scorecardresearch
 

Vedanta Dividend: कंपनी ने चौथी बार किया डिविडेंड का ऐलान... 1100% का होगा मुनाफा, जानें रिकॉर्ड डेट

मेटल कंपनी वेदांता (Vedanta Dividend) ने इस साल चार बार डिविडेंड देने का ऐलान किया है. शेयर होल्‍डर्स के लिए 18 दिसंबर को बोर्ड मीटिंग में चौथे डिविडेंड की मंजूरी दी गई है.

Advertisement
X
वेदांता ने किया डिविडेंड देने का ऐलान
वेदांता ने किया डिविडेंड देने का ऐलान

शेयर बाजार में इन दिनों शानदार रैली देखने को मिल रही है. कई कंपनियां अपना IPO भी लेकर आ रही हैं और अच्‍छे प्रीमियम पर लिस्‍ट भी हो रही हैं. इसी बीच, कुछ कंपनियों ने डिविडेंड भी जारी किए हैं. इसी में अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी वेदांता (Vedanta Ltd) भी शामिल है. इसने साल 2023 में तीन बार डिविडेंड जारी किया है और अब चौथा डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement

18 दिसंबर को कंपनी की बोर्ड मीटिंग हुई, जिसमें शेयरहोल्‍डर्स के लिए वित्त वर्ष 2024 के लिए दूसरे डिविडेंड की मंजूरी दी गई. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के तहत 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 11 रुपये प्रति शेयर की घोषणा की है. इसका मतलब है कि निवेशकों को 1100 फीसदी का मुनाफा होगा. कंपनी ने 27 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है.  

इस साल चार बार डिविडेंड का ऐलान 
साल 2023 में वेदांता (Vedanta) ने तीन बार अंतरिम डिविडेंड जारी किए हैं. इस साल सबसे पहले 23 जनवरी 2023 को 12.50 रुपये का अंतिरिम डिविडेंड दिया था. 23 मार्च को 20.50 रुपये का डिविडेंड और 18 मई को 18.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड का ऐलान किया था और अब चौथी बार डिविडेंड जारी करने का ऐलान किया है, जो एक शेयर पर 11 रुपये दिए जाएंगे. 

Advertisement

वेदांता का लाभांश बढ़ा 
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में वेदांता का लाभांश बढ़ा है. वित्त वर्ष 2023 में इसने कुल 37,572 करोड़ रुपये का लाभांश दिया था, जबकि वित्त वर्ष 2022 में 16,689 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 में 3,519 करोड़ रुपये का लाभांश देने का ऐलान किया था. इस बीच कंपनी के निदेशक मंडल निजी प्‍लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करने और मंजूरी देने के 19 दिसंबर को बैठक करेंगे. 

वेदांता के शेयरों का हाल 
सोमवार को मेटल स्टॉक 1.48% बढ़कर 261 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले एक महीने में वेदांता के शेयर (Vedanta Share Price) में 9% की तेजी आई है. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 96,870 करोड़ रुपये हो चुका है. वेदांता का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 70.2 पर है. वेदांता के शेयर 28 सितंबर, 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 207.85 रुपये और 20 जनवरी, 2023 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 340.75 रुपये पर थे. वेदांता के शेयरों में इस साल 17.56% की गिरावट आई है और एक साल में 15.36% की गिरावट आई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement