अगर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) के आईपीओ पर दांव नहीं लगा पाए हैं, तो सोमवार (10 अक्टूबर) को निवेश के लिए तैयार रहें. इस दिन एक और बड़ी कंपनी का आईपीओ ओपेन होने जा रहा है. इसलिए अगर शेयर मार्केट में निवेश के लिए प्लान कर रहे हैं, तो पैसे तैयार रखें. मार्केट इंटेलिजेंस डेटा एनालिटिक्स प्रोवाइड कराने वाली Tracxn Technologies का आईपीओ 10 अक्टूबर को ओपन हो रहा है. कंपनी आईपीओ से 09.38 करोड़ रुपये जुटाएगी. पिछले दिनों आए इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिला था.
3 दिन ओपन रहेगा आईपीओ
Tracxn Tech का आईपीओ 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने पब्लिक ऑफर प्राइस बैंड 75 से 80 रुयये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. Tracxn Tech के एक लॉट में 185 शेयर शामिल हैं. आईपीओ एक बिल्ड इश्यू है और ये पूरी तरह से OFS नेचर का है. कंपनी के प्रमोटरों में को-फाउंडर नेहा सिंह और अभिषेक गोयल 76.6 लाख शेयर की बिक्री करने वाले हैं. वहीं, फ्लिपकार्ट के संस्थापक बिन्नी बंसल और सचिन बंसल 12.63 लाख शेयर बेचेंगे.
किसके लिए कितना कोटा रिजर्व?
Tracxn प्राइवेट मार्केट में प्रमुख डेटा सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. रिपोर्ट के अनुसार, इस आईपीओ में योग्य संस्थागत निवेशकों (QII) के लिए 75 फीसदी कोटा रिजर्व होगा, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 15 फीसदी का कोटा रिजर्व होगा. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 10 फीसदी की हिस्सेदारी रिजर्व होगी.
कब होगा अलॉटमेंट?
Tracxn Technologies के शेयरों का अलॉटमेंट 17 अक्टूबर को हो सकता है. वहीं, 20 अक्टूबर को कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर हो सकती है. लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को पब्लिक इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.
कई दिग्गजों ने किया है निवेश
Tracxn Technologies की शुरुआत साल 2012 में की गई थी. इसके फाउंडर नेहा सिंह और अभिषेक गोयल हैं. आज तक की सहयोगी वेबसाइट बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कंपनी को रतन टाटा, the NRJN फैमिली ट्रस्ट, नीरज अरोरा, सचिन बंसल, बिन्नी बंसल, अमित रंजन समेत अन्य से निवेश मिला था.
क्या करती है कंपनी
कंपनी के काम की बात करें तो यह प्राइवेट कंपनियों के लिए मार्केट इंटेलिजेंस डाटा मुहैया कराती है. कंपनी के पास एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल है और एक सर्विस SaaS आधारित प्लेटफॉर्म ट्रैक्सएन के रूप में सॉफ्टवेयर संचालित करती है. 30 जून 2022 तक कंपनी के 58 देशों में 1,139 कस्टमर अकाउंट हैं और 3,271 यूजर्स हैं.