टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयरलाइन कंपनी विस्तारा का एअर इंडिया में मर्जर हो गया है. इससे पहले सोमवार 11 नवंबर 2024 को Vistara ने अपनी आखिरी उड़ान भरी और बाय-बाय कह दिया. इस बीच एयरपोर्ट कर्मचारियों ने एक जुट होकर रन-वे पर अलग अंदाज में एयरलाइंस को अलविदा कहा. विस्तारा ने अपनी आखिरी उड़ान (Vistara Last Flight) अहमदाबाद से दिल्ली (Ahmedabad-Delhi) के लिए भरी थी.
एक दशक की सेवाओं के बाद अलविदा
करीब एक दशक पुरानी विस्तारा एयरलाइन के विमान अब आसमान में उड़ते नजर नहीं आएंगे. Vistara ने अपनी आखिरी उड़ान भरने के बाद अलविदा कह दिया है. एयर इंडिया (Air India) के साथ इसका मर्जर हो गया है. एयरलाइन कंपनी ने सोमवार देर रात एक इंडिपेंडेंट एयरलाइन कंपनी के रूप में अपनी आखिरी डोमेस्टिक उड़ान अहमदाबाद से दिल्ली के लिए भरी. अहमदाबाद एयरपोर्ट के रन-वे पर विस्तारा की आखिरी Ahmedabad-Delhi Flight को एयरपोर्ट कर्मचारियों ने हाथ हिलाते हुए TA-TA कहा.
सोशल मीडिया के जरिए किया ये पोस्ट
इससे पहले सोमवार को विस्तारा के क्रू मेंबर ने प्लेन में अनाउंसमेंट के दौरान कल हो ना हो गाना बजाया. साथ ही विस्तारा एयरलाइंस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) पर एक भावुक पोस्ट भी किया गया. इसमें कंपनी ने लिखा, 'इस अविस्मरणीय यात्रा का हिस्सा बनने और हमें प्यार देने के लिए आपका धन्यवाद. हम इन यादों को हमेशा संजोकर रखेंगे. अब हर नई जानकारी के लिए एयर इंडिया को फॉलो करें.'
Thank you for being part of this unforgettable journey and showering us with your #VistaraLove. We will forever cherish these memories.
Please follow @airindia for all the latest updates. pic.twitter.com/Dz1xjDNNIJ— Vistara (@airvistara) November 11, 2024
2022 में किया गया था मर्जर का ऐलान
Air India-Vistara मर्जर का ऐलान 29 नवंबर, 2022 को किया गया था और इसकी डेडलाइन 12 नवंबर तय की गई थी, जो कि कल है. खास बात ये है कि दोनों एयरलाइंस के मर्जर के बाद सिंगापुर एयरलाइंस, एयर इंडिया में 3195 करोड़ रुपये का अतिरिक्त इन्वेस्टमेंट करेगी, जिसके चलते उसकी एयर इंडिया में 25.1 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी. बता दें कि Vistara Airlines की शुरुआत टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा मिलकर 2015 में की गई थी और इसमें जिसमें Singapore Airlines की 49%, जबकि टाटा ग्रुप की 51% हिस्सेदारी थी.
नए कोड के साथ उड़ान भरेंगे विमान
Vistara आज अपनी आखिरी फ्लाइट ऑपरेट करेगी और एयर इंडिया में विलय के बाद एयरलाइन अब '2' से शुरू होने वाले फ्लाइट कोड के साथ काम करती नजर आएगी, उदाहरण के तौर पर समझें तो यूके 955 फ्लाइट के लिए अब AI 2955 कोड का इस्तेमाल किया जाएगा. इस चेंज के बाद संचालन सुचारू रूप से चलता रहे और यात्रियों को कोई असुविधा न हो. इसके लिए एयरपोर्ट्स (Airports) पर हेल्प डेस्क कियोस्क स्थापित होंगे.