scorecardresearch
 

Upcoming IPO In March: कमाई के मौके, सिर्फ इस महीने कतार में 1.10 लाख करोड़ से ज्यादा के आईपीओ

पिछले साल रिकॉर्ड संख्या में आईपीओ (March IPO) आए थे और इस साल इसमें और तेजी आने का अनुमान है. हालांकि अभी तक के 2 महीने इस लिहाज से ठीक नहीं रहे हैं. साल की शुरुआत से ही बाजार प्रेशर में है.

Advertisement
X
इस महीने कतार में कई आईपीओ
इस महीने कतार में कई आईपीओ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मार्च में बनने वाला है आईपीओ का रिकॉर्ड
  • बाजार में बिकवाली से हो सकता है घाटा

पिछले 1 महीने से शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट का दौर चल रहा हो और आईपीओ मार्केट (IPO Market) पर भी इसका असर पड़ा है. पिछले साल रिकॉर्ड संख्या में आईपीओ आने के बाद इस साल इनकी रफ्तार अब तक थोड़ी सुस्त रही है. नए साल के 2 महीने गुजर चुके हैं और अभी तक कुछ ही आईपीओ मार्केट में आए हैं. हालांकि ऐसा लग रहा है कि मार्च में यह ट्रेंड बदल सकता है. मार्च महीने में एक के बाद एक 15 आईपीओ कतार में हैं और ये मिलकर 1.10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने का प्रयास करने वाले हैं.

Advertisement

इस साल अभी तक ठीक नहीं मार्केट की चाल

शेयर मार्केट पिछले 1 महीने में 8 फीसदी से ज्यादा टूटा है. इस साल की शुरुआत से ही बाजार पर प्रेशर बना हुआ है. इस साल अभी तक बाजार में 10 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है. घरेलू शेयर बाजार अभी करीब 8 महीने के निचले स्तर पर है और पिछले साल अगस्त के बाद पहली बार निफ्टी (NSE Nifty) 16 हजार अंक से नीचे उतरा है. इस तरह देखें तो यह आईपीओ के लिहाज से ठीक माहौल नहीं है. इस साल अभी तक आए आईपीओ में एक अडानी विल्मर (Adani Wilmar IPO) का ही परफॉर्मेंस कुछ ठीक रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ प्रस्तावित आईपीओ को टाला भी जा सकता है.

एलआईसी के आईपीओ से बनेगा ये इतिहास

Advertisement

इस महीने के लिए प्रस्तावित आईपीओ में सबसे बड़ा नाम है सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC IPO) का. यह आईपीओ देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है. सरकारी बीमा कंपनी इस आईपीओ से करीब 66 हजार करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करने वाली है. इस आईपीओ में सरकार अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली है. इसमें इन्वेस्टर्स के पास करीब 3.2 करोड़ शेयर खरीदने का मौका होगा. हालांकि कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे अगले फाइनेंशियल ईयर के लिए टाला जा सकता है.

आईपीओ लाने जा रहा है यह शेयर बाजार भी

इसके बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण आईपीओ होगा देश के सबसे बड़े शेयर बाजार एनएसई (NSE IPO) का. यह आईपीओ 10 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है. यह आईपीओ काफी पहले आने वाला था लेकिन कई कारणों से यह टलता रहा. अज्ञात योगी प्रकरण सामने आने के बाद यह स्टॉक एक्सचेंज बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बना हुआ है. इसे बीएसई पर लिस्ट किया जएगा. इसके अलावा एनएसई को किसी विदेशी एक्सचेंज पर भी लिस्ट किया जा सकता है.

ये कंपनियां भी मार्च में आईपीओ लाने की कतार में

इस महीने के लिए प्रस्तावित अन्य बड़े आईपीओ में स्टार्टअप कंपनी ओयो रूम्स (Oyo Rooms IPO) का करीब 8,500 का इश्यू, बाबा रामदेव की कंपनी रूचि सोया (Ruchi Soya IPO)  का 4,300 करोड़ रुपये का आईपीओ और गो एयरलाइंस (Go Airlines IPO) का 3,600 करोड़ रुपये का आईपीओ मुख्य है. इनके अलावा मोबीक्विक (Mobikwik IPO), आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज, इक्सिगो (Ixigo IPO) , Penna Cements, पारादीप फॉस्फेट, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, Tracxn Technologies, Skanray Technologies और ESDS Software Ltd भी मार्च में आईपीओ लाने की तैयारी में हैं. ये कंपनियां मिलकर 1.10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की योजना में हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement