बैंकिंग शेयरों (Banking Stocks) में बीते कुछ दिनों से जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) का शेयर भी अपने निवेशकों को खूब कमाई करा रहा है. इस बैंकिंग स्टॉक ने बीते तीन महीने में इन्वेस्टर्स को 80 फीसदी रिटर्न दिया है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये स्टॉक शामिल तो फिर इसे खरीदें या बेचें? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की इसे लेकर क्या राय है?
साल भर में ऐसे दिया रिटर्न
Union Bank of India के शेयर निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहे हैं. इस शेयर ने बीते तीन महीने में 80 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. वहीं सालभर में इसने 100 फीसदी और पिछले एक महीने में 16 फीसदी का रिटर्न दिया है. सोमवार को कारोबार खत्म होने पर ये बैंकिंग स्टॉक हरे निशान पर ट्रेड करते हुए 85 रुपये स्तर पर बंद हुआ.
87 रुपये तक पहुंचा था शेयर भाव
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में दिन का कारोबार शुरू के एक घंटे बाद इसमें जोरदार बढ़त देखने को मिली. सुबह 10.35 बजे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर की कीमत (Union Bank Share Price) 87.05 रुपये पर पहुंच गई थी. हालांकि, जैसे-जैसे दिन का कारोबार आगे बढ़ा शेयर की कीमत में गिरावट देखने को मिली. आखिरकार अंत में यह 0.35 फीसदी की तेजी लेते हुए 85 रुपये पर क्लोज हुआ.
Stock Market में जोरदार तेजी
सोमवार को शेयर बाजार में बहार देखने को मिली और दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर कारोबार शुरू करने के बाद बढ़त लेकर बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.76 फीसदी या 468.38 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 61,806.19 के स्तर पर क्लोज हुआ. वहीं दूसरी ओर एनएसई के निफ्टी में भी तेजी का सिलसिला अंत तक जारी रहा. निफ्टी 151.45 अंक या फिर 0.83 फीसदी की उछाल के साथ 18,420.45 के लेवल पर बंद हुआ.
100 रुपये टारगेट प्राइस तय
बीते कुछ समय से जारी बैंकिंग शेयरों में तेजी के बीच यूनियन बैंक के स्टॉक ने भी जबरदस्त रिटर्न दिया है. शेयर की कीमतों में ये तेजी आगे भी कायम रहने की उम्मीद है. शेयर बाजार एक्सपर्ट की मानें तो अगर आपके पोर्टफोलियो में यूनियन बैंक का शेयर पहले से शामिल है तो उसे होल्ड रखना फायदेमंद साबित होगा. मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में बैंक के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 100 रुपये तय किया गया है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)