scorecardresearch
 

'क्‍या अब भी मैं अपराधी...' बैंकों ने देनदारी से डबल वसूला, बोले विजय माल्‍या

विजय माल्‍या ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा, ''लोन वसूली ट्रिब्‍यूनल ने माल्‍या की कंपनी KFA का लोन 6,203 करोड़ रुपये तय किया है, जिसमें 1200 करोड़ रुपये का ब्‍याज शामिल है. वित्त मंत्री ने संसद में ऐलान की कि ED के माध्‍यम से बैंकों ने 6,203 करोड़ रुपये के लोन की तुलना में 14,131.6 करोड़ रुपये वसूल किए हैं."

Advertisement
X
विजय माल्या  (फाइल फोटो)
विजय माल्या (फाइल फोटो)

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने सरकार द्वारा उनकी संपत्तियों से 14,131.6 करोड़ रुपये की वसूली पर सवाल उठाया है. विजय माल्‍या का कहना है कि उनके कर्ज से दोगुना पैसा सरकार ने वसूला है. माल्‍या ने कानूनी औचित्‍य की मांग की है.  किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े फाइनेंशियल छेड़छाड के आरोपों के बीच 2016 में भारत से भागे माल्या ने एक्स पर पोस्ट करके दावा किया कि वह राहत के हकदार हैं. 

Advertisement

विजय माल्‍या ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा, ''लोन वसूली ट्रिब्‍यूनल ने माल्‍या की कंपनी KFA का लोन 6,203 करोड़ रुपये तय किया है, जिसमें 1200 करोड़ रुपये का ब्‍याज शामिल है. वित्त मंत्री ने संसद में ऐलान की कि ED के माध्‍यम से बैंकों ने 6,203 करोड़ रुपये के लोन की तुलना में 14,131.6 करोड़ रुपये वसूल किए हैं. जब तक ईडी और बैंक कानूनी रूप से यह साबित नहीं कर देते कि उन्होंने दोगुने से अधिक ऋण कैसे लिया है, तब तक मैं राहत पाने का हकदार हूं, जिसके लिए मैं प्रयास करूंगा."

यूके से प्रत्‍यापर्ण के प्रयास में है सरकार 
प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्र‍िंग एक्‍ट (PMLA) के तहत उनकी प्रॉपर्टी जब्‍त कर ली गई और पब्लिक सेक्‍टर के बैंकों को बकाया राशि वसूलने के लिए उनका परिसमापन कर दिया गया. भारत सरकार उन्‍हें भारत में मुकदमे का सामना करने के लिए यूनाइटेड किंगडम (UK) से प्रत्‍यर्पित करने के अपने प्रयास जारी रखे हुए है. 

Advertisement

माल्‍या को लेकर सीतारमण ने क्‍या कहा था? 
माल्या का यह पोस्‍ट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा को सूचित किए जाने के बाद आई है कि पब्लिक सेक्‍टर के बैंकों ने उनकी संपत्तियों की बिक्री से 14,131.6 करोड़ रुपये की वसूली की है. यह वसूली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आर्थिक अपराधों से जुड़े गलत तरीके से इस्तेमाल किए गए पैसे को वापस पाने के लिए चलाए जा रहे बड़े अभियान का हिस्सा है. सीतारमण ने कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वसूली का की जानकारी दी. 

  • विजय माल्या: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को ₹14,131.6 करोड़ लौटाए गए. 
  • नीरव मोदी: ₹1,052.58 करोड़ मूल्य की संपत्तियां बहाल की गईं. 
  • मेहुल चोकसी: नीलामी के लिए 2,565.90 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई. 
  • नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल): निवेशकों को ₹17.47 करोड़ लौटाए गए. 

सीतारमण ने कहा कि इन मामलों में कुल 22,280 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि हम उनके पीछे पड़ गए हैं. ईडी ने यह पैसा इकट्ठा करके बैंकों को वापस कर दिया है. 

वित्तीय अनियमितताओं के आरोप सामने आने के बाद माल्या भारत से भाग गए, खास तौर पर उनकी बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के लिए लोन के मामले में. उनके भागने की वजह से उन्हें वित्तीय अपराध के मामलों में भारत के सबसे हाई-प्रोफाइल भगोड़ों में से एक माना जाने लगा. सीतारमण ने ब्लैक मनी एक्ट, 2015 के प्रभाव पर भी प्रकाश डाला, जिसने विदेशी संपत्तियों के स्वैच्छिक खुलासे को बढ़ावा दिया है, जो 2021-22 में 60,467 से बढ़कर 2024-25 में 200,000 हो गया है. उन्होंने खुलासा किया कि अधिनियम के तहत ₹17,520 करोड़ से अधिक की मांग की गई है, और 163 अभियोग चलाए गए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement