scorecardresearch
 

Vibhor Steel Pipes: इस IPO को लेकर गजब क्रेज, चंद घंटे में 20 गुना भरा... क्या होगी तगड़ी कमाई?

Vibhor Steel Pipes IPO: यह आईपीओ 13 फरवरी यानी आज सदस्‍यता के लिए खुल चुका है, जो खुलने के चंद घंटे बाद ही करीब 20 गुना भर चुका है. ग्रे मार्केट में इसके शेयर धमाल मचा रहे हैं.

Advertisement
X
Vibhor Steel Pipes IPO
Vibhor Steel Pipes IPO

शेयर बाजार (Stock Market) में एक और कंपनी लिस्‍ट होने के लिए तैयार है. Vibhor Steel Pipes का IPO स‍ब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल चुका है और यह ग्रे मार्केट में तगड़े मुनाफा दिखा रहा है. उम्‍मीद है कि जब इसके शेयर, मार्केट में लिस्‍ट होंगे तो तगड़ी कमाई करा सकते हैं. विभोर स्‍टील पाइप्‍स IPO का प्राइस बैंड 141-151  रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 

Advertisement

विभोर स्टील पाइप्स लिमिटेड (Vibhor Steel Pipes Ltd) के आईपीओ में निवेशकों का गजब क्रेज दिख रहा है. IPO के खुलने के चंद घंटे में ही यह करीब 20 गुना भर चुका है. दोपहर 3:15 बजे तक इसे 19.60 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था, रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने इसे 25.96 गुना बुक किया था. इस इश्‍यू को 992.88 करोड़ रुपये के कुल 6,57,53,325 आवेदन मिले थे. NII ने इसे 26 गुना बुक किया था. 

क्‍या करती है कंपनी? 
कंपनी ने कुल 72.12 करोड़ रुपये का इश्यू जारी किया है. मेहता इक्विटीज के शोध विश्लेषक राजन शिंदे ने कहा कि कंपनी की मुख्य ताकत जिंदल पाइप्स के साथ जुड़ाव से आती है, जिंदल स्टार के ब्रांड के तहत जिंदल के साथ लंबे समय से कॉन्‍ट्रैक्‍ट है. उन्‍होंने कहा कि कंपनी के पास बंदरगाहों के पास प्‍लांट्स हैं, जो भविष्‍य में निर्यात कारोबार पर फोकस कर सकती है. 
 
कितना करना होगा निवेश? 
अगर आप इस IPO में निवेश करना चाहते हैं तो रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को कम से कम एक लॉट खरीदना होगा. इसका एक लॉट 99 शेयरों का है, जिसका मतलब है कि कम से कम आप 14,949 रुपये निवेश कर सकते हैं. मैक्‍सिमम 13 लॉट खरीद सकते हैं यानी 194,337 रुपये निवेश करके कंपनी में पार्टनर बन सकते हैं. हाई नेटवर्थ वाले व्‍यक्ति कम से कम 14 लॉट और अधिकतम 66 लॉट खरीद सकते हैं. 

Advertisement

कब तक निवेश करने का मौका? 
13 फरवरी को यह आईपीओ बोली लगाने के लिए ओपन हुआ है और इसमें आप 15 फरवरी तक निवेश कर सकते हैं. Vibhor Steel Tubes IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 16 फरवरी को होगा. रिफंड 19 फरवरी को जारी किया जाएगा और 20 को इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होगी. 

कितनी हो सकती है कमाई? 
इस IPO के जीएमपी की बात करें तो यह आईपीओ ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा रहा है. यह आईपीओ 120 रुपये ज्‍यादा का GMP दिखा रहा है और अनुमान है कि इसके शेयर 271 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हो सकते हैं, जो प्राइस बैंड से 79.47% ज्‍यादा है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement