scorecardresearch
 

Jerome Powell ने ऐसा क्या कह दिया, खूब शेयर खरीदने लगे अमेरिकी...बाजार में बहार

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरॉम पॉवेल के संकेतों के बाद DOW, NASDAQ और S&P बीते कारोबारी दिन हाई पर बंद हुए. वहीं SGX Nifty पहली बार 19,000 का लेवल पार कर गया. Netflix, Affirm, Meta और Zoom जैसे शेयरों में पांच फीसदी से ज्यादा की तेजी आई.

Advertisement
X
Jerome Powell ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर दिया बड़ा बयान
Jerome Powell ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर दिया बड़ा बयान

अमेरिकी फेड रिजर्व (US Fed) के एक बयान के बाद कल (बुधवार को) अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली. दरअसल, एक के बाद एक ब्याज दरों में बड़ी बढ़ोतरी के बाद जेरॉम पॉवेल (Jerome Powell) ने अब दिसंबर से इस इसकी रफ्तार घटाने की बात कही है. इसके बाद ग्लोबल बाजारों में बहार लौट आई और US Market चार फीसदी की तेजी लेते हुए बंद हुए. कल अमेरिकी बाजार 4 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए.   

Advertisement

दिसंबर से ब्याज दरों में कम बढ़ोतरी
Fed Chairman जेरॉम पॉवेल ने अपने बयान में कहा है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी (Interest Rate Hike) दिसंबर महीने से कम की जा सकती है. इसके चलते इन्वेस्टर्स के सेंटिमेंट पर असर दिखाई दिया और बुधवार को US मार्केट जबरदस्त तेजी के साथ हुए बंद हुए. इसमें 3 से 4 फीसदी का उछाल देखने को मिला. DOW में 691 अंक की तेजी आई, जबकि NASDAQ ने 484 अंक की उछाल मारी. यही नहीं लगातार गिरावट में चल रहे S&P में भी तेजी देखने को मिली है. तीन दिन की गिरावट के बाद S&P 122 अंक उछलकर 4,080 पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों में भी रौनक
अमेरिकी स्टॉक मार्केट्स (US Stock Market) के साथ ही एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है. जापान के Nikkei की बात करें तो यह 1.11% उछल गया. वहीं हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स में 1.67%, जबकि हैंग सेंग टेक इंडेक्स में 2.58% की तेजी आई. इसके अलावा चीन में शंघाई कम्पोजिट 1.02% ऊपर और शेन्जेन 1.86% चढ़ गया. SGX NIFTY करीब 26 अंक ऊपर नजर आया. ताइवान का बाजार 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 15117.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement

चार बार ब्याज दरों में 0.75% की वृद्धि
गौरतलब है कि US Fed की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने का असर दुनिया भर के शेयर बाजारों में दिखाई देता है. इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने महंगाई पर काबू पाने के लिए एक के बाद एक ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. 2022 की शुरुआत से नवंबर तक छह बार इनमें इजाफा किया गया है. इस बीच बेंचमार्क दरें लगातार चार बार 0.75 फीसदी की दर से बढ़ाई जा चुकी हैं. हालांकि, नवंबर की शुरुआत में भी पॉवेल ने इस बात के संकेत दिए थे कि अब ब्याज दरों में कटौती कम की जाएगी. 

भारतीय बाजारों में तेजी का दौर
भारतीय बाजारों (Indian Stock Market) की बात करें साल 2022 खत्म होने में महीनेभर का समय बाकी है और नया साल आने से पहले ही शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. मार्केट के दोनों इंडेक्स रोज नया रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आ रहे हैं. बीते कारोबारी दिन बुधवार को BSE Sensex पहली बार 63,000 के आंकड़े को पार कर गया, वहीं NSE Nifty ने भी 18,800 के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ.

सेंसेक्स 400 अंक ऊपर, निफ्टी बना रॉकेट
शेयर बाजार बीते सात दिनों से जारी तेजी Fed चेयरमैन के बयान के बाद आज भी घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. खबर लिखे जाने तक सुबह 9.25 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 63,468.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी इंडेक्स ने गुरुवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार छलांग लगाई और 96.30 अंक की तेदी लेते हुए 18,854.65 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. बता दें बुधवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 288.50 लाख करोड़ रुपये क उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement