scorecardresearch
 

आज से इन दो IPO में पैसे लगाने का मौका, दोनों शेयर की कीमत 200 रुपये से कम!

आज खुलने जा रहे Samhi Hotels IPO को एक दिन पहले यानी बुधवार को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए ओपन किया गया था और कंपनी ने 126 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 4,89,32,143 इक्विटी शेयर आवंटित करके एंकर निवेशकों से 616 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए हैं.

Advertisement
X
समही होटल्स और जैगल प्रीपेड ओशन के आईपीओ में 18 सितंबर तक लगा सकेंगे पैसा
समही होटल्स और जैगल प्रीपेड ओशन के आईपीओ में 18 सितंबर तक लगा सकेंगे पैसा

आईपीओ में निवेश (IPO Investment) करने के इच्छुक इन्वेस्टर्स को आज से कमाई का दोहरा मौका मिलने जा रहा है. दरअसल, गुरुवार को दो कंपनियों के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गए हैं और इनमें निवेशक 18 सितंबर 2023 तक पैसा लगा सकेंगे. समही होटल्स (Samhi Hotels) और जैगल प्रीपेड ओशन (Zaggle Prepaid Ocean) का आईपीओ ओपन हो गए हैं. आइए जानते हैं इनके प्राइसबैंड, जीएमपी समेत अन्य के बारे में विस्तार से...

Advertisement

समही होटल्स के शेयरों का प्राइसबैंड 
गुरुवार को पहला आईपीओ समही होटल्स (Samhi Hotels IPO) का ओपन हुआ है. कंपनी ने इस इश्यू के जरिए बाजार से 1,370.10 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. आईपीओ के तहत कंपनी 108,738,095 शेयर जारी कर रही है. इसमें 13,500,000 शेयर ऑफर फॉक सेल (OFS) के जरिए बिक्री के लिए रखे गए हैं, जबकि 95,238,095 फ्रेश इक्विटी शेयर शामिल हैं. कंपनी की ओर से शेयरों के लिए प्राइसबैंड 119-126 रुपये तय किया गया है. 

एंकर निवेशकों से जुटाई है मोटी रकम
आज खुलने जा रहे Samhi Hotels IPO को एक दिन पहले यानी बुधवार को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए ओपन किया गया था और Anchor Investors से इसे जबरदस्त रिस्पांस मिला है. कंपनी ने कुल 35 एंकर निवेशकों को 126 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 4,89,32,143 इक्विटी शेयर आवंटित करके उनसे लगभग 616.54 करोड़ रुपये जुटाए हैं. समही होटल्स के एंकर निवेशकों की लिस्ट में सिंगापुर गवर्नमेंट, मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, सीएलएसए ग्लोबल मार्केट्स, थिंक इंडिया अपॉर्चुनिटीज मास्टर फंड, एचएसबीसी ग्लोबल, नैटिक्सिस इंटरनेशनल फंड्स समेत अन्य ग्लोबल इन्वेस्टर्स शामिल हैं. 

Advertisement

समही होटल्स लिमिटेड (SAMHI Hotels Limited) का आईपीओ 18 सितंबर को बंद होगा और कंपनी की योजना इस जुटाई गई रकम से कर्ज का भुगतान करने और अन्य कॉरपोरेट खर्च की है. इसके अलॉटमेंट के लिए 22 सितंबर की तारीख तय की गई है, तो वहीं 26 सितंबर को निवेशकों के डीमैट खाते में स्टॉक क्रेडिट किए जाएंगे. इस आईपीओ की लिस्टिंग 27 सितंबर को BSE और NSE पर हो सकती है. 

Zaggle Prepaid का आईपीओ खुलेगा
आज खुलने जा रहा दूसरा इश्यू Zaggle Prepaid Ocean है. इस आईपीओ में भी निवेशक 18 सितंबर तक अपना पैसा लगा सकेंगे. इस इश्यू के टोटल साइज की बात करें तो ये 563.38 करोड़ रुपये का है. इसके तहत 392.00 करोड़ रुपये के 23,902,439 फ्रेश शेयर जारी किए जा रहे हैं, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 171.38 करोड़ रुपये के 10,449,816 शेयर बिक्री के लिए रखे जा रहे हैं. कंपनी ने शेयरों का प्राइसबैंड 156-164 रुपये तय किया है. 

एक लॉट के लिए करना होगा इतना खर्च
जैगल प्रीपेड ओशन (Zaggle Prepaid Ocean) के आईपीओ में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स के लिए 90 शेयरों का लॉट साइज है. यानी एक लॉट लेने के लिए आपको 14,760 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा. इसके लिए अलॉटमेंट की डेट 22 सितंबर, जबकि डीमैट में शेयर क्रेडिट की तिथि 26 सितंबर निर्धारित की गई है. वहीं इस कंपनी के शेयरों की भी Stock Market में लिस्टिंग 27 सितंबर को हो सकती है. 

Advertisement

(नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement