प्राइमरी मार्केट में साल 2023 में IPO की धूम रही और कई Tata Tech से लेकर तमाम बड़ी कंपनियों ने अपने इश्यू लॉन्च कर निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई. अब ये साल खत्म होने वाला है और 2024 के आगाज की तैयारियां शुरू हो चुकी है. शेयर बाजार भी इसकी तैयारी में और इस साल भी IPO Market में धमाल मचने की पूरी तैयारी है. इस साल कई बड़ी कंपनियां अपने इश्यू पेश करने को तैयार हैं और सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए हैं. 2024 में आईपीओ के जरिए करीब 60,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है.
अब तक लॉन्च हुए 57 आईपीओ
एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में कुल 57 कंपनिययों ने अपने आईपीओ (IPO) लॉन्च किए हैं और इनके जरिए मार्केट से 49,000 रुपये जुटाए गए हैं. इस साल मार्केट रेग्यूलेटर सेबी (SEBI) के पास करीब 80 कंपनियों ने अपने आईपीओ को लेकर दस्तावेज या DRHP दाखिल किए थे. इनमें से कई लॉन्च किए जा चुके हैं, जबकि 27 कंपनियों को इश्यू पेश करने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से IPO की मंजूरी मिल चुकी है, इनकी कुल वैल्यू करीब 29,000 करोड़ रुपये है.
नए साल में इन बड़े IPO पर नजर
नए साल यानी 2024 में कई बड़ी और छोटी कंपनियां अपने आईपीओ पेश करने के लिए कतार में हैं. इनमें जो सबसे बड़े नाम शामिल हैं, उनमें पहले नंबर पर Ola Electric है, तो वहीं ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy भी अपना आईपीओ लॉन्च कर सकता है. कपड़ों की बड़ी कंपनी FirstCry का नाम भी नए साल में आईपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार कंपनियों की लिस्ट में है. गौरतलब है कि ओला इलेक्ट्रिक ने बीते सप्ताह ही मार्केट रेग्यूलेटर सेबी के बार डीआरएचपी फाइल की है.
ये कंपनियां भी कतार में लगी
ओला... स्विगी और फर्स्टक्राई के अलावा भी कई कंपनियों ने अपने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग पेश करने की तैयारी कर ली है. इनमें Ebixcash, Tata Play, Indegene, Oravel Stays (OYO), Go Digit General Insurance और TBO Tek जैसी कंपनियों के नाम हैं. कुल मिलाकर ये कहना गलत ना होगा, कि साल 2023 की तरह ही 2024 में भी प्राइमरी मार्केट में आईपीओ की बहार रहेगी और निवेशकों को कमाई के कई अवसर मिलेंगे.
90% मेनबोर्ड आईपीओ फायदे का सौदा
इस साल अब तक आए छोटी-बड़ी कंपनियों के आईपीओ (IPO 2023) में से ज्यादातर में पैसे लगाने वाले निवेशक फायदे में ही रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 90 फीसदी मेनबोर्ड आईपीओ ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. इस मामले में SME IPO भी किसी से कम नहीं है और इनमें पैसे लगाने वालों की रकम में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. सिर्फ दिसंबर महीने की बात करें तो अब तक 11 आईपीओ पेश किए गए हैं और इनके जरिए कंपनियों ने 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए हैं.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)