पिछले कुछ दिनों में शेयर मार्केट (Share Market) में जोरदार तेजी देखने को मिली है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे हैं. इस दौरान कई कंपनियों के शेयरों ने भी जोरदार छलांग लगाई है. शेयर मार्केट में निवेश कैलकुलेशन का खेल है. अगर आपने सही शेयर पर दांव लगा दिया, तो फिर आप मालामाल हो जाएंगे और अगर आपका दांव गलत पड़ गया तो फिर अपनी पूंजी को भी गंवा सकते हैं. कई शेयर ऐसे होते हैं, तो शॉर्ट टर्म में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा करा देते हैं. वहीं, कुछ शेयर लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर साबित होते हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है, जो पांच महीने में 100 फीसदी चढ़ा है.
6 महीने में उछाल
टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड (TVS Srichakra Ltd) के शेयर पिछले एक महीने में 20 फीसदी से अधिक चढ़ा है. वहीं, पिछले छह महीने में इस स्टॉक में 85 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 6 जून 2022 को ये स्टॉक 1686.35 रुपये पर था. बीते शुक्रवार को ये स्टॉक 3,125.05 रुपये पर क्लोज हुआ. पिछले महीने की 28 तारीख को ये स्टॉक अपने 52 वीक के हाई लेवल 3,279 रुपये पर पहुंचा था. शुक्रवार के शुरुआती कारोबारी सत्र में बीएसई पर ये स्टॉक लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 3,197 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
1534 रुपये से 3200 के पार
जून 2022 में ये स्टॉक 1534 रुपये के स्तर पर था. उसके बाद से इस स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली है. ये स्टॉक 1,590 के स्तर से बढ़कर 3,200 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंचा है. स्टॉक ने पिछले पांच महीनों में 101 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. टीवीएस श्रीचक्र के शेयरों में 2022 (YTD) में अब तक 57 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है, जबकि इस अवधि के दौरान बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में 6 फीसदी से अधिक चढ़ा है.
कंपनी का प्रदर्शन
चालू वित्त वर्ष (Q2 FY23) के सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 51 फीसदी बढ़कर 38 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की तिमाही में ये 25 करोड़ रुपये रहा था. इस बीच जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान इसका राजस्व बढ़कर 833 करोड़ रुपये हो गया. टीवीएस श्रीचक्र टीवीएस ग्रुप की कंपनी है. टीवीएस श्रीचक्र भारत में दो और तीन पहिया वाहनों के लिए टायर और ट्यूब मैन्युफैक्चर करती है. कंपनी मोपेड टायर में प्रति माह 2.7 मिलियन टायर और ट्यूब का उत्पादन करती है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)