scorecardresearch
 

अनोखी Tea Shop, जहां ये 4 लाइन बोलते ही मिलती है सस्ती चाय, नहीं तो देना पड़ते हैं 460 रुपये!

अगर आपको एक अनोखी चाय की दुकान पर सस्ती चाय पीनी पड़ती है, तो आपके उस दुकान के कुछ अनोखे नियम भी मानने पड़ते हैं. इस दुकान में असभ्य तरीके से पेश आने वाले ग्राहकों से अधिक पैसा वसूला जाता है. चाय की ये दुकान काफी लोकप्रिय हो रही है. ग्राहकों से चाय की कीमत उनके व्यवहार के अनुसार अलग-अलग ली जाती है.

Advertisement
X
एक अनोखी चाय दुकान.
एक अनोखी चाय दुकान.

विनम्र स्वभाव से कई मुश्किल काम आसानी से पूरे हो जाते हैं. ऐसी लाइन आपने भी कई बार सुनी होगी. लेकिन क्या आपने विनम्र स्वभाव की वजह से कभी किसी दुकान से कोई सामान सस्ते दामों पर लिया है? एक चाय दुकान पर लोगों की विनम्रता के हिसाब से ही चाय की कीमत ली जाती है. लोगों के प्रति प्यार और सम्मान व्यक्त करने वाले को हमेशा सराहा जाता है.

Advertisement

ब्रिटेन में एक कैफे ने इसे तरह से चाय की कीमत तय करने के काम को थोड़ा आगे बढ़ाया है. प्रिस्टन शहर में एक चाय शॉप ने नया नियम पेश किया है. इस चाय शॉप में विनम्र व्यवहार नहीं करने वाले ग्राहकों से दोगुना बिल वसूला जा रहा है. 

व्यवहार के हिसाब से चाय की कीमत

मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कैफे ने अपनी देसी चाय की कीमत पांच पाउंड (करीब 460 रुपये) रखी है. लेकिन ये प्राइस सिर्फ उन्हीं ग्राहकों के लिए हैं, जो शॉप पर आकर अभद्रता से चाय मांगते हैं.

मान लीजिए कोई ग्राहक दुकान पर आकर बोलता है 'एक देसी चाय', तो उससे 460 रुपये बिल के रूप देने होंगे. लेकिन अगर वो थोड़ी शालीनता से कहे कि 'कृपया एक देसी चाय', तो उसके लिए चाय की कीमत घटकर 275 रुपये हो जाएगी. वहीं, अगर कोई ग्राहक कहे- 'हैलो, कृपया एक देसी चाय', तो उसे चाय के लिए सिर्फ 175 रुपये ही चुकाने होंगे.

Advertisement

क्यों है कीमतों में अंतर?

इस चाय शॉप के मालिक 29 साल के उस्मान हुसैन कहना है कि चाय की कीमतों में इतना अंतर इस वजह से रखा गया है, ताकी लोगों को इस बात का एहसास दिलाया जा सके कि विनम्रता के साथ पेश आना कितना जरूरी है.

हुसैन ने इस साल मार्च में चाय, डोनट, स्ट्रीट फूड और डेजर्ट रेस्तरां लॉन्च किया था. उन्होंने एक नोटिस लगाया है कि, जिसमें लिखा है कि ग्राहकों से एक ही पेय के लिए अलग-अलग शुल्क इस आधार पर लिया जाएगा कि वो कितने विनम्र होकर ऑर्डर करते हैं.

अभी तक नहीं हुआ ऐसे ग्राहक से सामना

हुसैन के अनुसार, अभी तक उनका सामना असभ्य ग्राहकों से नहीं हुआ है. वो कहते हैं कि यह लोगों को याद दिलाने की एक अच्छी कोशिश है कि आप अपने विनम्र स्वभाव को न भूलें. हालांकि, यह दुर्भाग्य है कि हमें कभी-कभी लोगों को इस बात की याद दिलानी पड़ती है. उन्होंने कहा कि कोई कस्टमर विनम्रता के साथ नहीं पेश आता है, तो तुरंत उसे नोटिस बोर्ड की तरफ देखने का इशारा कर देता हूं.

Advertisement
Advertisement