scorecardresearch
 

US Market Technical Glitch: ये क्या? अचानक 99% फिसले इस अमेरिकी कंपनी के शेयर, फिर आया सच सामने

Warren Buffett की कंपनी Berkshire Hathaway के शेयरों में अचानक आई गिरावट के बाद न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की ओर से इस शेयर में कारोबार रोक दिया गया. इसके पीछे तकनीकी गड़बड़ी को वजह बताया गया है.

Advertisement
X
वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे के शेयर 99% टूटे
वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे के शेयर 99% टूटे

अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में अचानक कुछ ऐसा हुआ कि दिग्गज निवेशक औऱ दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों में शामिल वॉरेन बफेट (Warren Buffett) की कंपनी Berkshire Hathaway के शेयर बुरी तरह फिसल गए और देखते ही देखते 99 फीसदी तक टूट गए. निवेशकों समेत स्टॉक एक्सचेंज भी ये देखकर हैरान रह गया. इसके बाद आनन-फानन में इस शेयर का कारोबार तक रोक दिया गया. आइए समझते हैं क्या है पूरा मामला? 

Advertisement

99% तक फिसले वॉरेन बफे के शेयर

अरबपति वॉरेन बफे (Billionaire Warren Buffett) की कंपनी बर्कशायर हैथवे अमेरिका की दिग्गज कंपनी हैं और इसके शेयर क्लास-A कैटेगरी में आते हैं. कंपनी में बफेट की 38 फीसदी मैजोरिटी हिस्सेदारी है. सोमवार को शेयर में कारोबार के दौरान अचानक से गिरावट आनी शुरू हुई और ये कुछ ही देर में 99 फीसदी तक गिर गया. इस मामले में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज का कहना है कि इस शेयर में कारोबार रोक दिया गया है. 

NY एक्सचेंज ने बताया- टेक्निकल गड़बड़ी

इस मामले में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने इसे तकनीकी गड़बड़ी (Technical Glitch) करार दिया है. स्टॉक की अपर एंड लोअर लिमिट से संबंधित टेक्निकल इश्यू की जांच कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह की तकनीकी गड़बड़ी एक हफ्ते में दूसरी बार देखने को मिली है और ना केवल वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे, बल्कि Barrick Gold और Nuscale Power के स्टॉक्स में भी कुछ इसी तरह की दिक्कत पेश आई थी. 

Advertisement

Berkshire Hathaway  कंपनी का सबसे ज्यादा कारोबार अमेरिका में है. इसका बिजनेस प्रॉपर्टी, इंश्योरेंस, एनर्जी, फ्रेट रेल ट्रान्सपोर्टेशन, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेलिंग सेक्टर से जुड़ी हुई है. इस कंपनी की शुरुआत साल 1939 में हुई थी और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे ने साल 1965 में बर्कशायर हैथवे को खरीदा था. 

दुनिया के 9वें सबसे अमीर इंसान हैं वॉरेन बफे

गौरतलह है कि वॉरेन बफे दिग्गज निवेश (Investor) होने के साथ ही दुनिया के टॉप अमीरों (World Richest) में शामिल हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, वॉरेन बफे की कुल नेटवर्थ ( Warren Buffett Net Worth) 138 अरब डॉलर है और इतनी संपत्ति के साथ वह Top-10 Billionaires की लिस्ट में 9वें पायदान पर काबिज हैं. बीते 24 घंटे में उनकी नेटवर्थ में 1.11 अरब डॉलर का उछाल आया है. यही नहीं वॉरेन बफे इस साल 2024 में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपतियों में शामिल हैं और इनकी संपत्ति में इस अवधि में 18.4 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement