scorecardresearch
 

Vedant Fashions IPO: 'मान्यवर' का क्या होगा? आज आखिरी दिन, अब तक निवेशकों का सुस्त रिस्पॉन्स

Manyavar IPO: ‘मान्यवर’ ब्रांड नाम से एथनिक वियर बनाने वाली कंपनी Vedant Fashions का IPO का आज आखिरी दिन है. अभी तक इसे लेकर निवेशकों के बीच सुस्त रिस्पॉन्स देखा जा रहा है. वहीं ग्रे मार्केट में भी इसके शेयर पर मामूली प्रीमियम दिख रहा है.

Advertisement
X
Vedant Fashions IPO के लिए निवेशकों का सुस्त रिस्पॉन्स
Vedant Fashions IPO के लिए निवेशकों का सुस्त रिस्पॉन्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंपनी के शेयर का GMP आकर्षक नहीं
  • रिटेल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में सिर्फ 32% सब्सक्राइब

एथनिक वियर के सबसे लोकप्रिय ब्रांड ‘मान्यवर’ और ‘मोहे’ की मालिक कंपनी वेदांत फैशन के आईपीओ (Vedant Fashions IPO) का आज आखिरी दिन है. अब तक इसे सिर्फ 21% ही सब्सक्राइब किया गया है. रिटेल इन्वेस्टर्स के बीच जहां इसे लेकर सुस्त रिस्पॉन्स देखा जा रहा है, वहीं अन्य कैटेगरी में और भी बुरा हाल है.

Advertisement

रिटेल इन्वेस्टर्स में 32% सब्सिक्रिप्शन
Manyavar IPO में रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रखे गए कुल शेयर में मात्र 32% ही अभी तक सब्सक्राइब हुए हैं. जबकि पात्र संस्थागत निवेशक (QIB) श्रेणी में ये सब्सक्रिप्शन 11% और गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 9% शेयर का ही सब्सक्रिप्शन हुआ है. अब तक कंपनी के कुल आईपीओ सिर्फ 21% सब्सक्रिप्शन मिला है.

GMP भी आकर्षक नहीं
वेदांत फैशन का आईपीओ अभी भले बंद ना हुआ हो. लेकिन ग्रे मार्केट में भी कंपनी का शेयर कोई खास आकर्षण पैदा नहीं करता दिख रहा. अभी इस शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सिर्फ 7 रुपये पर है. इस तरह इसके 873 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद की जा रही है.

मान्यवर आईपीओ के लिए कंपनी ने 824 से 866 रुपये प्रति शेयर का भाव रखा है. इस आईपीओ से कंपनी की योजना 3,149 करोड़ रुपये जुटाने की है.

Advertisement

गिरकर लिस्ट हुआ Adani Wilmar
कुछ दिन पहले आया Adani Wilmar IPO भी निवेशकों में खास रूचि पैदा नहीं कर सका था. आज कंपनी का शेयर 230 रुपये के इश्यू प्राइस से टूटकर 227 रुपये पर लिस्ट हुआ. हालांकि अभी इसमें मामूली तेजी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें:  

Advertisement
Advertisement