scorecardresearch
 

Unemployment in India: बेरोजगारी दर में गिरावट, फिर भी दिल्ली से सटे इस राज्य में सबसे अधिक लोग बेरोजगार

हाल में आई सीएमआईई एक रिपोर्ट के हिसाब से जनवरी में बेरोजगारी दर घटी है. ये सबसे कम तेलंगाना में है. जबकि सबसे अधिक दिल्ली से सटे एक राज्य में, जानें कैसा है बेरोजगारी का बाकी राज्यों में भी हाल..

Advertisement
X
दिल्ली से सटे इस राज्य में सबसे अधिक लोग बेरोजगार
दिल्ली से सटे इस राज्य में सबसे अधिक लोग बेरोजगार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेलंगाना में सबसे कम बेराेजगारी दर
  • UP सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में शामिल

कोरोना काल में अपने चरम पर पहुंची बेरोजगारी को लेकर अब कुछ राहत मिलती दिख रही है. CMIE की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2022 में देश की बेरोजगारी दर 6.57 प्रतिशत रही है, जो मार्च 2021 के बाद सबसे कम है. जानते हैं कि किस राज्य में कैसा बेरोजगारी का हाल...

Advertisement

तेलंगाना में कम, हरियाणा में ज्यादा

CMIE के आंकड़ों के मुताबिक देश में सबसे कम बेरोजगारी दर 0.7 प्रतिशत दक्षिण के राज्य तेलंगाना में है. जबकि सबसे अधिक बेरोजगारी दर 23.4 प्रतिशत दिल्ली से सटे हरियाणा में दर्ज की गई है.

Top-5 राज्यों मे ये हैं शामिल

हरियाणा के बाद सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर वाले राज्यों में राजस्थान में 18.9%, त्रिपुरा में 17.1%, जम्मू और कश्मीर में 15% , दिल्ली में 14.1% और हिमाचल प्रदेश में 13.9% रही है. जबकि सबसे कम बेराजगारी वाले राज्यों में गुजरात की बेरोजगारी दर 1.2%, मेघालय में 1.5%, ओडिशा में 1.8%, कर्नाटक में 2.9% और चंडीगढ़ एवं उत्तर प्रदेश में 3% दर्ज की गई है.

ग्रामीण-शहरी बेरोजगारी भी आई नीचे
CMIE की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2022 में शहरी स्तर पर बेरोजगारी दर 8.16% रही है, जबकि ग्रामीण स्तर पर ये 5.84% पर आ गई है. हालांकि शहरी स्तर पर मार्च 2021 से अब तक सबसे कम बेरोजदारी दर अक्टूबर 2021 में 7.37% दर्ज की गई थी. जबकि ग्रामीण स्तर पर ये मार्च 2021 के बाद सबसे निचला स्तर है.

Advertisement

एक और गौर करने वाली बात ये है कि हरियाणा के मानेसर में देश की दो सबसे बड़ी ऑटो कंपनी Maruti Suzuki और Hero MotoCorp के प्लांट हैं, जो बड़े पैमाने पर रोज़गार पैदा करते हैं, इसके बावजूद राज्य में सबसे अधिक बेरोजगारी दर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement