scorecardresearch
 

पहले खुदकुशी का विचार, फिर उगला सच... अब इस अरबपति महिला को फांसी की सजा!

Vietnam की प्रॉपर्टी टायकून और अरबपति कारोबारी ट्रांग माई लेन (Troung My Lan) द्वारा किया गया ये घोटाला अनुमानित 27 अरब डॉलर का है, जो कि साल 2023 में देश के सकल घरेलू उत्पाद (Vietnam GDP) का 6 फीसदी के बराबर है.

Advertisement
X
वियतनाम की प्रॉपर्टी टायकून हैं अरबपति ट्रांग माई लेन
वियतनाम की प्रॉपर्टी टायकून हैं अरबपति ट्रांग माई लेन

वियतनाम (Vietnam) में एक अरबपति कारोबारी को फांसी की सजा (Billionaire Sentenced To Death) सुनाई गई है. रियल एस्टेट कारोबारी ट्रांग माई लैन (Truong My Lan) नामक महिला कारोबारी को सजाए मौत एक बड़े घोटाले में शामिल होने के चलते सुनाई गई है, जिसे देश के अब तक के सबसे बड़ा भ्रष्टाचारों में से एक बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये घोटाला अनुमानित 27 अरब डॉलर का बताया जा रहा है. 

Advertisement

देश की GDP के 6% के बराबर घोटाला
द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रॉपर्टी टायकून और प्रमुख डेवलपर वान थिन्ह फैट की प्रेसिडेंट ट्रांग माई लैन को इस बड़े घोटाले के संबंध में पांच सप्ताह की सुनवाई के बाद आए फैसले में फांसी की सजा सुनाई गई है. अरबपति महिला कारोबारी लैन को एक दशक से भी अधिक समय से साइगॉन कमर्शियल बैंक (SCB) से पैसों की धोखाधड़ी का दोषी माना गया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कारोबारी द्वारा पहुंचाया गया ये 27 अरब डॉलर का नुकसान साल 2023 में देश के सकल घरेलू उत्पाद (Vietnam GDP) का 6 फीसदी है. 

बचाव पक्ष के सभी तर्क खारिज
इस मामले की सुनवाई के दौरान जूरी के तीन सदस्यों और दो जजों के पैनल ने अभियोजन पक्ष के साथ ही बचाव पक्ष की दलीलों को सुना. अभियोजकों ने कहा कि अरबपति महिला कारोबारी ट्रांग साई लैन द्वारा इस महाघोटाले को अंजाम दिया गया है और इससे देश का बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं पांच सप्ताह की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से पेश किए गए सभी तर्कों को खारिज कर दिया गया और इस अरबपति को मौत की सजा सुनाई है. इसे वियतनाम में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा माना जा रहा है और ऐसे मामलों में मौत की सजा एक असामान्य रूप से कठोर सजा है.  

Advertisement

घोटाले के 42000 पीड़ितों की पहचान
वियतनाम में 27 अरब डॉलर के इस घोटाले की सुनवाई हो ची मिन्ह सिटी (Ho Chi Minh City) में की गई. अपने फैसले में कोर्ट की ओर से कहा गया कि ट्रांग माई लैन के कार्यों ने कम्युनिस्ट पार्टी और राज्य के नेतृत्व में लोगों का भरोसा कम करने का काम किया है. लैन ही नहीं इस घोटाले में 85 अन्य लोगों को रिश्वतखोरी और सत्ता के दुरुपयोग समेत बैंकिंग कानून के उल्लंघन के आरोपों पर सजा का सामना करना पड़ सकता है. इस घोटाले से लगभग 42,000 लोग पीड़ित हैं, जिनकी पुलिस द्वारा पहचान की गई है. 

पहले इनकार... फिर कोर्ट में ये बोलीं लैन
अक्टूबर 2022 में ट्रांग माई लैन और अन्य को एक राष्ट्रीय भ्रष्टाचार कार्रवाई के हिस्से के रूप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, गिरफ्त में आने के बाद पहले लैन ने आरोपों से इनकार किया और अपने अधीनस्थों को दोषी ठहराया था. लेकिन, हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने बीते सप्ताह अदालत में अपनी अंतिम टिप्पणी में कहा था कि उसके मन में आत्महत्या के विचार थे. लैन का कहना था कि 'अपनी हताशा में, मैंने आत्महत्या के बारे में सोचा, मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है कि मैं इतना मूर्ख थी कि इसमें शामिल हो गई, जिसके बारे में मुझे बहुत कम जानकारी है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement