दिग्गज भारतीय उद्योगपति अनिल अग्रवाल (Anil Agrwal) ने रियल्टी शो Shark Tank India के जजों में शामिल अमन गुप्ता (Aman Gupta) के साथ एक तस्वीर शेयर की है. लिंक्डइन पर इस फोटो को साझा करते हुए वेदांता ग्रुप के चेयरमैन (Vedanta Chairman) ने कहा, 'आप सब के फेवरेट शार्क के साथ एक मुलाकात...'. अग्रवाल ने उनकी कंपनी वोट (boAt) की जमकर तारीफ भी की.
Shark Tank से हुए लोकप्रिय
अमन गुप्ता चर्चित रियल्टी शो Shark Tank India के जजों में से एक थे. ऑडियो प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी boAt के को-फाउंडर गुप्ता इस शो में शामिल होने के बाद खासे लोकप्रिय हुए हैं. इस शो में भारत-पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर भी शामिल थे. अमन की लोकप्रियता का ही नतीजा है कि देश के बड़े उद्योगपतियों में शामिल अनिल अग्रवाल भी उनकी तारीफ करने के खुद को रोक नहीं पाए.
'हम भी कर लेंगे' का जिक्र
लिंक्डइन पर अपने साथ फोटो को शेयर करते हुए वेदांता चेयरमैन ने लिखा कि मैं आप सबके फेवरेट 'Shark' के साथ एक मुलाकात... बोट के को-फाउंडर डायनेमिक अमन गुप्ता से मिला. अमन 'हम भी कर लेंगे' की अपनी सोच के लिए पहचाने जाते हैं. इसी सोच का नतीजा है कि आज उनकी कंपनी दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों को टक्कर दे रही है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
अमन को बताया युवाओं की प्रेरणा
अनिल अग्रवाल ने आगे लिखा कि मैं हमेशा अमन जैसे फाउंडर्स से मिलने को लेकर उत्साहित रहता हूं, जो लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बनते हैं और उन्हें बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करते हैं. अग्रवाल के इस पोस्ट पर यूजर्स भी अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और दो कॉरपोरेट दिग्गजों की इस मुलाकात को पसंद कर रहे हैं. वेदांता चेयरमैन ने हाल ही में कहा था कि उनकी कंपनी ने 2030 तक 100 अरब डॉलर की कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है.
boAt को-फाउंडर ने किया रिप्लाई
वेदांता चेयरमैन के इस पोस्ट के जवाब में Shark Tank India के जज और ऑडियो कंपनी boAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता ने अनिल अग्रवाल को बोट बताया. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि बोट आपसे मिलकर अच्छा लगा. आपसे मिलना और आपके अनुभव से सीखना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है.
35000 करोड़ के मालिक अग्रवाल
बता दें अपने दम पर कारोबारी साम्राज्य खड़ा करने वाले भारतीय उद्योगपतियों का जिक्र हो, तो वेदांता ग्रुप (Vedanta Ltd) के अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) का नाम स्वाभाविक तौर पर सामने आ जाता है. साधारण परिवार में पैदा होने के बाद अनिल अग्रवाल ने अपनी मेहनत और लगन से माइनिंग व मेटल बिजनेस (Mining And Metal Business) का बड़ा कारोबार खड़ा कर दिया.
अग्रवाल की बड़ी उपलब्धियों में लंदन स्टॉक एक्सचेंज (London Stock Exchange) पर पहली भारतीय कंपनी के रूप में लिस्टिंग शामिल है. आज अनिल अग्रवाल का नेटवर्थ 40 करोड़ डॉलर यानी करीब 35 हजार करोड़ रुपये है.