scorecardresearch
 

Twitter ने कर ली Musk से भिड़ने की तैयारी, अपने कर्मचारियों को दिया ये संदेश

बीते शुक्रवार को Twitter Deal से पीछे हटते हुए टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि अब इस सौदे को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता. इसके बाद ट्विटर के कर्मचारियों ने मस्क को लेकर कई तरह के ट्वीट किए थे.

Advertisement
X
एलन मस्क से भिड़ने को तैयार ट्विटर
एलन मस्क से भिड़ने को तैयार ट्विटर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 44 अरब डॉलर में हुआ था मस्क-ट्विटर सौदा
  • शुक्रवार को डील कैंसिल का ऐलान किया था

एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर डील (Twitter Deal) रद्द करने के ऐलान की खबर इन दिनों सुर्खियों में है. मस्क की घोषणा के तुरंत बाद ट्विटर के कर्मचारियों ने मजाकिया अंदाज में एक के बाद एक कई ट्वीट (Tweet) किए थे. इन्हें संज्ञान में लेते हुए अब कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इस मामले में किसी भी प्रकार की सार्वजनिक टिप्पणी करने से परहेज करने की हिदायत दी है. 

Advertisement

ट्विटर कर्मियों ने किए थे कई ट्वीट
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को डील कैंसिल होने की खबर सामने आने के बाद ट्विटर के कर्मचारियों ने स्थिति के बारे में बहुत ही मजाकिया ट्वीट किए थे. अब ट्विटर के जनरल काउंसल सीन एडगेट ने कर्मचारियों को भेजे एक संदेश में कहा है कि अभी कानूनी मामला चल रहा है, आपको विलय समझौते के बारे में ट्वीट करने या किसी भी टिप्पणी को साझा करने से बचना चाहिए. ट्विटर का ओर से कहा गया कि इस संबंध में हर तरह की जानकारी सिर्फ कंपनी साझा करेगी. 

मस्क को कोर्ट में घसीटने की तैयारी
दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) को ट्विटर डील (Twitter Deal) से पीछे हटना भारी पड़ सकता है. दरअसल, टेस्ला (Tesla) सीईओ ने बीते दिनों सौदा रद्द करने का ऐलान करके सबको चौंका दिया. अब कंपनी ने उन्हें कोर्ट में घसीटने की पूरी तैयारी कर ली है और इसके लिए न्यूयॉर्क की एक शीर्ष लॉ फर्म (Law Firm) को केस दायर करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बहरहाल, हमेशा अपने ट्वीट और बयानों को लेकप सुर्खियों में रहने वाले एलन मस्क डील तोड़ने के बाद से फिर चर्चा में बने हुए हैं. 

Advertisement

Twitter ने वॉचटेल को चुना
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस तरह से ट्विटर (Twitter) और एलन मस्क (Elon Musk) के बीच हुई डील को लेकर आए दिन खबरें आ रही थीं, उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि अब जल्द ही ये सौदा पूरा हो जाएगा. लेकिन, मस्क जैसे ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव देकर चौंकाया था, ठीक उसी तरह डील को अचानक कैंसिल करके हैरान कर दिया. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने न्यूयॉर्क की जानी-मानी लॉ फर्म वॉचटेल, लिप्टन, रोसेन एंड काट्ज को एलन मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए चुना है. वॉचटेल मस्क पर इस 44 अरब डॉलर की डील को पूरा करने के लिए दबाव बनाएगा. 

डेलावेयर में दर्ज हो सकती है केस
रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े करीबी लोगों के हवाले से कहा गया कि कंपनी इसी हफ्ते डेलावेयर (Delaware) में मस्क पर केस दर्ज करा सकता है.  गौरतलब है कि टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने शुक्रवार को यह कहते हुए ट्विटर डील को खत्म करने का ऐलान कर दिया था, कि ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर फर्जी खातों ( Fake Accounts) के बारे में जानकारी देने में विफल रहा है. मस्क ने कहा कि ऐसे में हम इस सौदे के साथ आगे नहीं बढ़ सकते हैं. 

Advertisement

ट्विटर चेयरमैन ने कही बड़ी बात
डील कैंसिल होने की खबर के बाद ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर (Bret Taylor) ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. अब मस्क को कोर्ट में घसीटने के लिए कंपनी ने लॉ फर्म वॉचटेल को चुन लिया है. हालांकि, ट्विटर और लॉ फर्म की ओर से अभी इस संबंध में कोई त्वरित टिप्पणी नहीं की गई है. गौर करने वाली बात यह है कि ट्विटर ने कानूनी जंग लड़ने के लिए जिन्हें चुना है, यानी वॉचटेल, लिप्टन, रोसेन एंड काट्ज ये साल 2018 में टेस्ला के निजीकरण के प्लान में एलन मस्क के लीगल एडवाइजर टीम में शामिल थे. ट्विटर की मौजूदा कानूनी टीम में सिम्पसन थैचर और बार्टलेट एलएलपी और विल्सन सोन्सिनी गुडरिक और रोसाती भी शामिल हैं.

44 अरब डॉलर की थी ट्विटर डील
इसी साल अप्रैल महीने में एलन मस्क ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का समझौता किया था. इसके तहत उन्होंने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के दाम तय किए थे. डील पर मुहर लगने के बाद मस्क ने प्लेटफॉर्म पर फर्जी खातों के बारे में जानकारी मांगी, तो ट्विटर ने ऐसे खातों की संख्या पांच फीसदी से भी कम बताई थी. वहीं मस्क की कंपनी का दावा है कि ऐसे स्पैम खातों की संख्या पांच फीसदी से कहीं ज्यादा है. मस्क ने बीती 13 मई को भी स्पैम (Spam) और फेक अकाउंट (Fake Accounts) के मामले में इस डील को होल्ड कर दिया था और अब इसे तोड़ने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement