उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने शुक्रवार को स्टॉक मार्केट (Stock Market) में जोरदार डेब्यू किया. प्राइवेट बैंक उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 40 रुपये पर लिस्टेड हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस 25 रुपये से 60 फीसदी का अधिक है. स्टॉक ने बीएसई पर 60 फीसदी प्रीमियम के साथ 39.95 रुपये पर अपने पहले कारोबारी सत्र की शुरुआत की. अपनी लिस्टिंग से एक दिन पहले, उत्कर्ष SFB अपने इश्यू प्राइस से 15 रुपये के मजूबत प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में नजर आ रहा था.
इश्यू को मिला था शानदार रिस्पॉन्स
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) का आईपीओ निवेश के लिए 12-14 जुलाई के बीच ओपन हुआ था. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ तीसरे दिन शानदार 110 गुना सब्सक्राइब हुआ था. सबसे ज्यादा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 135.71 गुना भरा. इसके अलावा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का हिस्सा 88.74 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं, रिटेल निवेशकों का हिस्सा करीब 78 गुना भरा था. स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ ने चालू कैलेंडर वर्ष में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के बाद दूसरा इश्यू है, जिसने सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन हासिल किया है.
वाराणसी में है बैंक का हेडक्वार्टर
दरअसल, लंबे समय के बाद किसी बैंक का आईपीओ ओपन हुआ था. हालांकि, बैंक का कारोबार बहुत छोटा है. लेकिन बैलेंस शीट (Balance Sheet) मजबूत है, जिसकी वजह से निवेशकों ने इसके इश्यू को हाथों-हाथों लिया. इसके एक लॉट में 600 शेयर थे, एक लॉट के लिए निवेश की राशि 15 हजार रुपये थी. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 2016 में खुला था. इसका मुख्यालय उत्तर प्रदेश के वाराणसी में है. बाजार से जुटाए पैसों का इस्तेमाल बैंक टियर -1 में पूंजी आधार को बेहतर बनाने और भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगा.
बैंक का नेटवर्क
वाराणसी मुख्यालय वाला उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 31 मार्च, 2023 तक 830 बैंकिंग आउटलेट और 15,424 कर्मचारियों के साथ 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कारोबार कर रहा था. इसके बास 3.59 मिलियन ग्राहकों मजबूत आधार है और ये मुख्य रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में कारोबार कर रहा है.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) अपने सेक्टर में सबसे तेजी से उभरते हुए बैंकों में से एक है. क्योंकि बैंक का फोकस ऐसे ग्राहकों पर है, जो अभी तक बैंकिंग सुविधाओं से वंचित हैं. कंपनी के पास ग्रोथ का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है और हाल के वर्षों इसके वित्तीय प्रदर्शन में सुधार हो रहा है.
(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)