फेसबुक-इंस्टाग्राम के साथ ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) भी सालों तक शीर्ष पर रहा, फिर कंपनी में दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) की एंट्री हुई और आज ट्विटर बेहाल नजर आ रहा है. मस्क ने जैसे ही ट्विटर के साथ डील कैंसिल की, कंपनी के शेयर बुरी तरह टूट गए. सोमवार को 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आने से निवेशकों के 3.2 अरब डॉलर साफ हो गए.
ट्विटर के शेयरों में जोरदार गिरावट
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क द्वारा सोशल-मीडिया दिग्गज Twitter को खरीदने और फिर अचानक से डील कैंसिल करने से कंपनी को भारी नुकसान हुआ है. ट्विटर शेयर (Twitter Stocks) अप्रैल में दिए गए 54.20 डॉलर प्रति शेयर के मस्क के ऑफर काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं. सोमवार को आई 11.30 फीसदी गिरावट के बाद ट्विटर स्टॉक की कीमत फिसलकर 32.65 डॉलर पर आ गई है. रिपोर्ट में इसके 30 डॉलर प्रति शेयर के नीचे जाने की संभावना जताई गई है.
Twitter के तिमाही नतीजों पर नजर
रिपोर्ट में मामले के जानकार एडम क्रिसफुली ने कहा कि यह किसी के लिए बहुत बड़ा आश्चर्य नहीं है कि मस्क डील तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. समस्या तो यह है कि यह मस्क की एंट्री के बाद से पिछले कुछ महीनों में जो उतार-चढ़ाव आया है, उसका असर न केवल दूसरी, बल्कि तीसरी तिमाही में भी ट्विटर के प्रदर्शन पर देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि सभी की निगाहें इस महीने के अंत में जारी होने वाले कंपनी के तिमाही नतीजों पर होंगी.
एलन मस्क को भी लगातार घाटा
ट्विटर डील (Twitter Deal) की शुरुआत एलन मस्क के लिए भी कुछ खास अच्छी नहीं रही थी. डील पर मुहर लगने के तुरंत बाद उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों (Tesla) में सुनामी आई थी और इसके शेयर 12 फीसदी से ज्यादा टूट गए थे. इस भारी गिरावट के चलते सिर्फ एक ही दिन में टेस्ला की बाजार वैल्यू 100 अरब डॉलर तक घट गई थी. डील से पहले कंपनी का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर था, जो डील के अगले ही दिन घटकर 906 अरब डॉलर रह गया था. अब जब एलन मस्क ट्विटर डील से पीछे हट गए हैं तो इसका असर भी टेस्ला पर पड़ा है और सोमवार को Tesla Inc के शेयर 7 फीसदी गिर गए.
डील कैंसिल होने की ये बड़ी वजह
एलन मस्क ने बीते शुक्रवार को 44 अरब डॉलर की ट्विटर डील से पीछे हटने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि ट्विटर प्रबंधन ने प्लेटफॉर्म के यूजर्स डेटा को गलत तरीके से पेश किया. अरबपति कारोबारी ने कहा कि ट्विटर ने प्लेटफॉर्म पर स्पैम बॉट्स (Spam Boats) की जो संख्या बताई थी, उनका आंकड़ा उससे कहीं ज्यादा है. इस तरह के आरोपों को आधार बनाते हुए मस्क ने कहा था कि वे इस सौदे पर आगे नहीं बढ़ सकते हैं.
कानूनी लड़ाई को तैयार ट्विटर
ट्विटर ने अब मस्क से कानूनी लड़ाई लड़ने की भी पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी ने न्यूयॉर्क की एक शीर्ष लॉ फर्म (Law Firm) वॉचटेल को मस्क के खिलाफ केस दायर करने की जिम्मेदारी सौंपी है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने लिप्टन, रोसेन एंड काट्ज को एलन मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए चुना है. कंपनी इसी हफ्ते डेलावेयर (Delaware) में केस दर्ज करा सकती है.