टेक जगत की तीसरी सबसे बड़ी ट्विटर डील (Twitter Deal) दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) के लिए फायदे का सौदा साबित नहीं हो रही है. उनकी संपत्ति में आ रही गिरावट कुछ इसी ओर इशारा कर रही है. फिलहाल मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) घटकर 200 अरब डॉलर से भी नीचे आई गई है. महज सात महीने में ही टेस्ला सीईओ की संपत्ति में 70 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट आई है.
200 अरब डॉलर से नीचे आई नेटवर्थ
Twitter की कमान संभालने के बाद जिस तेजी से एलन मस्क कंपनी में छंटनी (Elon Musk Layoff) और नए आदेशों से बदलाव कर रहे हैं, उसी तेजी से उनकी संपत्ति भी घटती जा रही है. हालत ये है कि दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति की दौलत कम होकर साल 2022 के निचले स्तर पर आ चुकी है.
अपना पूरा फोकस ट्विटर पर देने के चक्कर में उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का बुरा हाल है और कंपनी के शेयर (Tesla Share) बुरी तरह टूट रहे हैं. टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट का सीधा असर एलन मस्क की संपत्ति पर हुआ है और फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, यह गिरकर 194.8 अरब डॉलर रह गई है.
अप्रैल से अब तक 70 अरब डॉलर का घाटा
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के साथ सौदे (Twitter Deal) की शुरुआत से ही दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी के शेयरों में गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो अब इस 44 अरब डॉलर की डील फाइनल होने के बाद भी लगातार जारी है. बता दें एलन मस्क की संपत्ति में एक बड़ा हिस्सा Tesla में उनकी करीब 15 फीसदी हिस्सेदारी से ही आता है, जिसकी मार्केट वैल्यू 622 अरब डॉलर है.
अप्रैल 2022 में ट्विटर डील के शुरू होने के बाद से टेस्ला का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Tesla Inc. MCap) लगभग आधा रह गया है, जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ में 70 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है. बीते कारोबारी दिन टेस्ला इंक के शेयर 2.93 फीसदी की गिरावट के साथ 191.30 डॉलर के स्तर पर बंद हुए.
ट्विटर पर Musk का 100% फोकस
इंफ्रास्ट्रक्चर कैपिटल मैनेजमेंट में जे हैटफील्ड का कहना है, 'ऐसा लगता है कि एलन मस्क ट्विटर पर 100 फीसदी समय बिता रहे हैं और इसके लिए अधिक पूंजी की आवश्यकता हो सकती है.' ट्विटर पर पूरी समय देने और एक के बाद एक टेस्ला इंक के शेयरों को बेचने का असर भी शेयरहोल्डर्स के सेंटिमेंट पर पड़ा है और वे भी निकलने की फिराक में बने हुए हैं.
एक बार फिर उन्होंने शेयर बेचे हैं, सिक्योरिटीज फाइलिंग के मुताबिक, Twitter कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने हाल ही में टेस्ला के 1.95 करोड़ (19.5 मिलियन) शेयर बेच दिए हैं. इन शेयर्स की कीमत वर्तमान में कीमत 3.95 अरब डॉलर है. भारतीय रुपयों में बात करें तो यह कीमत 32.5 हजार करोड़ से भी ज्यादा है.
इस साल 20 अरब डॉलर के टेस्ला शेयर बेचे
गौरतलब है कि Elon Musk ने टेस्ला इंक के शेयर पहली बार नहीं बेचे हैं. अब तक उन्होंने कंपनी में अपने 20 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं. इससे पहले, अप्रैल 2022 और अगस्त 2022 में उन्होंने टेस्ला के कुल 15.4 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे थे. हालांकि, तब उन्होंने कहा था कि आगे उनकी टेस्ला के शेयर बेचने की कोई योजना नहीं है. लेकिन, वे अपनी बात पर कायम नहीं रह सके और एक बार फिर से Tesla के शेयरों की बिक्री की है.