दिग्गज भारतीय बिजनेसमैन और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agrawal) सोशल मीडिया (Social Media) पर खासे एक्टिव रहते हैं. वे अपने जीवन और करियर से जुड़े खास पहलुओं को शेयर करते हैं, जिन्हें उनके फॉलोअर्स खासा पसंद करते हैं. इस बार ट्विटर (अब X) पर की गई अपनी नई पोस्ट में उन्होंने उस चीज का जिक्र किया है, जिससे उन्हें तसल्ली मिलती है.
हाथ में सूटकेस और आंखों में सपने
वेदांता चेयरमैन और अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल (Billionaire Anil Agarwal) ने एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं बिहार (Bihar) का लड़का और जब मैं मुंबई (Mumbai) पहुंचा था, तो मेरे पास महज एक छोटा सा सूटकेस था और आंखों में चंद सपने. मैं अपने और अपने परिवार के लिए कुछ हासिल करने का लक्ष्य लेकर आया था. लेकिन मैंने ऐसा कभी भी नहीं सोता था कि बहुत ही साधारण सा आदमी होते हुए भी मैं एक दिन राष्ट्र निर्माण से जुड़ सकता हूं.'
Main, Bihar ka ek ladka, jab pehli baar Mumbai pahuncha to mere paas ek chota suitcase tha or kuch chand sapne. I was determined to achieve something, for myself and my family. Lekin maine kabhi socha nahi tha ke kisi din main, ek bahut hee sadharan aadmi, Rashtra Nirman se bhi…
— Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) October 25, 2023
अनिल अग्रवाल को इस चीज से मिली तसल्ली
Anil Agarwal ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि हाल ही में मुझे इस बात की जानकारी मेरी टीम की ओर से दी गई है कि Vedanta ने बीते 8 साल में टैक्स के रूप में 3.39 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया है और ये किसी भी भारतीय कंपनी द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा टैक्स में शामिल हो गई है. अनिल अग्रवाल के मुताबिक, मुझे इससे तसल्ली मिलती है कि ये पैसा भारत में स्कूल, हॉस्पिटल्स, रोड और विनिर्माण गतिविधियों में काम आ रहा है.
अपने और परिवार से ज्यादा बड़ा उद्देश्य
अरबपति कारोबारी ने कहा कि ये उल्लेखनीय है कि मैं जो करता हूं, वह अपने और अपने परिवार से कहीं अधिक बड़े उद्देश्य के लिए करता हूं. हम उद्योगपति जो पैसा कमाते हैं, वह समाज के उत्थान के लिए है. यही कारण है कि मैंने अपनी निजी जिंदगी में अर्जित की 75 फीसदी संपत्ति दान के लिए रखी है. जो राष्ट्र निर्माण से जुड़े इस तरह के कामों में बड़ा रोल निभा सकती है.
युवाओं में भी ये करने की ताकत
वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) द्वारा भरे जाने वाले टैक्स का आंकड़ा देते और इसके इस्तेमाल के बारे में बताते हुए अनिल अग्रवाल ने देश के युवाओं को एक सीख भी दी है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में आगे लिखा, 'हमारे सभी युवाओं में भी ये ताकत है. आप में कई लोग ऐसा काम कर सकते हैं. आपका एंटरप्राइजेज और आपकी एनर्जी भारत को एक विकसित राष्ट्र बना सकती है.