अमेरिका समेत दुनिया भर के शेयर बाजार (Share Market) भारी बिकवाली (Sell Off) से जूझ रहे हैं. इससे सबसे ज्यादा नुकसान दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों को उठाना पड़ रहा है. बिकवाली का आलम ऐसा है कि पिछले 24 घंटे में दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की दौलत 55 बिलियन डॉलर से ज्यादा कम हो गई है. धरती के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) और भारत व एशिया के सबसे धनी कारोबारी गौतम अडानी (Gauam Adani) सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वालों में शामिल हैं.
धरती के सबसे रईस ने गंवाए इतने बिलियन
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर लिस्ट (Forbes Real Time Billionaires List) के अनुसार, मंगलवार शाम में भारतीय बाजार (Indian Share Market) बंद होने तक दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्ति पिछले 24 घंटे में 55 बिलियन डॉलर से ज्यादा गंवा चुके थे. टॉप 10 अमीरों में सभी की दौलत में इस दौरान कमी आई. टेस्ला के बॉस एलन मस्क को सबसे ज्यादा 18.7 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. अब उनकी नेटवर्थ कम होकर 237.1 बिलियन डॉलर रह गई है. एक समय उनकी दौलत 300 बिलियन डॉलर के पार निकल गई थी. हालांकि अब भी वे दुनिया के सबसे रईस इंसान बने हुए हैं.
इस कारण डूबे अडानी के अरबों डॉलर
मस्क के बाद सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय कारोबारी गौतम अडानी को हुआ है. मंगलवार को बीएसई (BSE) पर अडानी समूह (Adani Group) की लिस्टेड सभी सातों कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 8-8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और अडनी पावर (Adani Power) के स्टॉक पर लोअर सर्किट लग गया. इसका असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर पड़ा. लिस्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में अडानी की दौलत 11.6 बिलियन डॉलर कम हो गई. इस गिरावट के चलते रईसों की सूची में गौतम अडानी अब टॉप5 से बाहर हो गए हैं. अभी वह 112.2 बिलियन डॉलर के साथ छठे स्थान पर हैं.
मुकेश अंबानी को हुआ इतना नुकसान
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले 5 अमीरों में जेफ बेजोस (Jeff Bezos), मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) का भी नाम शामिल है. बेजोस को इस दौरान 6 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है और अब वे 134.6 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के तीसरे सबसे रईस व्यक्ति हैं. लंबे समय तक भारत के सबसे अमीर व्यक्ति रहे मुकेश अंबानी ने इस दौरान 5.5 बिलियन डॉलर का नुकसान झेला. अब उनकी नेटवर्थ 93.1 बिलियन डॉलर रह गई है और वे रईसों की सूची में 10वें स्थान पर हैं. इस दौरान 11वें सबसे अमीर व्यक्ति बाल्मर को 2.7 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ और उनकी नेटवर्थ घटकर 87.3 बिलियन डॉलर पर आ गई.
इन 5 अरबपतियों की बढ़ गई दौलत
हालांकि इस सेल ऑफ के बीच भी कुछ रईसों की दौलत बढ़ी है. फोर्ब्स के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान लिउ जिनचेंग (Liu Jincheng) की नेटवर्थ सबसे ज्यादा 643 मिलियन डॉलर बढ़ी है. इसी तरह जिम वाल्टन (Jim Walton) की दौलत 642 मिलियन डॉलर और एलिस वाल्टन (Alice Walton) की दौलत 637 मिलियन डॉलर बढ़ी है. चौथे नंबर पर रॉब वाल्टन (Rob Walton) हैं, जिनकी दौलत इस दौरान 631 मिलियन डॉलर बढ़ी है. फायदे में रहने वाले टॉप5 अरबपतियों की लिस्ट में एक भारतीय बिजनेसमैन का भी नाम शामिल है. बीते 24 घंटे में शिव नाडार (Shiv Nadar) की संपत्ति में 473 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.