क्या ये मंदी (Recession) की आहट है? ये सवाल अमेरिकी बाजारों में आई बड़ी गिरावट के बाद गहराने लगा है. जी हां, बीते कारोबारी दिन US Markets में ऐसा हाहाकार मचा कि डाउ जोन्स से लेकर एसएंडपी-500 जैसे इंडेक्स धराशायी हो गए. अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट का असर एशियाई बाजारों में मंगलवार को खुलते ही दिखा और ज्यादातर लाल निशान पर कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि अमेरिकी शेयर बाजारों में ये 2 साल की सबसे बड़ी गिरावट है.
डाउ जोन्स-1100, नैस्डेक 4% टूटा
अमेरिका के शेयर बाजारों में आई गिरावट के चलते मंदी का साया एक बार फिर से गहराता नजर आ रहा है. बीते कारोबारी दिन टेस्ला के शेयर (Tesla Share 15% Down) समेत कई बड़ी ग्लोबल कंपनियों के स्टॉक्स धराशायी हो गई. Dow Jones का तो हाल-बेहाल नजर आया और ये कारोबार के दौरान 1100 अंक तक फिसल गया, हालांकि अंत में ये इंडेक्स 2.08% या 890 अंक की गिरावट लेकर 41,911.71 पर क्लोज हुआ. डाउ जोन्स जैसा ही हाल S&P-500 का दिखा और ये 155.64 अंक या 2.70% की गिरावट लेकर क्लोज हुआ. वहीं Nasdaq ने तो इससे भी बड़ी गिरावट देखी और 4% टूटकर17,468.32 पर बंद हुआ, ये सितंबर 2022 के बाद से इस इंडेक्स में आई सबसे बड़ी गिरावट है.
ये बड़े शेयर धराशायी
US Stock Market में आई इस बड़ी गिरावट के बीच सबसे ज्यादा गिरावट वाले बड़े शेयरों की बात करें, तो दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला का शेयर (Tesla Stock) 15.43 फीसदी की बड़ी गिरावट लेकर 222.15 डॉलर पर क्लोज हुआ. इसके अलावा NVIDIA Share 5.07% फिसलकर 106.98 डॉलर पर बंद हुआ. Microsoft Share में 3.34% की गिरावट आई, तो वहीं Amazon Inc Share 2.36% और Delta Airlines Share 5.54% फिसलकर बंद हुआ.
खुलते ही बिखर गए एशियाई बाजार
अमेरिकी बाजारों में आए भूचाल का असर आज मंगलवार को एशियाई बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. प्रमुख Asia's Markets पर नजर डालें, तो साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स (Kospi Index) खुलने के साथ ही करीब 2 फीसदी टूट गया, तो वहीं जापान का निक्केई इंडेक्स (Japan Nikkei) भी 2 फीसदी से ज्यादा बिखरकर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा हांगकांग का हैंगसैंग भी शुरुआती कारोबार में रेज जोन में कारोबार कर रहा था.
अमेरिकी बाजारों को क्या डर?
यहां ये बात करना भी जरूरी है कि आखिर अमेरिकी शेयर बाजारों को क्या डर सता रहा है, जिसके चलते ये बिखर गए हैं. तो बता दें पहले से अमेरिकी रॉष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ वॉर (Tariff War) ने दुनिया में हलचल मचा दी है और दुनिया में ट्रेड वॉर (Trade War) की शुरुआत कर दी है. एक ओर जहां अमेरिकी तमाम देशों पर टैरिफ लगा रहा है, तो वहीं दूसरे देश भी अमेरिकी पर पलटवार कर रहे हैं. ऐसे में देश में महंगाई का खतरा मंडराने लगा है. इसके अलावा 12 मार्च को अमेरिका में महंगाई के आंकड़े (US Inflation) आने वाले हैं और अगले ही दिन Producer Price Index (PPI) जारी होगा. कुल मिलाकर कहा जाए, जो टैरिफ, महंगाई और ग्लोबल मंदी का डर बाजार पर हावी होता नजर आ रहा है.
भारतीय बाजार पर दिख सकता है असर
अमेरिका से लेकर एशियाई मार्केट तक में मचे इस हड़कंप का असर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market India) पर भी देखने को मिल सकता है. बीते कारोबारी दिन सोमवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए थे. BSE Sensex ने अपने पिछले बंद 22,552 की तुलना में 22,521 पर कारोबार की शुरुआत की थी और ये 217 अंक की गिरावट लेकर 74,115.17 पर क्लोज हुआ था. इसके अलावा NSE Nifty भी गिरावट में कारोबार करते हुए 92.20 अंक फिसलकर 22,460 पर क्लोज हुआ था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)