scorecardresearch
 

अमेरिकी वित्त मंत्री ने की निर्मला सीतारमण से बात, भारत की तारीफ की 

दोनों नेताओं के बीच वैश्विक आर्थ‍िक हालात पर भी चर्चा हुई. गौरतलब है कि जैनेट येलेन को इस साल जनवरी में ही अमेरिका के बाइडेन प्रशासन का वित्त मंत्री बनाया गया है. वे अमेरिका की पहली महिला वित्त मंत्री हैं. 

Advertisement
X
दोनों नेताओं के बीच फोन पर बात (फोटो: @FinMinIndia)
दोनों नेताओं के बीच फोन पर बात (फोटो: @FinMinIndia)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जैनेट येलेन हैं अमेरिका की वित्त मंत्री
  • वे अमेरिकी की पहली महिला वित्त मंत्री हैं
  • उन्होंने फोन पर निर्मला सीतारमण से बात की

अमेरिकी वित्त मंत्री (ट्रेजरी सेक्रेटरी) जैनेट येलेन ने भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सोमवार रात फोन पर बात की है. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने में सहयोग के लिए भारत की तारीफ की. 

Advertisement

दोनों नेताओं के बीच वैश्विक आर्थ‍िक हालात पर भी चर्चा हुई. गौरतलब है कि जैनेट येलेन को इस साल जनवरी में ही अमेरिका के बाइडेन प्रशासन का वित्त मंत्री बनाया गया है. वे अमेरिका की पहली महिला वित्त मंत्री हैं. 

वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी 

वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट कर बताया, 'वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने अमेरिका की वित्त मंत्री जैनेट येलेन से वर्चुअली वैश्विक आर्थ‍िक परिदृश्य पर सार्थक चर्चा की है.' 

Finance Ministry tweet

अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया, 'इस बातचीत के दौरान येलेन ने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने, असमानता से जंग और क्लाइमेट एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए वह गहराई से सहयोग करना चाहती हैं.' 

भारत की भूमिका की सराहना

बयान के अनुसार येलेन ने कोविड-19 महामारी से निपटने में भारत की भूमिका की सराहना की है. बयान में बताया गया है, 'मंत्री ने साझी प्राथमिकताओं के समाधान के लिए निर्मला सीतारमण के साथा आगे भी द्विपक्षीय और बहुपक्षीय रूप से सहयोग करने का नजरिया दिखाया.' 

Advertisement

निर्मला सीतारमण ने येलेन की इस बात के लिए सराहना की कि उनके नेतृत्व में बेहतर सोच के साथ अमेरिकियों के लिए 1.9 लाख करोड़ रुपये का कोविड-19 राहत पैकेज लाया गया है, जिसमें खासतौर से कामकाजी और मध्य वर्ग के लोगों पर फोकस किया गया है. दोनों नेता इस बात पर भी सहमत हुए कि साझे आर्थ‍िक और सामरिक मसलों पर जी 20 जैसे विभिन्न मंचों के जरिए काम किया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement