रेमंड ग्रुप (Raymond Group) के चीफ गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया के बीच तलाक पर जारी बबाल में अब विजयपत सिंघानिया (Vijaypat Singhania) की भी एंट्री हो गई है और उन्होंने बेटे गौतम सिंघानिया पर जमकर निशाना साधा है. रेमंड (Raymond) को एक छोटी सी कंपनी से ग्लोबल ब्रांड में बदलने वाले विजयपत सिंघानिया ने कहा है,'मुझे सड़क पर देखकर गौतम को खुशी मिलती है.'
बेटे को सबकुछ देकर की थी बड़ी गलती
आजतक के सहयोगी बिजनेस चैनल बिजनेस टुडे की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, रेमंड के CMD के Vijaypat Singhania ने कहा है कि गौतम सिंघानिया मुझे सड़क पर देखकर खुश होंगे. साल 2015 में उन्होंने बेटे गौतम को रेमंड की बागडोर सौंपी थी, इस फैसले को लेकर भी विजयपत सिंघानिया ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को सब कुछ देकर एक मूर्खतापूर्ण गलती की थी. उन्होंने ये बातें गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के तलाक के मुद्दे पर कीं.
माता-पिताओं को दी ये बड़ी सलाह
विजयपत सिंघानिया (Vijaypat Singhania) ने आगे कहा कि उन्होंने अपने बेटे को सब कुछ देकर एक बड़ी गलती की. उन माता-पिता को पहले बहुत सावधानी से सोचना चाहिए, जो अपने बच्चों को सब कुछ दे देते हैं. फिलहाल पत्नी नवाज मोदी के साथ विवाद को लेकर सुर्खियों में आए गौतम सिंघानिया साल 2017 में साउथ मुंबई स्थित रेमंड हाउस या JK House से पिता विजयपत सिंघानिया को बाहर निकालने के आरोपों को लेकर चर्चा में रहे थे. अब बीते दिनों इस घर में आयोजित हुई दिवाली पार्टी के दौरान नवाज को एंट्री नहीं मिलने के बाद से तलाक को लेकर बबाल कटा हुआ है. पिछले 13 नवंबर को ही गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया पर अपने 32 साल के रिश्ते को खत्म करने का ऐलान किया था.
'...नहीं तो मैं सड़क पर होता'
बीटी के एडिटर सौरव मजूमदार के साथ इंटरव्यू में विजयपत सिंघानिया ने अपने साथ हुए घटनाक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि बेटे द्वारा निकाले जाने के बाद मेरा कोई बिजनेस नहीं है, गौतम कंपनी के कुछ हिस्से देने पर सहमत हुए थे, लेकिन बाद में वह इससे भी पीछे हट गए. मैंने उसे सब कुछ दे दिया, लेकिन गलती से मेरे पास कुछ पैसे बच गए थे, जिन पर मैं जीवन यापन कर रहा था. मैं आज बच गया हूं, नहीं तो मैं सड़क पर होता. उन्होंने गौतम-नवाज मुद्दे को लेकर कहा कि मुझे इस पर यकीन है कि अगर अपने पिता को बाहर निकाल सकता है, तो वह अपनी पत्नी को भी इसी तरह बाहर फेंक सकता है, मुझे नहीं पता कि वह क्या है.
संपत्ति में 75% हिस्से पर क्या बोले विजयपत सिंघानिया?
कथित तौर पर करीब 11000 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने उनसे तलाक के एवज में अपने और अपनी दो बेटियों निहारिका व निसा के लिए संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा मांगा था. इसके अगले ही दिन उन्होंने गौतम सिंघानिया पर उनके और बेटी के साथ मारपीट का आरोप भी लगाया.
नवाज मोदी द्वारा तलाक के एवज में गौतम सिंघानिया से संपत्ति में 75% हिस्सा मांगे जाने के बारे में विजयपत सिंघानिया ने कहा कि हिंदू विवाह अधिनियम के तहत, अलगाव के मामले में पति की 50% हिस्सेदारी स्वचालित रूप से पत्नी के पास चली जाती है, ऐसे में नवाज को इसके लिए लड़ने की जरूरत नहीं होगी, एक साधारण सा वकील भी उसे ये दिला सकता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि गौतम कभी हार नहीं मानने वाला है, क्योंकि उसका आदर्श वाक्य है 'हर किसी को खरीदो और सब कुछ खरीदो'. उसने मेरे साथ यही किया है.