पिछले हफ्ते के दौरान टाटा ग्रुप की विस्तारा (Tata Group Airlines Vistara) की कई फ्लाइट कैंसिल हो गई. वहीं कई फ्लाइट ने देरी के साथ उड़ान भरी. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) ने टाटा की एयरलाइन Vistara से जवाब मांगा है. इसमें मंत्रालय ने एयलाइन से पूछा है कि आखिर क्यों फ्लाइट लेट और कैंसिल की गईं.
ANI न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि पिछले सप्ताह के दौरान 100 से ज्यादा उड़ाने कैंसिल और लेट हुई थीं. वहीं कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आज विस्तारा एयरलाइंस की करीब 70 फ्लाइट कैंसिल हो सकती हैं. ऐसे में यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
कहां-कहां की फ्लाइट्स हुई कैंसिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी की नई दिल्ली की पांच फ्लाइट्स, बंगलूरू की तीन, कोलकाता की दो उड़ानें रद्द हुई हैं. यह उड़ाने पायलट्स की कमी और संचालन संबंधी समस्याओं के कारण रद्द हो रही हैं. वहीं विस्तारा एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा है कि 'कई वजहों से, खासकर क्रू की कमी के कारण फ्लाइट्स कैंसिल की है और संचालन में देरी हुई है.
क्रू की कमी से बिगड़े हैं हालात
गौरतलब है कि Vistara Airlines बीते कुछ समय के दौरान चुनौतियों का सामना कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरलाइन के स्पोक्सपर्सन का कहना है इसकी वजह पर गौर करें तो एयरलाइन के A320 फ्लीट के फर्स्ट ऑफिसर्स नए कॉन्ट्रैक्ट के तहत अपने वेतन में कटौती का विरोध कर रहे हैं. इस वजह से पर्याप्त मात्रा में क्रू की उपबल्धता ना होने के कारण पिछले कुछ दिनों में एयरलाइन द्वारा फ्लाइट कैंसिल किए जाने और इनमें देरी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है.
एयरलाइंस प्रवक्ता ने दिया स्पष्टीकरण
कई दिनों से फ्लाइट्स रद्द होने और इनमें देरी की बात को टाटा ग्रुप (Tata Group) की फुल सर्विस कैरिअर विस्तारा (Vistara) ने स्वीकार किया है और अस्थायी रूप से फ्लाइट की संख्या में कटौती का फैसला किया है. एयरलाइंस प्रवक्ता की मानें तो कुछ दिनों से ऑपरेशनल कारणों और क्रू की अनुपलब्धता के चलते फ्लाइट्स रद्द या देरी से चलने की दिक्कतें पेश आ रही हैं. ऐसे में अस्थायी तौर पर हम फ्लाइट्स की संख्या घटाएंगे, ताकि हमारे नेटवर्क पर पर्याप्त कनेक्टिविटी बनी रहे.
ये भी हो सकती है वजह
बता दें कि विस्तारा एयरलाइंस, टाटा ग्रुप की कंपनी है और इसका टाटा ग्रुप की ही अन्य एयरलाइंस एयर इंडिया के साथ विलय होने वाला है. ऐसे में माना जा रहा है कि विस्तारा एयरलाइंस की इतनी संख्या में उड़ानें रद्द होने की एक बड़ी वजह यह भी हो सकती है.