scorecardresearch
 

1500 नौकरी पर संकट, निकालने की तैयारी कर रही है ये कंपनी

देश में अगर कोई एक कंपनी ऐसी है जिसका कोई ना कोई सामान हर घर में इस्तेमाल होता है, तो वो है Unilever, अब यही कंपनी हजारों लोगों की छंटनी करने जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
हर घर में इस्तेमाल होता है इस कंपनी का सामान
हर घर में इस्तेमाल होता है इस कंपनी का सामान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5 कैटेगरी में होगा बिजनेस डिवाइड
  • बीते साल 10% से ज्यादा गिरा शेयर

देश में अगर कोई एक कंपनी ऐसी है जिसका कोई ना कोई सामान हर घर में इस्तेमाल होता है, तो वो है Unilever, अब यही कंपनी हजारों लोगों की छंटनी करने जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement

करेगी 1500 लोगों की छंटनी
भारत में Lifebuoy साबुन से लेकर Kissan जैम जैसे एफएफसीजी प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी Unilever अपने 1,500 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है.  बीते एक साल में कंपनी के शेयर में 10% से अधिक की गिरावट आई है. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक ऐसे में शेयर होल्डर्स की चिंताओं को दूर करने और अपने मैनेजमेंट को दोबारा संगठित करने के लिहाज से कंपनी इतने लोगों की छंटनी करने जा रही है.

दुनियाभर में Unilever करीब डेढ़ लाख लोगों को रोजगार देती है. भारत में कंपनी Hindustan Unilever Limited के नाम से काम करती है.

5 कैटेगरी में डिवाइड करेगी बिजनेस
कंपनी ने मंगलवार को बताया कि वह अपने पूरे कारोबार को अब 5 कैटेगरी में बांटेगी. ये कैटेगरी ब्यूटी एंड वेलबीइंग, पर्सनल केयर, होम केयर, न्यूट्रीशन और आइसक्रीम होगी. कंपनी Kwality Wall's ब्रांड नाम की आइसक्रीम की भी ओनर है.

Advertisement

Unilever के सीईओ एलन जोप का कहना है कि हमने कंपनी के नए मैनेजमेंट मॉडल को पिछले एक साल में डेवलप किया है. अब हम 5 कैटेगरी पर फोकस होकर कारोबार करेंगे. ये हमें ग्राहकों को लेकर ज्यादा संजीदा बनाएगा.

ये भी पढ़ें:  

Advertisement
Advertisement