scorecardresearch
 

Vedanta Share Fall: एक खबर से मचा हाहाकार, 15 फीसदी तक गिर गए वेदांता के स्टॉक

वेदांता के शेयर इस साल की शुरुआत से ही बिकवाली के शिकार हैं. जनवरी 2022 से अब तक इसका भाव करीब 32 फीसदी टूट चुका है. पिछले एक साल की बात करें तो यह स्टॉक करीब 8 फीसदी के नुकसान में है.

Advertisement
X
एक खबर से बिखरा शेयर (Photo: Reuters)
एक खबर से बिखरा शेयर (Photo: Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साल 2018 से बंद है वेदांता का तुतिकोरिन प्लांट
  • पिछले कुछ महीने से बिकवाली का शिकार

मल्टीनेशनल माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) के शेयरों में आज सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है. यह गिरावट (Vedanta Share Falling) ऐसे समय आ रही है, जब ब्रॉडर मार्केट आज के कारोबार में रिकवरी की राह पर है. वेदांता स्टॉक (Vedanta Stock) ने कारोबार की शुरुआत तो स्थिर की, लेकिन देखते-देखते इस स्टॉक पर लोअर सर्किट (Vedanta Stock Lower Circuit) लग गया.

Advertisement

वेदांता स्टॉक पर लग गया लोअर सर्किट

बीएसई (BSE) पर वेदांता का स्टॉक पिछले कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार को 263.65 रुपये पर बंद हुआ था. आज इस स्टॉक ने कारोबार की शुरुआत तो इसी स्तर से की, लेकिन इसके बाद लगातार गिरते चला गया. कारोबार के दौरान वेदांता स्टॉक का भाव एक समय 226.15 फीसदी तक लुढ़क गया. इस तरह वेदांता स्टॉक पर 15 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया. यही वेदांता स्टॉक का नया 52-वीक लो लेवल भी है. इस गिरावट के बाद कंपनी का एमकैप (Vedanta MCap) भी लुढ़ककर 85 हजार करोड़ रुपये से नीचे आ गया.

इस खबर से बिकवाल बने इन्वेस्टर्स

दरअसल वेदांता ने तुतिकोरिन स्थित स्मेल्टर प्लांट (Tuticorin Plant) को बेचने के लिए संभावित खरीदारों से बिड मंगवाया है. वेदांता का उक्त प्लांट तमिलनाडु सरकार के एक आदेश के बाद 2018 के मध्य से ही बंद है. इसके लिए 04 जुलाई तक बोली लगाई जा सकती है. तुतिकोरिन प्लांट के बेचे जाने की योजना को लेकर खबर सामने आते ही इन्वेस्टर्स वेदांता के शेयर धड़ाधड़ निकालने लग गए. इस कारण आज वेदांता के शेयरों के भाव में भारी गिरावट आई.

Advertisement

इस साल अब तक आई इतनी गिरावट

वेदांता के शेयर इस साल की शुरुआत से ही बिकवाली के शिकार हैं. जनवरी 2022 से अब तक इसका भाव करीब 32 फीसदी टूट चुका है. पिछले एक साल की बात करें तो यह स्टॉक करीब 8 फीसदी के नुकसान में है. मार्च 2022 तक के आंकड़ों के अनुसार, वेदांता में 10 प्रमोटर्स के पास 69.69 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं 7.43 लाख पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 30.08 फीसदी शेयर हैं.

 

Advertisement
Advertisement