scorecardresearch
 

Gujarat Titans को मिला नया मालिक, इस कंपनी ने IPL टीम में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी... BCCI की मंजूरी के बाद डील

Torrent Group Acquires Stake In Gujarat Titans: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले फार्मा से लेकर एनर्जी तक के बिजनेस से जुड़ी दिग्गज ग्रुप टोरेंट ने IPL फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में 67 फीसदी की मैजोरिटी हिस्सेदारी खरीद ली है.

Advertisement
X
एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने किया गुजरात टाइटंस का अधिग्रहण
एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने किया गुजरात टाइटंस का अधिग्रहण

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की शुरुआत होने वाले ही और ये इसका 18वां सीजन होगा. इसका खुमार देश में दिखने लगा है और पहला मैच 22 मार्च को ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा, जबकि इसका आईपीएल का फाइनल मुकाबला 25 मई को होगा. इसकी शुरुआत से पहले ही आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जी नहीं ये खबर टीम में कोई बदलाव से जुड़ी नहीं है, बल्कि एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी द्वारा टीम में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की है. आइए जानते हैं डील से जुड़ी एक-एक जानकारी...  

Advertisement

टोरेंट ने खरीदी 67% हिस्सेदारी
एनर्जी सेक्टर से लेकर हेल्थ सर्विसेज समेत विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले टोरेंट ग्रुप (Torrent Group) ने घोषणा करते हुए कहा है कि उसने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में 67 फीसदी की बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, इस डील के बाद कुछ जरूरी मंजूरियां मिलने के बाद टोरेंट Gujarat Titans में ये स्टेक इरेलिया कंपनी से हासिल कर लेगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की मंजूरी मिलने के बाद ये सौदा हुआ है. 

फरवरी में करार, मार्च में डील डन
टोरेंट और इरेलिया (Torrent-Irelia) ने बीते महीने 12 फरवरी को इस संबंध में हुए करार पर साइन किए थे और अब IPL 2025 की शुरुआत से ऐन पहले ये डील डन हो गई है. तमाम शर्तों के पूरा होने के बाद टोरेंट ग्रुप ने आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस का अधिग्रहण (Gujarat Titans Acquisition) अब सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस फ्रैंचाइजी को मैनेज करने में टोरेंट की व्यापक स्पेशिएलिटी लाभ मिलेगा. 

Advertisement

2 लाख करोड़ की कंपनी, देती है 25000  रोजगार
टोरेंट ग्रुप (Torrent Group) देश के बड़े कारोबारी ग्रुप्स में एक है और इसका मार्केट कैपिटल करीप 2 लाख करोड़ रुपये, जबकि रेवेन्यू 41,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ये कंपनी फार्मास्यूटिकल्स, एनर्जी प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन समेत अर्बन गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में बड़ी प्लेयर है. यह भारत के समेत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 25,000 से अधिक लोगों को रोजगार दे रही है. 

इरेलिया के पास रहेगी 33% हिस्सेदारी
इरेलिया (Irelia) आईपीएल की सबसे युवा फ्रेंचाइजी में से एक गुजरात टाइटन्स में इस डील के बाद बची बाकी हिस्सेदारी अपने पास बनाए रखेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोरेंट ग्रुप के पास 67 फीसदी हिस्सेदारी जाने के बाद इरेलिया की 33 फीसदी स्टेकहोल्डिंग रह जाएगी. 

गौरतलब है कि Gujarat Titans IPL Team का नेतृत्व कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) करते हैं और इसके कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) हैं. गुजरात टाइटंस ने अपने पहले सीजन में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था और दूसरे सीजन में उप-विजेता बनी थी. आईपीएल टीम में हिस्सेदारी खरीदने की खबर का असर ग्रुप की तमाम कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल रहा है और मंगलवार को ये बढ़त के साथ ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement