scorecardresearch
 

देश के 100 अमीरों का कुल धन रिकॉर्ड 58 लाख करोड़ के पार, अडानी की संपत्ति एक साल में तीन गुना 

Forbes ने साल 2021 में भारत के 100 अमीरों की सूची जारी की है. इसके मुताबिक इन 100 अमीरों की कुल संपत्ति रिकॉर्ड 775 अरब डॉलर (करीब 58.06 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है. इस सूची में मुकेश अंबानी नंबर वन पर हैं.

Advertisement
X
अडानी-अंबानी जैसे अमीरोंं की खूब बढ़ी संपत्ति (फाइल फोटो)
अडानी-अंबानी जैसे अमीरोंं की खूब बढ़ी संपत्ति (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Forbes ने जारी की अमीरों की लिस्ट
  • पहले पायदान पर मुकेश अंबानी

बिजनेस मैगजीन Forbes ने साल 2021 में भारत के 100 अमीरों की सूची जारी की है. इसके मुताबिक इन 100 अमीरों की कुल संपत्ति रिकॉर्ड 775 अरब डॉलर (करीब 58.06 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है. इस सूची में करीब 92.7 अरब डॉलर (करीब 6.89 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी नंबर वन पर हैं. 

Advertisement

Forbes Asia के नवीनतम अंक में आई इस सूची के मुताबिक 74.8 अरब डॉलर (करीब 5.6 लाख करोड़ रुपये) के नेटवर्थ के साथ अडानी ग्रुप के मुख‍िया गौतम अडानी इस सूची में दूसरे पायदान पर हैं. 

भारत की तारीफ 

इस रिपोर्ट में भारत की तारीफ करते हुए कहा गया है कि कोविड 19 की दूसरी लहर से अच्छे तरह से सामना करने की वजह से दुनिया की छठी सबसे बड़ी इकोनॉमी भारत में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. शेयर बाजार में बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स एक साल पहले केमुकाबले 52 फीसदी बढ़ा है. 

इसकी वजह से देश के 100 अमीरों का धन रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. पिछले 12 महीने में उनका धन 50 फीसदी यानी करीब 257 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 775 अरब डॉलर तक पहुंच गया. 

अडानी की संपत्ति तीन गुनी 

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार इस बढ़त का करीब 20 फीसदी हिस्सा अकेले गौतम अडानी की वजह से है जिनकी संपत्त‍ि एक साल में करीब तीन गुना बढ़कर 74.8 अरब डॉलर (करीब 5.6 लाख करोड़ रुपये) हो गई. वह अमीरों की इस सूची में लगातार तीसरे साल नंबर दो पायदान पर बने हुए हैं. 

मुकेश अंबानी इस सूची में लगातार 2008 से पहले पायदान पर बने हुए हैं. करीब 31 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एचसीएल के फाउंडर श‍िव नाडर तीसरे और 29.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ राधाकृष्ण दमानी सूची में चौथे स्थान पर हैं. 

सूची में साइरस पूनावाला पांचवें, लक्ष्मी मित्तल छठे, सावित्री जिंदल सातवें, उदय कोटक आठवें, पालोनजी मिस्त्री नौवें और कुमार मंगलम बिड़ला 10वें स्थान पर हैं. 
 

ये हैं देश के टॉप 10 अमीर 

क्रम कारोबारी कुल संपत्ति 
1. मुकेश अंबानी करीब  6.89 लाख करोड़ रुपये

2.
गौतम अडानी  करीब 5.6 लाख करोड़ रुपये
3. श‍िव नाडर करीब 2.32 लाख करोड़ रुपये
4. राधाकृष्ण दमानी करीब 2.20 लाख करोड़ रुपये

5.
साइरस पूनावाला   करीब 1.42 लाख करोड़ रुपये
6.   लक्ष्मी मित्तल करीब 1.40 लाख करोड़ रुपये
7. सावित्री जिंदल करीब 1.34 लाख करोड़ रुपये
8. उदय कोटक करीब 1.23 लाख करोड़ रुपये
9. पालोनजी मिस्त्री करीब 1.22 लाख करोड़ रुपये
10. कुमार मंगलम बिड़ला करीब 1.18 लाख करोड़ रुपये

 

Advertisement
Advertisement