा है. इसके चलते बाजार भी सज-धजकर तैयार होने लगे हैं. मॉल्स के स्टोर्स से लेकर छोटे दुकानों तक माल से भर गए हैं. एफएमसीजी सेक्टर से लेकर ऑटो सेक्टर तक फेस्टिव सीजन की तैयारियां साफ दिख रही हैं. दरअसल फेस्टिव सीजन के महीने कई सेक्टर्स के लिए बेहद शानदार साबित होते हैं. कुछ सेक्टर्स तो साल के बाकी महीनों से ज्यादा की बिक्री त्योहारों के महीनों में कर लेते हैं. इस कारण उनकी तैयारियां भी स्वाभावित लगती हैं.

Advertisement

फेस्टिव सीजन का असर शेयर बाजारों पर भी दिखता है. साफ बात है कि अगर किसी कंपनी की बिक्री बढ़ती है तो उसका फाइनेंशियल बेहतर होगा. अगर ऐसा होगा तो उसके शेयर चढ़ेंगे. यही कारण है कि फेस्टिव सीजन शेयर बाजारों में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स के लिए भी सुनहरा मौका लेकर आता है. अगर ध्यान से रिसर्च करके फेस्टिव सीजन सेल से ड्राइव होने वाले स्टॉक्स को चुना जाए तो इनमें पैसे लगाना फायदे का सौदा साबित हो सकता है. आइए शोध एवं सलाह देने वाली कंपनी सीएनआई रिसर्च के किशोर ओस्तवाल से जानते हैं कि इस फेस्टिव सीजन में कौन से 9 ऐसे स्टॉक हैं, जो धनवर्षा करा सकते हैं और आपकी झोली भर सकते हैं...

Tata Motors: टाटा मोटर्स देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनियों में से एक है. हाल के दिनों में कंपनी ने यात्री कारों के बाजार में तेजी से ग्रोथ की है. कंपनी फिलहाल भारत में सबसे ज्यादा एसयूवी बेच रही है. कंपनी की टाटा नेक्सॉन और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच पहले से ही काफी डिमांड में है. कंपनी ने हाल ही में टिगोर और टिआगो को सीएनजी ऑप्शन के साथ उतारा है. इसके अलावा एक ईवी भी लॉन्च करने की तैयारी में है. ऐसे में फेस्टिव सीजन में इस स्टॉक में पैसे लगाना फायदे का सौदा साबित हो सकता है. अभी यह स्टॉक 398-399 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसका 52-वीक हाई 536.70 रुपये है. इस लिहाज से भी इस स्टॉक में ग्रोथ की संभावनाएं हैं.

Advertisement

Tata Power: टाटा समूह की यह कंपनी बिजली का उत्पादन, ट्रांसमिशन और वितरण करती है. टाटा पावर अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. कंपनी ग्रीन एनर्जी पर भी खासा फोकस कर रही है. ग्रीन एनर्जी में टाटा समूह की यह कंपनी अडानी समूह की अडानी पावर और मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज से टक्कर ले रही है. टाटा पावर का शेयर अभी 217 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका 52-वीक हाई 298.05 रुपये है. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने इन्वेस्टर्स को 56 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

Renuka Sugar: रेणुका शुगर एक मुंबई बेस्ड कंपनी है. यह भारत की सबसे बड़ी शुगर रिफाइनर और इथेनॉल उत्पादक है. फिलहाल कंपनी के पास 4000 टन प्रति दिन की रिफाइनिंग क्षमता है. इसके अलावा कंपनी हर रोज 600 किलोलीटर इथेनॉल बनाने में सक्षम है. केंद्र सरकार पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ावा दे रही है. इसके साथ ही फ्लेक्स फ्यूल इंजन जैसी तकनीक के आ जाने से भी इथेनॉल की डिमांड तेज होने वाली है. दूसरी ओर फेस्टिव सीजन में चीनी की बढ़ी डिमांड से इसे शॉर्ट टर्म में फायदा हो सकता है. अभी यह 58.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52-वीक हाई 63.20 रुपये है.

Advertisement

Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी है. हाल ही में कंपनी की सालाना आम बैठक हुई थी, जिसमें मुकेश अंबानी ने आने वाले समय की योजनाओं की जानकारी दी थी. कंपनी रिटेल और ग्रीन एनर्जी सेक्टर्स में ताबड़तोड़ अधिग्रहण कर रही है. इसकी सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल पहले से ही अपने सेक्टर में अव्वल हो चुकी है. रिलायंस जियो जल्दी ही 5जी फोन लॉन्च करने जा रही है, जिसकी कीमत 8-12 हजार रुपये के बीच हो सकती है. ये तमाम फैक्टर्स रिलायंस इंडस्ट्रीज स्टॉक को अट्रैक्टिव बनाते हैं. अभी यह स्टॉक 2,400 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो 2,856.15 रुपये के 52-वीक हाई लेवल से ठीक-ठाक नीचे है.

Indusind Bank: फेस्टिव सीजन में रोजमर्रा के सामानों, कपड़े आदि के साथ ही वाहनों और घरों की बिक्री भी बढ़ जाती है. लोग कार और घर खरीदने के लिए त्योहारों के पावन मौके का इंतजार करते हैं. कार और घर खरीदने के मामले में ज्यादातर ग्राहक बैंक से फाइनेंस पर निर्भर करता है. ऐसे में फेस्टिव सीजन के लिए बैंकिंग स्टॉक्स बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. इंडसइंड बैंक की बात करें तो अभी यह 1,158.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसका 52-वीक हाई 1,275.80 रुपये है.

Vipul Organics: विपुल ऑर्गेनिक्स लिमिटेड का स्टॉक ब्रोकरेज हाउसेज का फेवरिट रहता आया है. अभी इसके एक शेयर का भाव 155.50 रुपये है. एक समय यह स्टॉक 228 रुपये के भी पार निकल गया था. यही इस स्टॉक का 52-वीक हाईलेवल भी है, जो स्टॉक ने इसी साल अप्रैल में बनाया था.

Advertisement

Hercules Hoists: यह स्टॉक बजाज ग्रुप का हिस्सा है. हरक्यूलिस हॉइस्ट करीब पांच दशक से अपने सेगमेंट में अव्वल है. यह कंपनी क्रेन से लेकर भारी सामान उठाने वाली मशीनरी बनाती है. त्योहारी सीजन में ऐसे उत्पादों की भी डिमांड बढ़ जाती है. अभी यह स्टॉक 196 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि इसका 52-वीक हाई 231.65 रुपये है.

GTV Engineering: यह इंजीनियरिंग सेक्टर की एक स्मॉल कैप कंपनी है. इसका मार्केट कैप अभी करीब 75 करोड़ रुपये है. आज के कारोबार में यह स्टॉक भले ही 05 फीसदी गिरा हुआ है और 225.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, लेकिन यह आने वाले समय में बढ़िया रिटर्न दे सकता है. एक समय यह स्टॉक 299 रुपये तक जा चुका है, जो इसका 52 सप्ताह का उच्च स्तर भी है. पिछले एक साल के दौरान इस स्टॉक ने तो ऐसा रिटर्न दिया है, जो आपको हैरान कर देगा. इस दौरान स्टॉक का भाव शानदार 692 फीसदी ऊपर गया है. इस साल जब बाजार बिखरा हुआ है, इसने जनवरी से अब तक 400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

Mk Exim India: एमके एक्जिम इंडिया लिमिटेड एक ग्रोथ ओरिएंटेड बिजनेस एंटरप्राइजेज है जो कई डोमेन में काम करती है. कंपनी का मुख्य कारोबार फैब्रिक, रेडिमेड कपड़े, रेडिमेड गहने आदि की मैन्यूफैक्चरिंग का है. फेस्टिव सीजन में फैब्रिक से लेकर कपड़े और गहने तक की डिमांड तेज हो जाती है. करीब 230 करोड़ रुपये एमकैप वाली इस कंपनी का स्टॉक अभी 85 रुपये के पास ट्रेड कर रहा है. हालांकि बीते एक साल में इस स्टॉक ने 217 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है. 

Advertisement

Disclaimer: शेयर बाजार में पैसे लगाना रिस्की होता है. इसमें रिटर्न मिलने की कोई गारंटी नहीं होती है. ऊपर बताया गया उदाहरण सिर्फ जानकारी प्रदान करने के लिए हैं. इसे निवेश के लिए सुझाव नहीं समझा जाना चाहिए. स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से पहले आप खुद से रिसर्च जरूर करें या अपने पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर की सलाह लें.

 

Advertisement
Advertisement