scorecardresearch
 

Trump Investment Plan in India: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के इन चार शहरों को चुना, करने जा रहे हैं ये काम!

Tribeca Developers के कल्पेश मेहता के मुताबिक, अगले 12 महीनों में लगभग 5,000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा. इस निवेश का आधा हिस्सा यानी 2,500 करोड़ रुपये तीन-पांच ट्रंप-ब्रांडेड परियोजनाओं में इन्वेस्ट होगा, जिसके लिए कई नए शहरों को भी देख रहे हैं.

Advertisement
X
बेंगलुरु-हैदराबाद समेत इन शहरों में लॉन्च होंगी ट्रंप ब्रांडेड प्रॉपर्टीज!
बेंगलुरु-हैदराबाद समेत इन शहरों में लॉन्च होंगी ट्रंप ब्रांडेड प्रॉपर्टीज!

भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर (Indian Real Estate Sector) में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की कंपनी बड़ा इन्वेस्टमेंट प्लान तैयार कर रही है. इसके तहत, उनकी रियल एस्टेट कंपनी The Trump Organisation अगले साल भारत में 3 से 5 महंगे रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट शुरू करेगी. ये आवासीय संपत्तियां बेंगलुरु, हैदराबाद, चंडीगढ़ और लुधियाना में पेश की जाएंगी. 

Advertisement

ट्रिबेका डेवलपर्स के साथ है एग्रीमेंट
पीटीआई के मुताबिक, ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के पास बीते 10 साल से कल्पेश मेहता (Kalpesh Mehta) प्रवर्तित दिल्ली बेस्ड ट्रिबेका डेवलपर्स (Tribeca Developers) के साथ विशिष्ट लाइसेंसिंग एग्रीमेंट है. मेहता ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि प्रस्तावित तीन से पांच Trump ब्रांडेड प्रोजेक्ट्स में ट्रिबेका करीब 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस कार्यक्रम में The Trump Organisation के वाइस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी मौजूद थे. 

5,000 करोड़ रुपये निवेश का प्लान
कल्पेश मेहता ने प्लान के बारे में बात करते हुए आगे बताया कि हम अगले 12 महीनों में लगभग 5,000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करने जा रहे हैं. इसके तहत 7 से 8 परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस निवेश का आधा हिस्सा या 2,500 करोड़ रुपये तीन-पांच ट्रंप-ब्रांडेड परियोजनाओं में जाएंगे, जिसके लिए हम नए शहरों को भी देख रहे हैं. बेंगलुरु और हैदराबाद, मुंबई, पुणे और दिल्ली-एनसीआर भी लिस्ट में हैं. 

Advertisement

डेवलपर्स के साथ लगातार चर्चा जारी
Tribeca ग्रुप के सीईओ हर्षवर्धन प्रसाद ने बताया कि वे ट्रंप प्रोजेक्ट्स के लिए चंडीगढ़ और लुधियाना में डेवलपर्स के साथ भी चर्चा कर रहे हैं. गौरतलब है कि भारत में पहले से ही Trump Branded चार संपत्तियां हैं, जो भारत को अमेरिका के बाहर ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के लिए सबसे बड़ा बाजार बनाती हैं. इन चारों प्रॉपर्टीज के तहत 2.6 मिलियन वर्गफुट के बिक्री योग्य क्षेत्र की पेशकश की जाती है. ये पुणे के पंचशील बिल्डरों के सहयोग से विकसित की गई हैं. 

Trump Junior ने कही बड़ी बात
इस कार्यक्रम में ट्रंप जूनियर ने कहा कि हम कल्पेश मेहता के साथ अपने एक दशक लंबे जुड़ाव से इतने संतुष्ट हैं और इसका विस्तार करके खुश हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान हमने Tribeca की विकास क्षमताओं को एक ऐसे स्तर तक विकसित होते देखा है, जहां यह अब सर्वश्रेष्ठ वैश्विक लग्जरी डेवलपर्स को टक्कर देता हैय. उन्होंने इतने कम समय में भारत को हमारे घरेलू बाजार के बाहर हमारे ब्रांड के लिए सबसे बड़ा बाजार बना दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement