scorecardresearch
 

भड़के पुतिन, अमेरिकी बैन को बताया 'आर्थिक परमाणु युद्ध', रूस भी देगा जवाब!

US bans russian oil: अमेरिका ने रूस के खिलाफ बड़ा आर्थिक प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका अब रूस से गैस और तेल का आयात नहीं करेगा. अमेरिका के इस फैसले पर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका ने रूस से तेल आयात पर लगाया बैन
  • ब्रिटेन भी अगले साल से रूस से नहीं खरीदेगा तेल

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) में जंग के बीच अमेरिका (America) ने बड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रूस को आर्थिक चोट पहुंचाने का फैसला लेते हुए रूस से तेल, गैस और कोयले के आयात (Import) पर रोक लगा दी है. इस प्रतिबंध में यूरेनियम शामिल नहीं है. अमेरिका ने सुरक्षा मामलों के लिए यूक्रेन को एक बिलियन डॉलर की मदद का ऐलान किया है. 

Advertisement

दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग का दायरा अब युद्ध के मैदान से आगे निकल चुका है. अमेरिका ने रूस के खिलाफ बड़ा आर्थिक प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका अब रूस से गैस और तेल का आयात नहीं करेगा.

रूस पर आर्थिक बैन  

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि रूस को कड़ा आर्थिक झटका देने के लिए उन्होंने ये फैसला किया है, जिसे अमेरिकी जनता का समर्थन हासिल है. हालांकि बाइडेन ने भी माना कि अमेरिकी जनता को भी इस फैसले से परेशानी उठानी पड़ सकती है. 

जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका के इन फैसलों से रूस को लगातार बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका ने इस फैसले का स्वागत किया है. जेलेंस्की ने कहा है कि व्लादिमीर पुतिन की वार मशीन को झटका देने के लिए अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है, इसके लिए जो बाइडेन का शुक्रिया करते हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अब दूसरे देश रूस पर सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगाएंगे. 

Advertisement

रूस ने बताया- आर्थिक परमाणु युद्ध

अमेरिका के इस फैसले पर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. रूस ने कहा है कि ये 'आर्थिक परमाणु युद्ध' (Economic Nuclear War) है और अब तक के इतिहास में लगाया गया यह सबसे बड़ा प्रतिबंध है. उन्होंने कहा कि रूस अपने तरीके से इसका जवाब देगा. इस बीच अमेरिका के बाद ब्रिटेन ने भी ऐलान किया है कि रूस से तेल आयात इस साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा. बाजार को रूस का विकल्प ढूंढने के लिए ये वक्त दिया गया है. 
 
बता दें, रूस के खिलाफ अमेरिक सैनिक कार्रवाई में शामिल होने से इनकार कर चुका है. अमेरिका कड़े आर्थिक प्रतिबंधों के जरिए रूस को कमजोर करने की रणनीति पर चल रहा है. यूक्रेन के खिलाफ जंग में इन प्रतिबंधों का असर कब और कितना होगा? इसकी तस्वीर जल्द साफ होने वाली है. इस बीच 10 मार्च को रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों की बैठक होने वाली है. जिसपर अब सबकी निगाहें हैं. 

आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल अमेरिका कुल पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के आयात का 8 फीसदी रूस लेता था. जो कि रोजाना के हिसाब से करीब 672,000 बैरल होता था. हालांकि अमेरिका ने पिछले कुछ महीनों में लगातार रूस से पेट्रोलियम पदार्थ का आयात को कम किया है.
 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement