scorecardresearch
 

Billionaire Tips: इन दो C के चक्कर में लोग 'बर्बाद', अरबपति ने बताया अमीर बनने का फॉर्मूला

Billionaire Tips: अमेरिकी उद्योपति और अरबपतियों की लिस्ट में शामिल मार्क क्यूबान ने एक ब्लॉग पोस्ट में अमीर बनने के टिप्स बताए हैं. उन्होंने कहा है कि इस लक्ष्य को पाने का कोई शॉर्टकट नहीं है, बल्कि त्याग के जरिए इसे हासिल किया जा सकता है.

Advertisement
X
मार्क क्यूबान (अमेरिकी उद्योगपति)
मार्क क्यूबान (अमेरिकी उद्योगपति)

अमीर (Rich) बनना कौन नहीं चाहता और इस लक्ष्य को पाने के लिए इंसान जी-तोड़ मेहनत भी करता है, लेकिन इसे पाने के लिए धैर्य और मेहनत के साथ बचत और निवेश के साथ ही कुछ समझदारी भरे कदम उठाना भी जरूरी है. इस टारगेट को पाने के लिए अमेरिकी अरबपति मार्क क्यूबान (Billionaire Mark Cuban) ने गजब का फॉर्मूला बताया है, जिसके मुताबिक अगर इंसान दो 'C' से दूरी बना ले तो अमीर बन सकता है. अब आप सोच रहे होंगे आखिया ये दो C क्या हैं, तो बता दें पहला है कॉफी (Coffee) और दूसरा है क्रेडिट कार्ड (Credit Card). 

Advertisement

'अमीर बनने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं...'
अमेरिकी उद्योगपति और अरबपतियों की लिस्ट में शामिल मार्क क्यूबान ने अपनी सक्सेस जर्नी के बारे में बताते हुए लोगों को अमीर बनने के टिप्स दिए हैं. मिरर की खबर के मुताबिक, Mark Cuban ने कहा है कि इसकी शुरुआत एक साधारण दैनिक आदतों से शुरू होती है. 66 साल के बिजनेसमैन ने कहा कि समृद्धि का रहस्य अक्सर बलिदान में शामिल होता है. उन्होंने कहा कि अमीर बनने और फाइनेंशियल सक्सेस पाने का एक समान ब्लूप्रिंट नहीं है और न ही इसके लिए कोई शॉर्टकट है. क्यूबान ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि अपना पैसा बचाओ, जितना संभव हो उतना पैसा बचाओ.

कॉफी त्यागो, क्रेडिट कार्ड छोड़ो
Billionaire Mark Cuban ने कहा कि ये इतना मुश्किल भी नहीं है, आपको इस लक्ष्य को पाने के लिए थोड़ त्याग जरूर करना होगा. उन्होंने कहा कि अगर आप कॉफी पीते हैं, तो इसे छोड़कर पानी पियो, वहीं अगर आप मैकडोनाल्ड का बर्गर खाते हैं, तो इसे छोड़कर चीज और पाव खाएं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल (Credit Card Use) करते हैं, तो फिर आप अमीर नहीं पाएंगे, इसे छोड़ने में ही समझदारी है. कुल मिलाकर आपको खुद को अनुशासित रखना है और पैसों को समझदारी से खर्च करना होगा. अरबपति ने कहा कि आपको ये सोचकर हमेशा अपने बैंक में कैश रखना होगा, कि आप बुढ़ापे के लिए नहीं, बल्कि उस वक्त के लिए बचा रहे हैं, जब भी आपको इसकी जरूरत होगी.

Advertisement

अनुशासन और मैनेजमेंट सबसे जरूरी
मार्क क्यूबान के मुताबिक, अमीर दिखना और अमीर बनना, दोनों अलग-अलग चीजें होती हैं. अगर कोई पैसे कमाकर रईस बनना चाहता है, तो उसे धैर्य, अनुशासित होने के साथ ही शानदार मैनेजमेंट रखना भी जरूरी है. आपको अपने काम में महारत हासिल करती है और इसकी शुरुआत आप कभी भी कहीं से भी कर सकते हैं. अरबपति कारोबारी ने इस बात पर जोर दिया कि समझदारी से खर्च करना पैसे जुटाने का सबसे बढ़िया नियम है. उन्होंने कहा कि एक स्मार्ट खरीदार बनना अमीर बनने का पहला कदम है.

5 अरब डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ 
मार्क क्यूबन एक अमेरिकी उद्योगपति हैं, जो फिल्म निर्माण के साथ ही दिग्गज निवेशक भी हैं. वे डलास मावेरिक्स के मालिक हैं इसके साथ ही 2929 एंटरटेनमेंट कंपनी के को-ऑनर भी हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, Mark Cuban की नेटवर्थ करीब 5.7 अरब डॉलर के आस-पास है. उन्हें एबीसी रियलिटी टेलीविजन सीरीज शार्क टैंक (Shark Tank) में शार्क की भूमिका में भी देखा जा चुका है.

Live TV

Advertisement
Advertisement