scorecardresearch
 

IPO से कमाई के लिए तैयार रखिए पैसे, LIC से पहले आने वाला है इस कंपनी का इश्यू

Uma Exports IPO: कोलकाता बेस्ड उमा एक्सपोर्ट्स आईपीओ के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को 28 मार्च से 30 मार्च, 2022 के बीच सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी के शेयर सात अप्रैल, 2022 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं.

Advertisement
X
यह आईपीओ 28 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा
यह आईपीओ 28 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्री प्रोडक्ट्स की ट्रेडिंग से जुड़ी है कंपनी
  • आईपीओ से 60 करोड़ जुटाएगी कंपनी

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) की वजह से पैदा हुई अनिश्चितता के चलते देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC का आईपीओ (LIC IPO) अभी नहीं आया है. लेकिन इसी बीच मार्च के आखिरी हफ्ते में एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स और कमोडिटीज की ट्रेडिंग और मार्केटिंग से जुड़ी एक कंपनी का आईपीओ आने वाला है. अगर आप आईपीओ के जरिए पैसे बनाने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बढ़िया मौका साबित हो सकता है. आइए इस आगामी आईपीओ (Upcoming IPO) के बारे में जानते हैंः

Advertisement

Uma Exports ला रही है आईपीओ

कोलकाता बेस्ड Uma Exports Ltd का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 28 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. निवेशक 30 मार्च तक इस आईपीओ को सब्सक्राइब कर पाएंगे. 

शेयरों के आवंटन और लिस्टिंग की डेट

Uma Exports IPO Allotment and Listing Date: कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट (Uma Exports IPO Allotment) चार अप्रैल, 2022 तक पूरा हो सकता है. ब्रोकरेज हाउसेज के मुताबिक, कंपनी के शेयरों की बाजारों में लिस्टिंग सात अप्रैल को हो सकती है. 

इस आईपीओ के बारे में जानिए

Uma Exports ने सितंबर, 2021 में आईपीओ के लिए DRHP फाइल किया था. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 60 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें से 50 करोड़ रुपये पूंजीगत जरूरतों के लिए खर्च किए जाएंगे. 

कंपनी के बारे में जानिए

Uma Exports की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी चीनी, लाल मिर्च, हल्दी, धनिया, जीरा जैसे मसालों, चावल, गेहूं, कॉर्न जैसे अनाज, दाल, चायपत्ति और सोयाबीन जैसे एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स और कमोडिटीज की ट्रेडिंग और मार्केटिंग के काम में लगी हुई है.

Advertisement

कंपनी कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और म्यामांर से दाल, फाबा बीन्स, काली उड़द की दाल और अरहर की दाल इम्पोर्ट करती है. वहीं, श्रीलंका, यूएई एवं अफगानिस्तान को चीनी एवं बांग्लादेश को कॉर्न एक्सपोर्ट करती है.

कंपनी के बैलेंस शीट के बारे में जानिए

फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में कंपनी की कुल आमदनी 752.03 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले यह आंकड़ा 810.31 करोड़ रुपये पर रहा था. FY21 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12.18 करोड़ रुपये रहा. उससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कुल प्रॉफिट 8.33 करोड़ रुपये पर रहा था.

 

Advertisement
Advertisement