scorecardresearch
 

US चुनाव में जीत के करीब बाइडेन, सेंसेक्स 724 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रुझानों में डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन बहुमत के करीब पहुंच गए हैं. इसका भारतीय शेयर बाजार ने स्वागत किया है.

Advertisement
X
बाजार में रौनक
बाजार में रौनक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एसबीआई के शेयर में 5 फीसदी बढ़त
  • एसबीआई को उम्मीद से ज्यादा मुनाफा
  • सितंबर तिमाही में 4574 करोड़ मुनाफा

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रुझानों में डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन जीत की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. इसका भारतीय शेयर बाजार ने भी स्वागत किया है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700 अंक तक मजबूत हो गया तो वहीं निफ्टी ने भी करीब 200 अंकों की छलांग लगा दी. इस तरह सेंसेक्स एक बार फिर 41 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया है जबकि निफ्टी भी 12 हजार अंक के स्तर को पार कर कारोबार कर रही थी.अंत में सेंसेक्स 724.02 अंक या 1.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,340.16 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 211.80 अंक या 1.78 प्रतिशत के लाभ के साथ 12,120.30 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के सभी शेयर लाभ में रहे. 

Advertisement

आपको बता दें कि अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन बहुमत के करीब पहुंच गए हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. अगर भारत के लिहाज से देखें तो शेयर बाजार जो बाइडेन की जीत चाहता है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि जो बाइडेन की नीतियां भारत के आईटी प्रोफेशनल्स के हित में होंगी. यही वजह है कि बीएसई इंडेक्स पर बीते कुछ दिनों में आईटी सेक्टर के शेयर में उछाल भी है. एसबीआई के अलावा टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एचसीएल टेक के शेयर भी लाभ में रहे.

नतीजों के बाद एसबीआई के शेयर में 5 फीसदी बढ़त 

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के शेयर में करीब 5 फीसदी की बढ़त है. बता दें कि बैंक दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के नतीजे जारी हो गए हैं. इसमें एसबीआई को उम्मीद से कहीं ज्यादा मुनाफा हुआ है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक बैंक को सितंबर तिमाही में 4574 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. एक साल पहले के मुकाबले ये 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा या करीब 52 फीसदी है. एसबीआई ने कहा कि ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट यानी NPA भी कम हुआ है.

Advertisement

हैप्पिएस्ट माइंड्स के शेयर में 6% गिरावट 

आईटी कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीस लिमिटेड के शेयर को 6 फीसदी का नुकसान हुआ. कंपनी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 27.8 प्रतिश बढ़कर 34.08 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 26.67 करोड़ रुपये रहा था. हैप्पिएस्ट माइंड्स इसी साल 17 सितंबर को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध हुई. कंपनी की कुल आय 187.91 करोड़ रुपये रही. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी की यह आय क्रमश: 175.06 करोड़ और 180.68 करोड़ रुपये रही थी.

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

बुधवार को बाजार का हाल
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने से पहले दुनिया के ज्यादातर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार में मजबूती आयी. सेंसेक्स 355.01 अंक यानी 0.88 प्रतिशत मजबूत होकर 40,616.14 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 95 अंक यानी 0.80 प्रतिशत उछलकर 11,908.50 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में इंडसइंड बैंक रहा.इसमें 4.85 प्रतिशत की तेजी आयी. 

 

Advertisement
Advertisement