अमेरिका आज से कनाडा (Canada) और मेक्सिको (Mexico) पर तगड़े टैरिफ लगाने वाला है और इसका एक दिन पहले यानी सोमवार को ही कर दिया गया था. इन दोनों ही देशों पर 25% का हाई ट्रंप टैरिफ (Trump Tariff) जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों (US Stock Markets) में हाहाकर मच गया. डाउ जोंस से लेकर एसएंडपी-500 तक में बड़ी गिरावट देखने को मिली, तो वहीं टैरिफ वाले दिन मंगलवार को एशियाई बाजारों में भी तेज गिरावट आई है, यही नहीं गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) भी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. इन ग्लोबल संकेतों के बीच सप्ताह के दूसरे दिन भी भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में सुस्ती देखने को मिल सकती है.
कनाडा, मेक्सिको और चीन ट्रंप के निशाने पर
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से दुनियाभर के शेयर बाजार सहमे हुए हैं और मंगलवार को तो इसकी शुरुआत होने जा रही है. सबसे पहले कनाडा और मेक्सिको निशाने पर हैं, न केवल शेयर बाजारों, बल्कि दोनों ही देशों की करेंसियों पेसो और कनाडाई डॉलर में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को ट्रंप ने फेंटेनाइल (ड्रग) पर बात करते हुए चीन (China) को निशाने पर लिया और कहा US चीन से फेंटेनाइल के शिपमेंट को रोकने में विफल रहा है, इसलिए सभी चीनी इंपोर्ट्स पर टैरिफ को 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी किया जा सकता है.
US मार्केट में सब लाल-लाल
सबसे पहले बताते हैं अमेरिकी बाजारों का हाल, तो सोमवार को डाउ जोंस से लेकर एसएंडपी तक रेड जोन में बंद हुए. जहां एक ओर Dow Jones 1.48% या 650 अंक की गिरावट लेकर 43,191.24 पर क्लोज हुआ, तो वहीं दूसरी ओर S&P 1.76% फिसलकर 5849.72 पर बंद हुआ. इसके अलावा Nasdaq की बात करें, तो ये इंडेक्स 2.64% या 497.09 अंक की गिरावट के साथ 18,350.19 पर क्लोज हुआ.
टैरिफ, बिकवाली से सहमा भारतीय बाजार
ट्रंप टैरिफ से पहले ही भारतीय शेयर बाजार सहमा नजर आ रहा है और उस पर FIIs की बिकवाली के चलते सेंसेक्स-निफ्टी संभल नहीं पा रहे हैं. बीते 9 कारोबारी सेशन से मार्केट में बड़ी गिरावट का सिलसिला देखने को मिल रहा है. बीते कारोबारी दिन जोरदार शुरुआत के बावजूद अचानक शेयर बाजार ने पलटी मारी थी और Sensex-Nifty दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए थे.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स तो 112 अंक फिसलकर क्लोज हुआ था. अब मंगलवार को भी बाजार में अमंगल के संकेत मिल रहे हैं, वहीं बात करें, विदेशी निवेशकों की बिकवाली की तो सोमवार को भी उन्होंने भारतीय शेयर बाजारों से 4,788 करोड़ रुपये निकाले.
क्या कह रहे इकोनॉमिस्ट?
Donald Trump के टैरिफ वॉर को लेकर इनोनॉमिस्ट्स का कहना है कि कनाडा और मेक्सिको पर ट्रंप का टैरिफ (Tariff On Canada-Mexico) सलाना 900 बिलियन डॉलर से ज्यादा के अमेरिकी इंपोर्ट्स को कवर करने वाला है और इससे उत्तरी अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए एक गंभीर झटका लग सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो मेक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ सालाना 1.5 ट्रिलियन डॉलर के सामानों पर लगाया जाएगा. हालांकि, कनाडा से एनर्जी इम्पोर्ट पर 10% ही टैरिफ लगेगा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)