scorecardresearch
 

FD पर मिल रहा 9 फीसदी का जबरदस्त ब्याज, 181 दिनों के लिए करें निवेश

Unity Small Finance Bank FD: आप फिक्स्ड डिपॉजिट करने का प्लान कर रहे हैं, तो यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक शानदर ब्याज दर ऑफर कर रहा है. अलग-अलग अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ये बैंक आकर्षक ऑफर पेश कर रहा है.

Advertisement
X
फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा है शानदार ब्याज.
फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा है शानदार ब्याज.

अगर आप सीनियर सिटिजन (Senior Citizens) हैं और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश कराने के लिए शानदार ब्याज दर (Interest Rate) की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Unity Bank) शानदार ऑफर पेश कर रहा है. यूनिटी स्मॉल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. रिजर्व बैंक के रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा करने के बाद देश के तमाम सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दरों में इजाफा किया है.

Advertisement

वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास ऑफर

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 181 और 501 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 9 फीसदी की ब्याज दर पेश कर रहा है. रिटेल निवेशकों को इस अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.50 फीसदी की दर ब्याज मिलेगा. फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वालों के लिए शानदार मौका है नवंबर के महीने में इस बैंक ने दो बार अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया था. 

कॉलेबल डिपॉजिट पर ब्याज

इसके अलावा यूनिटी बैंक ने कॉलेबल और नॉन कॉलेबल बल्क डिपॉजिट (2 करोड़ रुपये से अधिक) दोनों पर भी शानदार ब्याज दर ऑफर कर रहा है. नॉन-कॉलेबल बल्क डिपॉजिट की अधिकतम ब्याज दर 8.10 फीसदी प्रति वर्ष है, जबकि कॉलबेल बल्क डिपॉजिट में प्रति वर्ष 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट वे होते हैं, जिनमें समय से पहले निकासी का कोई विकल्प नहीं होता है. 

Advertisement

किस पर कितना ब्याज?

यूनिटी बैंक 7-14 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.15-45 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.75 फीसदी की ब्याज दर पेश कर रहा है. अगर कोई 46 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली FD में निवेश करता है, तो उसे 5.25% की दर से ब्याज मिलेगा. 61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 5.50% की ब्याज दर और 91 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 5.75 फीसदी की दर से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है.

181 दिनों की FD पर ब्याज

181 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर आपको 8.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. बैंक 182 दिनों से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. यूनिटी बैंक एक शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक है. सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ज्वाइंट इन्वेस्टर के तौर पर रिसाइलिएंट इनोवेशंस प्राइवेट के साथ इसके प्रमोटर हैं.
 

Advertisement
Advertisement