scorecardresearch
 

Uniparts India: इस IPO का GMP मचा रहा धमाल, शेयर मार्केट में हो सकती है जोरदार लिस्टिंग

Uniparts India का आईपीओ ग्रे मार्केट में 10 फीसदी से अधिक पर नजर आ रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी लिस्टिंग 600 रुपये से अधिक पर हो सकती है. इसके क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी को 67.14 गुना सब्सक्राइब किया गया है.

Advertisement
X
Uniparts India का आईपीओ.
Uniparts India का आईपीओ.

दुनिया के करीब 25 देशों में कारोबार करने वाली ग्लोबल मैन्युफैक्चरर कंपनी यूनीपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) के IPO को आखिरी दिन 25.32 गुना सब्सक्राइब किया गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, IPO के तहत 1,01,37,360 शेयरों की पेशकश पर 25,66,29,175 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी को 67.14 गुना सब्सक्राइब किया गया. नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की कैटेगरी को 17.86 गुना और रिटेल इंडीविजुअल निवेशकों की कैटेगरी को 4.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

Advertisement

ग्रे मार्केट प्रीमियम

यूनिपार्ट्स इंडिया के शेयर ग्रे मार्केट में 10 फीसदी से अधिक पर नजर आ रहे हैं. IPO Watch के अनुसार, यूनिपार्ट्स इंडिया का ग्रे मार्केट प्रीमियम 60 रुपये है, जो इसके इश्यू प्राइस से 11 फीसदी अधिक है. एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) और चढ़ सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी के शेयर सोमवार 12 दिसंबर 2022 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं. सात दिसंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होने की उम्मीद है. 

कितना था प्राइस बैंड

यूनीपार्ट्स इंडिया का 836 करोड़ रुपये का इश्यू 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक निवेश के लिए ओपन था. पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 548-577 रुपये सेट किया गया था. इसका लॉट साइज 25 शेयरों का था. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए ये इश्यू 29 नवंबर को ओपन हुआ था.

Advertisement

कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंग

यूनीपार्ट्स इंडिया के आईपीओ को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी लिस्टिंग 600 रुपये के पार पर हो सकती है. फिलहाल इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 60 रुपये है. इस हिसाब से (577+60=637) यूनीपार्ट्स इंडिया की लिस्टिंग 637 रुपये पर हो सकती है. यानी पहले ही दिन निवेशकों को 37 रुपये का मुनाफा हो जाएगा.

एंकर निवेशकों से जुटाए इतने करोड़

यूनिपार्ट्स इंडिया ने कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 251 करोड़ जुटाए हैं. कंपनी ने 577 रुपये प्रति शेयर पर एंकर निवेशकों को 43.44 लाख इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया. नोमुरा, मॉर्गन स्टेनली, बीएनपी पारिबा, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (MF), आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, इंवेस्को एमएफ, महिंद्रा एमएफ, कार्नेलियन कैपिटल, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एंकर निवेशकों में शामिल हैं. यूनिपार्ट्स इंडिया इंजीनियर्ड सिस्टम्स और सॉल्यूशंस की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर है. इसका बिजनेस नेटर्वक 25 देशों में फैला है.

Advertisement
Advertisement