ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क (Twitter Boss Elon Musk) ने ब्लू टिक (Blue Tick) पर चार्ज क्या लगाया सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया. इसे लेकर यूजर्स ने कई तरह के मीम्स बनाए. अब मस्क इस मामले में खुलकर सामने आ गए हैं और कपड़े, कॉफी जैसी चीजों का उदाहरण देते हुए अपने तर्क दे रहे हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट कर ब्लू टिक और अन्य सामानों की कीमत की तुलना की है.
Elon Musk ने किए कई बड़े बदलाव
Twitter की कमान हाथ में लेते ही एलन मस्क ने रॉकेट की रफ्तार से कई बड़े बदलाव किए. एक ओर जहां उन्होंने कंपनी में शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया, तो हजारों ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने के साथ ही ट्विटर ब्लू टिक पर चार्ज लगा दिया. लेकिन, जैसे ही ब्लू टिक पर 8 डॉलर का चार्ज लगा सोशल मीडिया (Social Media) पर हड़कंप मच गया. इसे लेकर बहस शुरू हो गई और सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर मीम्स की बाढ़ सी गई.
— Elon Musk (@elonmusk) November 2, 2022
Twitter पर किए गए ट्वीट में एलन मस्क ने पहले एक कॉफी का रेट बताया है. उन्होंने तस्वीर शेयर की जिसमें दिखाया गया है कि एक कॉफी लेने और उसे पीने में महज 30 मिनट के लिए 8 डॉलर खर्च करना होता है, जबकि इसी 8 डॉलर में महीने भर के लिए आप ब्लू टिक खरीद सकते हैं.
— Elon Musk (@elonmusk) November 2, 2022
एलन मस्क ने अपने एक अन्य ट्वीट में एक ब्रांड की स्वेटशर्ट की तस्वीर भी शेयर की है और उसमें उसका रेट भी बताया है. इसमें उन्होंने फोकस किया कि ट्विटर के ब्लू टिक की कीमत महज 8 डॉलर तय की गई है, जो कि अन्य गैर जरूरी खर्च से काफी कम है. एक ओर जहां ब्लू टिक 8 डॉलर में ले सकते हैं, वहीं एक स्वेटशर्ट के लिए 58 डॉलर खर्च करने होते हैं.
पहले कही थी ये बड़ी बात
एलन मस्क ने इससे पहले Twitter पर Blue Tick के वसूले जाने वाले पेमेंट को लेकर कहा था, 'पैसे तो देने ही होंगे.' दुनिया के सबसे अमीर इंसान ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'आप शिकायत करते रहिए, लेकिन इसकी कीमत 8 डॉलर ही होगी.' उन्होंने ट्वीट्स की सीरीज के जरिए साफ कर दिया है. कोई भी पैसे देकर ब्लू टिक ले सकता है.
हालांकि, ब्लू टिक यूजर्स को कई बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे. उनको ऐड भी कम देखने को मिलेंगे. बता दें मस्क ने ट्विटर ब्लू टिक के लिए जो 8 डॉलर की कीमत निर्धारित की है, वो विभिन्न देशों में अलग-अलग हो सकती है.