यूरोपीय बैंक क्रेडिट सुइस (Credit Suisse Bank) की UBS में विलय की प्रक्रिया में बैंकर्स पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. मर्जर की प्रक्रिया में UBS ग्रुप AG सैकड़ों नौकरियों में कटौती करने की योजना बना रहा है.
इस साल मार्च में क्रेडिट सुइस दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया था. तब बैंक को संकट से उबारने के लिए UBS सामने आाया था और 3 बिलियन-फ्रैंक (3.5 बिलियन डॉलर) में क्रेडिट सुइस का अधिग्रहण करने का फैसला किया था. इसके अलावा USB क्रेडिट सुइस के 5.4 अरब डॉलर के घाटे को भी स्वीकार करने के लिए भी तैयार हुआ था.
कितने कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी?
HandelsZeitung ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा कि UBS के मुख्य कार्यकारी सर्जियो एर्मोटी ऑपरेशन में दोहराव को खत्म करने के लिए तेजी से काम करना चाहते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, निकट भविष्य में क्रेडिट सुइस के सैकड़ों निवेश बैंकरों को नौकरी से निकाला जा सकता है. स्विस वीकली ने कहा कि ट्रांसफॉर्मेशन शुरू हो रहा है और आने वाले दिनों में सैकड़ों क्रेडिट सुइस बैंकरों को नोटिस मिलेंगे.
गौरतलब है कि स्विस मीडिया ने दुनिया भर में 30,000 से 35,000 नौकरियों में कटौती का अनुमान लगाया है. पिछले साल के अंत में दोनों बैंकों के पास दुनिया भर में लगभग 1,20,000 कर्मचारी थे, जिनमें स्विट्जरलैंड के 37,000 कर्मचारी शामिल थे. इससे पहले UBS ने कहा था कि वह लागत कम करने और तालमेल बैठाने के लिए नौकरियों में कटौती करेगा.
क्रेडिट सुइस-यूबीएस अधिग्रहण
12 जून को यूबीएस ने क्रेडिट सुइस अधिग्रहण का अधिग्रहण पूरा किया था और ज्वाइंट यूनिट ने एक कंसोलिडेटेड बैंकिंग समूह के रूप में काम करना शुरू कर दिया था. यूबीएस के सीईओ सर्जियो एर्मोटी और चेयरमैन कोल्म केलेहर ने स्विस अखबारों में प्रकाशित एक खुले पत्र में कहा, 'यह यूबीएस, स्विट्जरलैंड के लिए एक वित्तीय केंद्र और वैश्विक वित्तीय उद्योग के रूप में एक नए अध्याय की शुरुआत है.'
क्यों आया था वित्तीय संकट?
क्रेडिट सुइस बैंक के सामने उस वक्त वित्तीय संकट सामने खड़ा हो गया था, जब ग्रुप के सबसे बड़े निवेशक सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन ने कहा कि वो क्रेडिट सुइस में और निवेश नहीं करेंगे. इस घोषणा के बाद यूरोपीय बाजार में बैकिंग शेयरों में ताबड़तोड़ बिकवाली शुरू हो गई. हालांकि, स्थिति को संभालने के लिए के केंद्रीय बैंक ने क्रेडिट सुइस को 54 अरब डॉलर का कर्ज दिया था. इसके बाद खबर आई कि यूनियन बैंक ऑफ स्विट्जरलैंड (USB) क्रेडिट सुइस का अधिग्रहण करेगा.